ये है भारत की टॉप 10 बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स, जहा लगता है शॉपिंग का मेला

0

आज की भागदौड़ वाली जिंदंगी में खुद के लिए समय निकाल पाना मुश्किल है, तो हम सोच ही सकते है की शॉपिंग के लिए समय निकालना कितना मुश्किल काम है. यदि ऐसे में हमें घर बैठे शॉपिंग करने की सुविधा मिल जायेतो सोने पर सुहागा हो जाता है.

लोगो की इस परेशानी को देखते हुए आज के समय में बहुत सी ऐसी साइट्स प्रारम्भ हो गई है जो घर बैठे शॉपिंग करने की सुविधा देते है. यूजर भी बड़ी संख्या में इन साइट्स का इस्तेमाल कर अपना कीमती समय बचा रहे है.

इंटरनेट ने मनुष्य का पूरा नजरिया ही बदल कर रख दिया है. ऑनलाइन शॉपिंग का जादू हमें हर गली में में देखने को मिल रहा है.

लोगो की सोच

Best Online Shopping Sites In India

कुछ समय पहले की यदि बात की जाये तो अधिकतर व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग को सुरक्षित नहीं मानते थे. वह सोचते थे की अपनी निजी जानकारी के साथ बैंक और क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी को किसी भी ऑनलाइन साइट्स पर डालना सही नहीं लगता था. लेकिन अज के समय में हर कोई छोटी से छोटी चीज भी ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है.

लोगो की जरूरत

Best Online Shopping Sites In India

लोगो की जरुरतो को देखते हुए कई कंपनियां सभी उत्पादनों को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुँचाने की कोशिश कर रही है.

गोपनीयता

Best Online Shopping Sites In India

लोगो की सभी निजी जानकारी को गोपनीय बनाये रखने के लिए कम्पनिया अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश करती है की वह सभी व्यक्तियों की जानकारी को सुरक्षित रख सके.

क्या है ऑनलाइन शॉपिंग?

Best Online Shopping Sites In India

बहुत से व्यक्ति अभी भी इस बात से अनजान है की ऑनलाइन शॉपिंग आखिर है क्या ? आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑनलाइन शोपिंग आज के समय की उत्पादन की खरीदी का एक मॉडर्न और नायाब तरीका है. जिसे उप्भिकता कोई भी चीज या वास्तु को इंटरनेट के माध्यम से सीधे खरीद सकता है.

सुविधाजनक

Best Online Shopping Sites In India

जब हम किसी सामान को खरीदने के लिए बाजार जाते है तो हमें वहा अधिक समय देना पड़ता है और बहुत की परेशानियों का सामना भी कामना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन शोपिंग के माध्यम से ग्राहकों बड़ी आसानी से घर बेठे कोई भी सामान बड़ी ही आसानी के साथ खरीद सकता है.

ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे

Best Online Shopping Sites In India

आज के समय में अपना कीमती समय बचाने का ऑनलाइन शॉपिंग एक बेहतर और सुगम अधन है. इससे हमारे समय की काफी बचत होती है. हमें बेहतर और नाना प्रकार के उत्पादकों को चयन करने का इसमें मोका भी मिलता है.

Amazon.in – आपकी अपनी दूकान

Best Online Shopping Sites In India

ऑनलाइन शॉपिंग की जब भी बात की जाती है तो सबसे पहले हर किसी की जुबा पर सिर्फ एक ही बात होती है आपकी अपनी दूकान है ना. जी हां हम बात कर रहे है amazon.in की. इस साईट का नाम आज के समय में हर किसी की जुबा पर है. अपनी उत्पादन विविधता के चलते अमेज़न देश की ऑनलाइन साइट्स में सबसे बेहतर होते है आगे है.

फ्लिप्कार्ट – यहाँ हम कुछ भी खरीद सकते हें – 

Best Online Shopping Sites In India

हमारे देश की अमेजॉन के बाद फ्लिप्कार्ट सबसे ज्यादा भरोसेमंद और चहिते ऑनलाइन शॉपिंग साईट बन गई है. यह एक भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी है, जिसकी शुरुआत 2007 में की गई थी.

सामान की खरीदी

अमेज़न की तरह आप फ्लिप्कार्ट से भी कई तरह के सामान की खरीदी कर सकते है, लेकिन इस साईट पर आप किराने का सामान नहीं खरीद सकते है.

नई साइट

फ्लिप्कार्ट ऑनलाइन शपिंग साईट में अमेज़न को कड़ी टक्कर दे रही है. इसने मिन्त्रा साइट भी प्रारम्भ की है, जहा से आप ऑनलाइन कपडों की शॉपिंग कर सकते है.

शोप्क्लूस

Best Online Shopping Sites In India

जनाब ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स की बात हो रही हो और शोप्क्लूस का नाम न लिया जाये ये तो हो ही नहीं सकता है. भारतीय इ-कॉमर्स साईट शोप्क्लूस की स्थापना राधिका अग्रवाल ने 2011 में की थी.

सस्ती वस्तु

ऑनलाइन साइट्स में सबसे सस्ती चीजे मुहैया कराने में शोप्क्लूस काफी मशहूर है. आप इस साईट पर सबसे सस्ती और कम गुणवत्ता की चीजें खरीद सकते है. साथ ही यह साइड आपको डिस्काउंट भी देगी.

स्नेपडील

Best Online Shopping Sites In India

यह साइड भी एक भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग साईट है. स्नेपडील अमेजॉन से पहले ही फ्लिप्कार्ट को ऑनलाइन बाजार में कड़ी टक्कर दे रही है. इस साइड की शुरुआत रोहित बंसल और कुनाल दहल ने की थी.

पेटीऍम

Best Online Shopping Sites In India

पेटीऍम आज के समय में हर किसी की जरुरत बन गई है. यह ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर फैशन की शॉपिंग के लिए सबसे सुगम और बेहतर कम्पनी है. जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है.

शुरुआत में तो यह सिर्फ रिचार्ज कंपनी के तौर पर ही प्रसिद्ध था. समय के साथ-साथ यह कम्पनी रिचार्ज की दुनिया में शहशाह बन गया.

मिन्त्रा.कॉम

Best Online Shopping Sites In India

भारत की ऑनलाइन फैशन शॉपिंग साईट मिन्त्रा.कॉम ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल की है. यह साईट युवाओं की पसंदीदा साइड है. मिन्त्रा आज के समय में फ्लिप्कार्ट का ही हिस्सा बन गई है.

यहाँ से आप फैशन से जुडी हर चीज खरीद सकते है. बेहतरीन डिज़ाइनर कपड़ों के अलावा आप यहाँ से लेटेस्ट घड़ियों को भी खरीद सकते है. इस साइड की विविधता के कारन आप कभी भी इस साइड से निराश नहीं होंगे.

यदि आपको कपड़ो के अलावा गॉगल्स, घड़ियाँ, जूतों के साथ बैग की शॉपिंग करना है तो आपके लिए मिन्त्रा.कॉम से बेहतर और कोई साइड हो ही नहीं सकती है.

जब्बोंग.कॉम

Best Online Shopping Sites In India

जब्बोंग साइड में आप मिन्त्रा.कॉम की तरह ही कई चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. यह साइड फैशन के लिए काफी फेमस है. आपको यहाँ सभी तरह के फैशन से जुड़े उत्पादनों की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. इस साइड पर फैशन से जुड़े नायाब और लेटेस्ट कीचे भरी मात्रा में उपलब्ध होती है.

जब्बोंग ऑनलाइन शॉपिंग साईट की शुरुआत 2012 में हुई थी. मिन्त्रा.कॉम की तरह जब्बोंग.कॉम को भी फ्लिप्कार्ट ने अपना ही हिस्सा बनाया है.

येप्मी.कॉम

Best Online Shopping Sites In India

येप्मी.कॉम ऑनलाइन शॉपिंग करने की एक बेहतर साइड है जो जब्बोंग.कॉम और मिन्त्रा की तरह फैशन से जुडी हर चीज की ऑनलाइन सेल करती है.

इस साइड पर आप कपड़ो के अलावा कई तरह का सामान ऑनलाइन खरीद सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की येप्मी.कॉम साईट पर सिर्फ उसी सामान को बेचा जाता है जो येप्मी का है.

वैसे तो यह साइड बहुत ही अच्छी है लेकिन लोगो को महज येप्मी तक ही सिमित रखना रास नहीं आया. यह साइड सब से अलग ही तरह का ऑफर देने के लिए काफी मशहूर है.

येभी.कॉम

Best Online Shopping Sites In India

यह एक भारतीय ऑनलाइन मोबाइल शॉपिंग साईट है जो अपने सभी ग्राहकों को बेहतर दाम पर लेटेस्ट डिजाईन की कई चीजों के साथ फैशन कपडे मुहैया कराती है. साथ ही यह साइड घड़ियों के साथ बैग्स के अलावा कई तरह के फैशनेबल चीजों को खरीद सकते हें.

येभी.कॉम दूसरी साइट की तरह अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई त्र के ऑफर देती है और अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है. यह ऑफर ग्राहकों को इस साईट से शॉपिंग करने के लिए मजबूर कर देती है.

वूनिक.कॉम

Best Online Shopping Sites In India

वूनिक.कॉम महिलाओ के लिए बहुत ही बढ़िया साइट है. जिसे महिलाओ की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस साइड पर आपको महिलाओ से जुड़ी वह चीज मिलेगी जिसकी आवश्यकता महिलाओ को होती है.

यह साइड महिलाओ के बिच काफी प्रसिद्ध है. यह अपने अनोखे अंदाज के चलते सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करती है. दूसरी साइड की यदि इससे तुलना की जाये तो यह अपने अद्भुत अंदाज के लिए महिलाओ के लिए दूसरी साइड से बेहतर है.

इस साइड पर आप ऑनलाइन लेटेस्ट कपड़ो के अलावा घडियो और महिलाओ की जरुरत के सामान की शॉपिंग कर सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.