शानदार करियर के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स

0

स्टूडेंट के लिए उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और अहम् टर्निंग पॉइंट होता है जब वह 12 बोर्ड की एग्जामिनेशन को क्लियर कर लेते है. जब हम 12वीं पास कर लेते है तो हमारे मन में अपने भविष्य ओ लेकर कई सवाल आते है. 12th के बाद आखिर कौन सी फिल्ड चुनना है इसे लेकर कई तरह के सवालों का भण्डार हमारे मन में आता है.

वैसे तो 12 पास करने के बाद हमारे सामने कई ऑप्शन होते है लेकिन कौन सी फिल्ड हमारे लिए बेस्ट है इसका सिलेक्शन कर पाना हमारे लिए काफी मुश्किल भरा होता है. मन में एक सवाल बार-बार आता है की आखिर हमारे लिए कौन सा कोर्स बेस्ट होगा?

हर कोई हमें तरह-तरह के सुझाव देते है. लेकिन मन में एक डर बना रहता है की कही जल्द बाजी में हम कोई ऐसा कोर्स न चुन ले जो हमारे भविष्य के लिए खतरनाक हो. हमें अपने सुन्दर भविष्य के लिए सही कोर्स का चयन करना काफी अहम होता है.

12th ke baad kare ye course

आर्ट्स स्टूडेंट :

12th के बाद हमें हर कोई एडवाइस देने लग जाता है लेकिन इस मामले में सुनना सब की चाहिए और करना सिर्फ अपने मन की चाहिए. हमें वही कोर्स चुनना चाहिए जिसमे हमारा इंटरेस्ट हो. जैसे आपको कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो आप BCA, MCA जैसे कोर्स कर सकते है.

12वीं Science के क्या करे?

Physics, Chemistry, Math (PCM)

Physics, Chemistry, Biology (PCB)

General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology

जो स्टूडेंट General Group वाले है वह Medical field के अलावा Engineering Field में भी जा सकते है.

PCM ग्रुप के स्टूडेंट

Bachelor of Engineering 4 साल की होती है, जिसमे कई फील्ड होती है जैसे:-

इलेक्ट्रिकल,केमिकल,सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल

प्रिण्टीन, प्लास्टिक &पॉलीमर, टेलीकम्यूनिकेशन, टेक्सटाइल

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT): सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, मल्टीमीडिया डिज़ाइनर , डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
हार्डवेयर & नेटवर्किंग: कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग

B.Tech: Bachelor of Technology (4 Years):

स्टूडेंट बी.टेक में एडमिशन लेने का सोच रहे है तो उन्हें 12 में Physic, Math कंपल्सरी होता है और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से ऑप्शनल सब्जेक्ट कर सकते है. इसके अलावा स्टूडेंट को JEE Entrance देना भी आवश्यक होता है.

B.sc: Bachelor of Science

B.sc 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है.12वीं में Biology करने के बाद के बाद जिन स्टूडेंट ने PCB Group से पढ़ाई की हुई है उनके पास कई ऑप्शन मोजूद होते है.

आपकी जानकारी के बता दे की पीसीबी ग्रुप में वह स्टूडेंट होते है जिन्हे आगे चलकर मेडिकल फील्ड में जाना होता है.

हालांकि स्डूडेंट की अग्नि परीक्षा तो अब शुरू होती है क्यों की यदि उन्हें Medical: MBBS फिल्ड में एडमिशन लेना है तो 12th में 85%-95% माक्स लाना जरुरी होता है. साथ ही अलग-अलग entrance exam भी क्लियर करना पड़ती है. देखा जाए तो इनके अलावा मेडिकल फील्ड में और भी कई सारे आप्शन स्टूडेंट के पास होते है.

BHMS -Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery
BAMS -Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery

B.Pharmacy,
B.Sc. नर्सिंग
D.Pharmacy,
2.B.sc: Bachelor of Science (3साल)
BDS (Dentist) Bachelor of Dental Surgery
3.BCS: Bachelor of Computer Science (3साल)

12th आर्ट्स के बाद क्या करे:

B.A (Bachelor of Arts) का कोर्स स्टूडेंट को सभी यूनिवर्सिटी में मिल जायेगा. इस कोर्स को करने के बाद हम मास्टर डिग्री याने (M.A) भी कर सकते है. यह कोर्स वह स्टूडेंट ले सकते है जिन्हें जिन्हें हिस्ट्री के साथ साहित्य में अधिक दिलचस्पी होती है.

BCA: Bachelor of Computer Application

जिन स्टूडेंट को कंप्यूटर में रूचि है वह BCA से ग्रेजुएशन कर सकते है.

BBA :- Bachelor of Business Administration

जिन्हें अपना करियर बिजनेस में बनान है वह स्टूडेंट BBA का कोर्स कर सकते है. साथ ही वह MCA का कोर्स भी कर सकते है.

Hotel Management : होटल मेनेजमेंट का कोर्स भी भी बहुत से स्टूडेंट करते है. यह कोर्स 3 साल का होता है.

Mass Communication: कई व्यक्तियों को मीडिया फिल्ड में काम करना बहुत ही अच्छा लगता है. जहा वह रिपोर्टिंग में अपनी रूचि दिखाते है. जिसके लिए स्टूडेंट के लिए mass communication एक बेहतर विकल्प है.

12th कॉमर्स के बाद क्या करे ?

जिन स्टूडेंट को मैथ में दिलचस्पी होती है वह कॉमर्स फिल्ड को चुनते है. कॉमर्स फिल्ड में स्टूडेंट के पास कई सारे ऑप्शन होते है.

B.Com :- (Bachelor of Commerce)

स्टूडेंट यदि कॉमर्स में अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट करना चाहते है तो उनके लिए बी.कॉम एक बेहतर आप्शन है. भविष्य में हम मास्टर डिग्री एम्.कॉम का कोर्स भी कर सकते है.

CA :- (Chartered Accountant)

कॉमर्स फिल्ड के सभी स्टूडेंट का सपना होता है CA बनने का. CA टेक्स एडवाइस देने के अलावा कंपनी की ऑडिट का कम भी करता है. अज के समय में CA की अधिक डिमांड है.

Banking :

कॉमर्स फिल्ड के स्टूडेंट बैंकिंग की तैयारी भी कर सकते है. पढाई के साथ-साथ वह बैंकिंग की exam देकर बैंक में भी काम कर सकते है.

12th के बाद सरकारी नोकरी की तैयारिया

हर किसी का सपना होता है की वह एक सरकारी कर्मचारी बने. हलाकि एसा हो नहीं पता है यह सपना बहुत व्यक्तियों का अधुरा रह जाता है. यदि आपको सरकारी नोकरी चाहिए तो 12th पास करने के बाद आप किसी भी सरकारी नोकरी की तैयारी कर एग्जाम दे सकते है .

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.