अनुराधा पौडवाल ने अपने गीतों से श्रोताओं के दिलो में बनाई ख़ास पहचान

0

अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड़ की लोकप्रिय पार्श्वगायिका गायक है जिन्होंने अपने भक्तिपूर्वक गीतों से अपने सभी दशर्को और श्रोताओं के दिलो में कुछ अलग ही पहचान बनाई और हमेशा अलग ही रहेगी अनुराधा का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को हुआ था जिन्हें बचपन से ही गाने और म्यूजिक का बहुत ही शौक रहा है। शौक तक तो ठीक था लेकिन उसके लिए मेन एजुकेशन का होना बहुत ही जरुरी था और जहाँ-जहाँ पर अनुराधा को गाने के मौके मिलते थे वहां पर वह स्टेज प्रोग्राम्स जरुर करती थी।

पहला मौका कहाँ से मिला

अनुराधा पौडवाल ने 1972 में फिल्म अभिमान से अपना करियर शुरू किया है अभिमान फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की प्रमुख भूमिका निभा रहे थे। जिसमे उन्हें संगीतकार सचिन देव बर्मन के डिरेक्टिंग में एक संस्कृत के श्लोक गाने का मौका मिला जिससे अमिताभ बच्चन बेहद प्रभावित हुए।

अनुराधा से जुड़ीं कुछ बाते

• 1976 में कालीचरण फिल्म में अनुराधा ने गाना गया परन्तु उनकी सोलो गाने की शुरुआत तो फिल्म आप बीती से हुई ।जिसका संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया जिनके साथ में अनुराधा ने कई लोकप्रिय गाने दिए।

• टी-सीरिज कंपनी के उस टाइम में सभी भक्ति गानों और ऑडियो कैसेट्स में केवल अनुराधा की ही आवाज होती थी। और इस का फायदा उनके कंपीटीटर्स को हुआ।

• फिल्मो में अपना करियर बनाने के बाद में अनुराधा ने केवल टी-सीरिज कंपनी के लिए ही गाने का निर्णय कर लिया था।

अनुराधा की निजी लाइफ

अनुराधा ने म्यूजिक कंपोजर अरुण पौडवाल से शादी की थी अनुराधा की निजी लाइफ में कई तरह की परेशानियां और संघर्ष के उतार-चढ़ाव आए। लेकिन उनके पति की अचानक म्रत्यु हो गई जिसके बाद में अनुराधा की लाइफ में कई तरह की मुसीबते आई जिसके दौरान अनुराधा ने आत्मविश्वास रखते हुए टी-सीरिज के साथ मिलकर बैक-टू बैक हिट गाने देती चली गई।

अनुराधा के हिट गाने

अनुराधा ने अपनी गायकी के चलते धीरे-धीरे अपने सभी दशको का मन मोह लिया। और उन्होंने उन्हें कई हिट गाने दिए जैसे मैया यशोदा,जिस दिन तेरी बात,मेरा हीरो, हम तेरे बिन,चाहा है तुझको,एक मुलाकात जरुरी है सनम,धक-धक करने लगा आदि कई हिट गाने दिए यही नहीं बल्कि कई भक्ति गीत भी दिए है।

अनुराधा को कई अवॉर्ड मिले

अपने गानों पर सब के दिलों पर राज करने वाली अनुराधा को कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है जी हाँ अपनी सुंदर और सुरीली आवाज से अनुराधा को कई बार बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। यही नही बल्कि भारत सरकार की तरफ से 2017 में पद्म श्री अवॉर्ड भी नवाजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.