गांव में पानी की किल्लत को दूर करने के लिये, इस 70 साल के बूढ़े ने अकेले ही खोद डाला कुंआ

0

किसी ने ‘बहुत खूब कहा है कि परों से क्या होता है हौसले से उड़ान होती है.’जाहिर है कि जिन के हौसलों में दम होता है उनके लिये उम्र या समाज की बेड़ियां मायने नहीं रखती. वे उनको रौंदते हुए न सिर्फ अपने सपनों को पूरा करते हैं, बल्कि समाज को यह संदेश भी दे जाते हैं कि हौसला और हुनर उम्र के मुहताज नहीं होते. इस देश में कई मिसालें हैं जब लोगों की उम्र जान कर उन्हें कमजोर आंकने की गलती की गई. उन्होंने अपने साहस, लगन और बहादुरी से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो आप शिखर पर पहुंच सकते हैं. आइए मिलते हैं ऐसे ही एक 70 साल के बुजु्र्ग से, जो प्रेरणा हैं हम सब के लिए.

जिस तरह दशरथ मांझी ने अकेले दम पर पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी वैसे ही मप्र के छतरपुर जिले में हडुआ गांव के रहने वाले सीताराम राजपूत भी कोई कम नहीं हैं. सीताराम के गांव में पानी की समस्या थी तो उन्होने अकेले दम पर ही कुंआ खोदकर पानी निकाल दिया. वे अब अपने गांव के हीरो बन गये हैं.

सीताराम के अनुसार वे जब 9 साल के थे तभी पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद उनकी मां उन्हेंा और छोटे भाई को उत्तरप्रदेश से हडुआ ले कर आ गई गई थीं. बड़े होने के कारण युवा होते ही परिवार की जिम्मेदारी उनपर आ गयी. इसी के चलते उन्हों ने शादी तक नहीं की. फिलहाल वे अपने छोटे भाई के साथ रहते हैं, जो इस समय 60 साल के हैं और दो बच्चे के पिता हैं. उनके गांव में पानी की खासी किल्लत रहती थी. गर्मी में करीब 2.5महीने तक लोग बूंद बूंद के लिये तरस जाते थे. इसके चलते कई बार सरकार से भी मदद मांगी गई लेकिन कोई हल नहीं निकला.

गांव के लोगों की तकलीफ सीताराम से देखी नहीं जाती थी. लिहाजा उन्होंिने तय किया कि एक कुंआ खोदा जाए.लेकिन इस फैसले को लेकर पूरे गांव ने उनका साथ नहीं दिया, परिवार वाले भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आये. तब उन्होंनने अकेले दम पर ही अपने सपने को पूरा करने का ठान लिया और इसके बाद उन्होंलने ढाई साल में 33 फीट कुंआ खोद कर पानी निकाल दिया. अब पूरा गांव खुश है, उनके इरादे को शुरू में किसी ने भी सही नहीं माना था.

तो दोस्तों, ऐसे बुजुर्ग न सिर्फ युवाओं को काम करने की प्रेरणा दे रहे हैं बल्कि बुजुर्ग के लिए भी एक मिसाल बन चुके हैं. दशरथ मांझी ने जिस प्रकार लोगों की मदद लिये बिना पहाड़ तोड़ना शुरू कर दिया था. उसी तरह सीताराम राजपूत ने भी बिना किसी की मदद से लगभग ढाई साल में कुंआ खोदकर पानी निकाल दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.