अशरद वारसी: अपनी ही स्टूडेंट से किया प्यार , बेहद संघर्ष भरा रहा सफ़र

0

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है, मगर यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो फिल्मों में आने से पहले सेल्समैन का काम किया करते थे। हालांकि इसका कारण कमजोर आर्थिक स्थिति थी। इसके बाद अरशद ने फोटो लैब में भी काम किया और फिर कुछ समय बाद डांसिंग ग्रुप ज्वाइन कर लिया।

अरशद मुंबई के मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 19 अप्रैल 1968 को हुआ था। अरशद की प्रारंभिक शिक्षा नासिक, महाराष्ट्र में हुई। हालांकि दसवीं के बाद ही अरशद ने स्कूल छोड़ दिया था। अरशद की पत्नी मारिया गोरेट्टी एक वीजे हैं। दोनों की मुलाकात अरशद की डांस एकेडमी में हुई थी।

बात सन 1991 की है अरशद उस वक्त एक डांस ग्रुप चलाते थे। उन्हें मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में आयोजित मल्हार फेस्टिवल में बतौर जज आमंत्रित किया गया था। वहां उन्होंने सेंट एंड्रयू कॉलेज की प्यारी सी मुस्कान वाली छात्रा मारिया गोरेटीको देखा, जो कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने आई थीं। वहीं पहली नजर में अरशद मारिया को अपना दिल दे बैठे थे।

पहली नजर में प्यार हो जाने के बाद अरशद ने मारिया को अपने डांस ग्रुप में शामिल होने का प्रस्ताव रखा। इस तरह मारिया अरशद को असिस्ट करने लगीं। दोनों की मुलाकात भी होने लगीं। अरशद के मुताबिक मेरे दोस्तों ने कई बार मुझे कहा था कि मारिया तुमसे प्यार करती है, लेकिन अरशद जब भी खुद यह सवाल करते तो मारिया इनकार कर देतीं। वह अरशद को चाहती तो थीं, मगर स्वीकार नहीं कर रही थी। अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया था हम दोनों दुबई टूर पर गए थे, तब मैंने मारिया की कोल्ड ड्रिंक में बियर मिला दी। मारिया को नशा चढ़ गया और उसने मुझसे प्यार करने की बात खुद बोल दी।

वैलेंटाइन-डे के दिन शादी

अरशद से शादी के लिए मारिया के पैरेंट्स तैयार नहीं थे, उन्हें लगता था फिल्मी दुनिया के लोगों की शादी टिकती नहीं है। मगर अरशद से मिलने के बाद उन्होंने इस शर्त पर रजामंदी दी कि शादी चर्च में होगी। जबकि अरशद का परिवार मुस्लिम रिवाजों से निकाह कराना चाहता था। आखिर दोनों ने तय किया कि वह वैलेंटाइन-डे के दिन शादी करेंगे और दोनों ने 14 फरवरी 1999 को ईसाई और मुस्लिम दोनों रीति रिवाज से शादी की। 20 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो चुके अरशद के लिए मारिया सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं।

बेहद मुश्किलों का सामना किया था

सिर्फ 20 साल की उम्र में मुंबई जैसे बड़े शहर में किसी लड़के के सर से उसके मां बाप का साया उठ जाना कितना दुख भरा होता होगा ये सोच पाना भी बेहद मुश्किल है। ये घटना किसी भी इंसान को उसके सपनों से दूर करने के लिए काफी है। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने अपनी मुश्किलों को ही अपनी ताकत में तब्दील कर लिया और अपने लिए एक नया मुकाम बनाया। अरशद वारसी को साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से पहचान मिली मगर हिंदी सिनेमा में उनका सफर सालों पहले शुरू हुआ था। अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले, गंभीर फिल्मों में गजब की अदाकारी से हिला कर रख देने वाले और कई फिल्मों में हीरो को भी दबाने वाले अभिनेता अरशद वारसी का आज 50वां जन्मदिन है।

सेल्समैन का काम कर चुके हैं अरशद

14 साल की उम्र में मां बाप गुजर जाने के बाद पैसों की तंगी की वजह से सिर्फ 17 साल की उम्र में सेल्समैन का काम शुरू कर दिया। घर-घर जाकर कॉस्मेटिक्स बेचने लगे , अरशद ने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की उन्हें डांस का बहुत शौक था, उन दिनों मुंबई में अकबर सामी डांस ग्रुप का बड़ा नाम था। वहां से अरशद को डांस ग्रुप ज्वाइन करने का ऑफर मिला, फिर क्या था तभी से अरशद की जिंदगी सही पटरी पर आ गई।

अमिताभ बच्चन ने दी थी पहली फिल्म

साल 1996 में अरशद वारसी ने बॉलीवुड में पहली फिल्म की. फिल्म का नाम था ‘तेरे मेरे सपने’ ये फिल्म अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस ए.बी.सी.एल के बैनर तले बनी थी। इस फिल्म के लिए अरशद को जया बच्चन ने रोल ऑफर किया था. फिल्म में चंद्रचूर सिंह, प्रिया गिल, सिमरन और प्राण जैसे कलाकार भी थे. अरशद की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।लेकिन इसके बाद ‘हीरो हिंदुस्तानी’, ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो पाईं।

‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ बनी टर्निंग प्वाइंट

अरशद के फिल्मी करियर में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ एक बड़ी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने ‘सर्किट’ का किरदार निभाया था. संजय दत्त फिल्म में मुन्ना बने थे। फिल्म में मुन्ना और सर्किट की जोड़ी सुपरहिट रही और तब से अरशद ने फिर कभी वापस मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के लिए अरशद को फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन भी मिला था।

टीवी में भी छाए रहे अरशद

अरशद सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि छोटे परदे पर भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। आज के दौर का सबसे बड़ा रिएलिटी शो यानि बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट कोई और नहीं बल्कि अरशद वारसी ही थे। बिग बॉस के अलावा उन्होंने स्टार गोल्ड पर आने वाले शो ‘सबसे फेवरेट कौन’ को भी होस्ट किया। साल 2010 में अरशद ‘जरा नचके दिखा’ में जज के तौर पर भी नजर आए।

सिर्फ कॉमेडी नहीं गंभीर फिल्मों में भी की अदाकारी

साल 2005 में अरशद वारसी ने फिल्म ‘सहर’ में काम किया फिल्म में उन्होंने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। सहर में अरशद ने वो कर दिखाया जो उनके अंदर शायद छुपा हुआ था। कबीर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन अरशद अपनी अदाकारी से लोगों को बता चुके थे कि वो सिर्फ कॉमेडी ही नहीं करते बल्कि एक संपूर्ण कलाकार होने के सभी गुण उनमें मौजूद हैं।

‘जॉली एलएलबी’, ‘इश्किया’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘इरादा’ जैसी फिल्मों में अरशद ने कमाल की एक्टिंग की इन फिल्मों में उनकी अदाकारी की खूब सराहना की गई. आज अरशद का 50वां जन्मदिन है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.