15 साल की उम्र में गोल्ड जीतने वाले अनीश भानवाला कभी उधार की बंदूक लेकर करते थे प्रैक्‍टिस

0

कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के अनीश भानवाला ने सबसे कम उम्र गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास बना दिया अनीश ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना दिया है भारत के सबसे युवा निशानेबाज अनीश फाइनल में 30 अंक प्राप्त किए इतना ही नही इन्होने ऑस्ट्रेलिया के डेविड चापमा भी रिकॉर्ड तोडा है.

अनीश का जन्म 2 सितंबर, 2002 को हरियाणा के सोनिपत में हुआ इन्होने गोल्ड मेडल जीतने से पहले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं अनीश के अलावा परिवार से कोई भी इस क्षेत्र में नही है.

अनीश बचपन से कर रहे शूटिंग-:

anish bhanwala win the gold medal in commonwealth game

जब अनीश 7 साल के थे तब से शूटिंग कर रहे है उन्हें बचपन से ही शूटिंग में बहुत रूचि थी और इसी रूचि को देखकर उनके पिता उनके लिए उधार में बंदूक लेकर आए थे जिसे वह प्रेक्टिस किया करते थे.

परिवार का भरपूर सपोर्ट मिला-:

anish bhanwala win the gold medal in commonwealth game

परिवार का अनीश को भरपूर सपोर्ट मिलता था इनके परिवार का कल जगत से कोई नाता नही था इनका परिवार यह भली भाती जानता था की सोनीपत में अनीश को शूटिंग की सुविधा अधिक नही मिल पाएगी इस वजह से इनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया.

10 बोर्ड एग्जाम किया परेशान-:

anish bhanwala win the gold medal in commonwealth game

अनीश को कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योकि उन्हें 10 बोर्ड की एग्जाम देनी थी जिसकी वजह उन पर पढाई का प्रेशर आ गया था कंकरी के अनुसार अनीश गोल्ड कोस्ट में अपनी मैथ्स की किताबें भी साथ ले गए हैं ताकि वह एग्जाम की तैयारी कर सके

निशानेबाजी नही अनीश का पहला प्यार-:

anish bhanwala win the gold medal in commonwealth game
अनीश के अनुसार उन्हें पदक जीतने की पूरी उम्मीद थी क्योकि अन्य टूर्नामेंटों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था कसांडी गांव में जन्में अनीश का पहला प्यार निशानेबाजी नहीं है उन्होंने सन 2013 में पैंटाथलन विश्व चैंपियनशिप और 2015 में एशियाई पैंटाथलन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था आपको बता दे पैंटाथलन में निशानेबाजी, तैराकी, तलवारबाजी, घुड़सवारी और क्रॉस कंट्री दौड़ शामिल होती है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.