महज़ 13 साल की उम्र में ये लड़की पढ़ाती है ब्रिटिश इंग्लिश

0

आप सभी लोगो ने वह कहावत तो जरुर ही सुनी होगी की छोटा बम और बड़ा धमाका जिसे साबित कर दिखाया है एक 13 साल की लड़की ने जी हाँ जिस उम्र में बच्चे अपना ध्यान खेलने-कूदने में लागते है उस उम्र में इस लड़की ने 12वी पास कर ली और इतनी फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है की अच्छे-अच्छों की छुट्टी कर देती है और वहां फर्राटेदार इंग्लिश के साथ-साथ अन्य 8 भाषाएँ भी बोल लेती है जो भाषा बड़े-बड़े अपने 33 की उम्र में नहीं बोल पाते है वह भाषा यह 13 साल की बच्ची बोलती है तो आइये जानते इस अनोखी बच्ची के बारे में।

कौन और कहाँ से ये बच्ची :-

हरियाणा के पानीपत जिले के एक क़स्बा समालखा में रहने वाली यह बच्ची आशादीप पब्लिक स्कूल में पढने वाली बच्ची है जिसका नाम जाह्नवी पवार है 13 साल की उम्र में 12वी क्लास में पढ़ती है।

एक कक्षा छोड़कर आगे कक्षा में जाना :-

जाह्नवी ने केवल अपनी 2 साल की उम्र में ही स्कूल जाना शुरू कर दिया था और वह अपनी पढाई-लिखाई में काफी तेज है लेकिन एक दिन स्कूल की टीचर्स ने देखा की जाह्नवी अपनी कक्षा के आगे की किताबों को बहुत अच्छे से पढ़ रही है तो उन्होंने जाह्नवी को एक कक्षा छोड़कर अगली कक्षा में भेज दिया गया।

पूरा जोर इंग्लिश सिखने पर :-

जाह्नवी केवल अपनी 9 साल की उम्र में 9वी कक्षा में पुहुँच गई जहाँ जाह्नवी ने अपना पूरा जोर इंग्लिश सीखने में लगा दिया जिसके बाद जाह्नवी ने यह साबित कर दिया की किसी भी तरह की इंग्लिश बोलना कोई कठिन कार्य नहीं है।

कैसे सीखी इतनी अच्छी इंग्लिश :-

जाह्नवी जब 2 साल की थी तभी से उनके पिता ने उन्हें फल-सब्जी,जानवरों के नाम इंग्लिश में पढ़ाना शुरू कर दिया था बस तब से जाह्नवी की इंग्लिश बोलने की शुरुआत होगई जिसके बाद वह जब भी किसी से बात करती थी तो इंग्लिश में ही करती थी।

इंटरनेट की हेल्प :-

आशादीप पब्लिक स्कूल में पढने वाली जाह्नवी जो की पानीपत के एक बहुत ही छोटे से कस्बे में रहती है जहाँ पर इंग्लिश पढ़ाने के लिए कोई टीचर्स नहीं थे इस लिए उसने इंटरनेट की हेल्प ली और यूट्यूब पर वीडियो देखकर आज इंग्लिश बोलने में महारत हासिल कर ली।

परीक्षा देने की अनुमति :-

नियमो के अनुरूप 10वी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए किसी भी स्टूडेंट की उम्र कम से कम 15 साल की होना जरुरी है लेकिन जाह्नवी को हरियाणा सरकार ने अपनी कम उम्र में ही परीक्षा देने की अनुमति दे दी।

IAS बनने का सपना :-

जाह्नवी अपनी स्कूल की पढाई होने के बाद में IAS की पढाई करना चाहती है लेकिन संघ लोक सेवा के नियमों के अनुसार सिविल सेवा की एग्जाम देने के लिए ग्रैजुएशन और 21 साल की उम्र होना बहुत जरुरी होती है जिसके बाद जाह्नवी का कहना है की वह अपनी उम्र के लिए छुट मांगेगी।

भाषा और सामान्य ज्ञान :-

जाह्नवी अच्छी इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी,हरियाणवी ,ब्रिटिश और अमेरिकन भाषा भी बहुत आसानी से बोल लेती है वही भाषा के अलावा जाह्नवी को सामान्य ज्ञान पर भी काफी अच्छी पकड़ है वह कई सारे मुद्दों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का जवाब दे सकती है और पंचास सेकेंड में विज्ञान की आवर्त सारणी सुना सकती है।

फ्री एजुकेशन :-

जाह्नवी की फर्राटेदार इंग्लिश को देखते हुए जब भी उसकी स्कूल में कोई वार्षिकोत्सव मनाया जाता था तब हमेशा उसे ही मंच संचालक का जिम्मा दिया जाता था क्योकि वह इंग्लिश में मंच संचालक करके सभी दर्शको को काफी प्रभावित कर देती थी जिसके चलते उसे स्कूल में फ्री एजुकेशन दी जा रही है।

मोटिवेशनल स्पीच :-

कई सारी स्कूल और विश्विद्यालय में जाकर मोटिवेशनल स्पीच भी देती है जाह्नवी वही हरियाणा के सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने 8 राज्यों के आईएएस अफसरों ने 13 साल की जाह्नवी को संबोधित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.