आज है विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का जन्मदिन, जिनके सामने रो पड़े थे कोहली

0

साल 2017, 11 दिसंबर को इटली में जाकर चुपके से विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शादी कर ली थी. शादी के बाद आज अनुष्का शर्मा का पहला जन्मदिन (Anushka Sharma’s Birthday) है. वे अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस बार उनके पति यानि क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हे केक खिलाते हुए एक सेल्फी पोस्ट की है, साथ ही विराट ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे लव. मेरी जिंदगी की सबसे पॉजिटिव और ईमानदार व्यक्ति. लव यू.”. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं अनुष्का के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हे बधाईयां दे रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूई धागा’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, लेकिन शादी के बाद अपना पहला बर्थडे पति विराट के साथ सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने शूटिंग से दो दिन का ब्रेक लिया है. वो पति विराट कोहली और अपने कुछ दोस्तों के साथ आरसीबी के हेडक्वार्टर बैंगलुरु में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

हालहि में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Award) से भी नवाजा जा चुका है. अनुष्का ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया. अनुष्का ने इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. आज हम आपको बताएंगे अनुष्का की लव स्टोरी और उनसे जुड़ी अनसुनी बातें…

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट ने अनुष्का के लिये रिंग ढूंढने में पूरे 3 महीने लगाए थे. इस अंगूठी को ऑस्ट्रेलिया के Ace Designer ने डिजाइन किया है.अंगूठी की कीमत पूरे 1करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अनुष्का शर्मा कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी.उनका सपना एक कामयाब मॉडल बनने का था. उनके इस सपने को साकार करने में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है.उन्होंने अपना मॉडलिंग कैरियर लैक्मे फैशन विक में वेंडेल रोड्रिक्स के लेस वंप्स शो की मॉडल के रूप में किया और रोड्रिक की स्प्रिंग समर 07 कलेक्शन के लिए मुख्य मॉडल के रूप में चुनी गई. इसके बाद उन्होंने सिल्क एंड शाइन, विस्पर, नाथेला ज्वेलरी और फियाट पालियो के प्रचारों में काम किया है.

एक वक़्त ऐसा था, जब अनुष्का का दिल किसी और के लिए धड़कता था. अनुष्का शर्मा और जोहेब यूसुफ मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे से बेंगलुरु में मिले थे. बाद में दोनों मुंबई आए और फिर दो साल तक साथ रहे. फिर अनुष्का को यशराज बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का ऑफर मिला. इसके बाद तो बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखकर अनुष्का ने जोहेब को पीछे छोड़ दिया.

कहा जाता है कि फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के सेट पर रणबीर कपूर ने अनुष्का शर्मा को रुला दिया था. अनुष्का शर्मा अपने में बिजी रहने वाली इंसान हैं तो वहीं रणबीर कपूर अपने को-एक्टर्स के साथ मस्ती करते रहते हैं. एक बार रणबीर कपूर ने अनुष्का शर्मा को इतना ज्यादा परेशान कर दिया था कि वह रोने लगी थीं. हालांकि, रणबीर और अनुष्का के बीच गहरी दोस्ती है.

अभिनय का सफर 2008 में प्रदर्शित हिन्दी फिल्म ‘रब ने बना दी जोडी’ के साथ शुरू किया था. शाहरूख खान के विपरीत था. उनके अभिनय की खूब सराहा गया. फिल्म को समीक्षकों ने भी काफी सराहा और वह एक ब्लाकस्टर हिट साबित रही.

एक स्पोर्ट्स चैनल को इंटरव्यू देते हुए एक बार विराट ने अनुष्का को लेकर अपने मन की बात रखी थी. विराट ने उस एक मोमेंट के बारे में बताया था जब वो अनुष्का के सामने रो गए थे. विराट और अनुष्का, मोहाली में थे. उस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी. इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि विराट ने अनुष्का को एक खुशखबरी सुनाई. इस दौरान विराट बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे.

दरअसल एमएस धोनी ने टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का चुनाव किया गया था. इस दौरान विराट, मोहाली में थे. बोर्ड की ओर से फोन पर उन्हें यह जानकारी दी गई थी. यही बात वो अनुष्का के साथ साझा करते हुए भावुक हो गए थे.

विराट ने कहा, ‘जब मैं अनुष्का को यह बात बता रहा था. तब एक मिनट के लिए पूरा करियर मेरी आंखों के सामने से गुजर गया था. क्रिकेट एकेडमी से लेकर कप्तान बनने तक का पूरा सफर मेरे लिए रोमांचक रहा है.’विराट ने बताया कि, ‘जब मुझे टेस्ट टीम की कप्तानी की जानकारी मिली, तब भी वो मेलबर्न में मेरे साथ थीं.’ इस लिहाज से विराट को जब-जब कप्तानी की सूचना मिली तब-तब अनुष्का साथ ही थीं.

अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में हुआ था. उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा एक आर्मी ऑफिसर और उनकी माता आशिमा शर्मा गृहिणी है. उनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले है जबकि उनकी माँ घरवाली से है.

अनुष्का शर्मा का बड़ा भाई कार्नेश शर्मा एक प्रोड्यूसर है जो पहले मर्चेंट नेवी में था. नेवी में शामिल होने से पहले कार्नेश बंगलौर रणजी टीम के लिये क्रिकेट भी खेलता था. अनुष्का शर्मा के अनुसार नेवी के जनजीवन ने उनके जीवन पर काफी प्रभाव डाला है. बचपन में अनुष्का शर्मा को टॉफी के छिलके जमा करना अच्छा लगता था. इसलिए वह एक बॉक्स में अनुष्का छिलके जमा किया करती थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.