Jack Ma Biography : कभी कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता, अलीबाबा से बनाया नाम

Jack Ma Biography, Wikipedia, career, alibaba, net worth and more

0

Alibaba Founder Jack Ma Biography in Hindi – 

हारने वाले हमेशा असफलता के डर के बारे में सोचते हैं लेकिन जीतने वाले हमेशा सफलता के पुरुस्कार के बारे में सोचते हैं. दोस्तों आज हम आपको अलीबाबा डॉट कॉम (Alibaba.com) के फाउंडर और इस समय चीन के सबसे धनी व्यक्ति जैक मां की सफलता की कहानी (Success Story of Jack Ma) बताने जा रहा हूं.

जैक मा विश्व के सबसे सफल एंटरप्रेन्योर में से एक है उन की कुल संपत्ति 3520 करोड़ डॉलर (Jack Ma Net Worth) आंकी गई है. जैक ने ये सफलता इतनी आसानी से नहीं पाई है उन के संघर्षों को अगर आप जानेंगे तो आप भी आश्चर्य करेंगे कि इतनी असफलताओं के बाद भी कोई आदमी कैसे आगे बढ़ते रहने की सोच सकता है.

जैक माँ का जन्म और शुरुवाती जीवन (Jack Ma Biography) :

जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 को (Jack Ma date of birth) चाइना के एक छोटे से गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था. जब वह 13 साल के थे तभी उन्होंने इंग्लिश सीखना शुरु कर दिया था. ऐसा चीन में बहुत ही कम लोग करते थे क्योंकि उस समय चीन की प्रमुख भाषा चीनी थी और अंग्रेजी सीखना अनिवार्य नहीं था.

घर के गैराज से दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी Amazon बनाने तक का सफर

जैक मा ने इंग्लिश कैसे सीखी ? Jack Ma learn english :

इंग्लिश सीखने के लिए उन्होंने किसी शिक्षक का सहारा नहीं लिया था बल्कि वह टूरिस्ट गाइड बन गए थे. टूरिस्ट को घुमाने के दौरान उनसे इंग्लिश में बातें करने की कोशिश किया करते थे और उन्होंने यह काम करीब 9 साल तक किया. इस वजह से उन्हें इंग्लिश का अच्छा ज्ञान हो गया .

जैक का वास्तविक नाम क्या है ? Real name of Jack Ma ?

दोस्तों ! जैक मा का वास्तविक नाम मा यून (Jack Ma real name Ma Yun) है. विदेशियों को गाइड करते-करते एक विदेशी व्यक्ति से जैक मा की गहरी मित्रता हो गई जो उन्हें पत्र लिखा करता था और उसी विदेशी मित्र ने उन्हें जैक नाम दिया. क्योंकि चीनी में उनका नाम बोलना और लिखना बहुत ही कठिन था तब से उनको जैक के नाम से ही जाना जाता है.

जैक की पढाई (Jack Ma Education) :

जैक का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. इसी वजह से वह 4 th  क्लास में 2 बार और 8 th क्लास में 3 बार फेल हो गए. कैसे भी करके उन्होंने ने यह सभी एग्जाम पास की तो ग्रेजुएशन के एंट्रेंस एग्जाम में उन्हें 5 बार असफलता मिली उसके बाद जैक ने एक बहुत ही खराब माने जाने वाला कॉलेज से 1988 में अंग्रेजी में अपना ग्रेजुएशन पास किया.

भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला है फाल्गुनी नायर, पढ़िए नायका की सफलता की कहानी

जैक मा का करियर (Jack Ma Career) :

जैक मा के अपने करियर की शुरुआत भी बहुत ही असफलताओं से भरी हुई थी. उन्होंने 30 अलग-अलग जगह पर नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. इसी बीच वह एक बार KFC में भी नौकरी के लिए गए उस समय KFC चीन में पहली बार आया था.

इस नौकरी के लिए 24 लोगों ने आवेदन किया था जिनमें से 23 लोगों का सिलेक्शन हो गया लेकिन सिर्फ एक जैक का सिलेक्शन नहीं हुआ. शुरू से ही जैक मा की इंग्लिश अच्छी होने के कारण उन्हें बाद में एक कॉलेज में लेक्चरर की पोस्ट पर रख लिया गया, उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक ट्रांसलेटर का काम भी किया.

जैक को कम्पनी शुरू करने का आईडिया कैसे आया ?

1995 की शुरुआत में वह अपने दोस्त से मिलने अमेरिका गए, जहां उन्होंने पहली बार इंटरनेट देखा. जैक मा ने इससे पहले कभी भी इंटरनेट नहीं चलाया था. जैक ने जब पहली बार इंटरनेट चलाया तो उन्होंने बियर शब्द खोजा उन्होंने बियर से संबंधित बहुत सी जानकारियां अलग-अलग देशों से प्राप्त हुई, लेकिन वह यह देखकर चौंक गए कि उस सर्च में चीन का नाम कहीं भी नहीं था.

फिर उन्होंने चीन के बारे में सामान्य जानकारियां ढूंढने की कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने पाया कि चीन की कोई सामान्य जानकारी भी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं थी. तब जैक को इंटरनेट में एक अच्छी संभावना दिखाई दे रही थी. जिसके बाद जैक ने इंटरनेट से ही जुड़े हुए किसी काम को करने की इच्छा दिल में जागृत की.

जैक की पहली कम्पनी :

उन्होंने थोड़ा और रिसर्च किया और अपने देश के छोटे-बड़े व्यवसाय को इंटरनेट से जोड़ने के लिए अपने फ्रेंड के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम ‘चाइना येलो पेज‘ था. कांसेप्ट अच्छा होने के बावजूद भी उन्हें चीन में इसके लिए फंडिंग नहीं मिली जिसके कारण उन्हें इसे भी बंद करना पड़ा.

जैक मा को अलीबाबा का आईडिया कैसे आया ? How alibaba started ?

इतनी असफलताओं के बाद तो शायद ही कोई और होगा जो आगे कुछ और नया करने की सोच सके. लेकिन जैक ने अपनी पुरानी कमियों को ध्यान में रखते हुए अपनी वाइफ और 20 लोगों के साथ मिलकर उसी कांसेप्ट पर फिर से एक नई वेबसाइट बनाई जिसका नाम ‘अलीबाबा डॉट कॉम’ था.

इसमें कंपनी में भी उन्हें शुरुआत में थोड़ी सी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर सॉफ्टबैंक के एक बड़े निवेश के साथ इस कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी e-bay को अगले 4 साल के अंदर चाइना से बाहर कर दिया.

जैक मा दुनिया के रिचेस्ट पर्सन में गिने जाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 3520 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई है. अली बाबा की नेटवर्क Facebook से भी कहीं ज्यादा है और जितनी कमाई अमेज़न और e – bay मिल कर करती है उससे ज्यादा जैक की कंपनी अलीबाबा अकेले कर लेती है.

आपको जैक मा की बायोग्राफी (Jack Ma Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.