पति से 25 सालों से अलग रह रही ये बॉलीवुड सिंगर, कुछ ऐसी है लव स्टोरी, पढ़ें ‘तेजाब’ से ‘तमाशा’ तक का सफर!

0

अलका याग्निक बॉलीवुड दुनिया का एक ऐसा नाम जिसने अपनी दिलकश आवाज से सबको दीवाना बना दिया। देश के दिग्गज सिंगर में पहचाने जाने वाली अलका याग्निक जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। अलका याग्निक का जन्म कोलकाता में 20 मार्च 1966 को हुआ था। अलका याग्निक क्लासिकल गायिका थी उन्हें अपने बचपन से ही संगीत की शिक्षा मिलनी शुरु हो गई 6 साल की उम्र में ही उनको काम मिलना भी शुरू हो गया और आकाशवाणी में भी गीत गाने लगी।

आगे जानिए बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

अलका याग्निक अपनी 10 साल की उम्र में ही मुंबई में अपनी मां के साथ आ गई थी। यहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार राज कपूर से हुई राज कपूर को उनकी आवाज काफी पसंद आई थी तो उन्हें लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से मिलवाया प्लेबैक सिंगर के तौर पर अलका याग्निक ने करियर की शुरुआत सन 1979 की।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस में अलका याग्निक का एक गीत उस जमाने का सबसे सुपरहिट गीत हुआ था ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ और 1981 में आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब का गीत ‘1234’ के बाद अलका को अलग ही पहचान मिली।

अलका याग्निक की आवाज का जादू ऐसा था कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन भी उनका दीवाना था। इस बात का पता तब चला एनकाउंटर के बाद कई चीजों में अलका याग्निक के भी गाने का रिकॉर्ड मिला।

जैसा कि आप सब जानते हैं हर सफल व्यक्ति के साथ कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी जरूर होती है। अलका याग्निक के साथ भी एक गीत को लेकर काफी बवाल मचा था 1993 में खलनायक फिल्म का एक गीत उनके लिए बड़ी मुसीबत बना गाने के बोल थे चोली के पीछे क्या है इस गीत को आवाज देकर अलका याग्निक कई राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ गई इस गीत को कई लोगों ने संस्कृति के खिलाफ बताया उस समय में इस गीत को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी हुए।

अलका याग्निक ने अब तक करीब 700 फिल्मों में 20000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई भाषाओं में सुपरहिट गाने गाये है। साल 2015 में बॉलीवुड फिल्म तमाशा में उन्होंने लंबे वक्त बाद एक गीत गाया ‘अगर तुम साथ हो तो’ अलका याग्निक के फैंस के लिए एक तोहफा था यह गीत सुपरहिट रहा और कई दिनों तक टॉप लिस्ट में शामिल था। अलका याग्निक का फिल्म तेजाब का गीत 1234 जब कहीं बजता है तो लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं।

अलका याग्निक ने 1989 में नीरज कपूर से शादी कर ली थी हालांकि वह साथ में नहीं रहते पिछले 25 सालों से अलका याग्निक अपने पति से अलग रह रही है। इसकी वजह तो कुछ खास नहीं है ना कोई लड़ाई झगड़ा है बल्कि दोनों का काम अलग अलग है। इसलिए दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया कि वह अलग-अलग रहकर काम पर ध्यान देंगे उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सायशा है।

हालांकि अब उन्होंने गाना काफी कम कर दिया है। उनका मानना है कि बॉलीवुड में गीतों की मधुरता कहीं खो गई है अश्लीलता सर चढ़कर बोल रही है। फिर वजह जो भी हो बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलका जैसी गायिका की जरूरत हमेशा रहेगी।

बॉलीवुड में अलका याग्निक कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने दिए उनमें से कुछ है। अगर तुम साथ हो, चुराके दिल मेरा ,चांद छुपा बादल में, मेहंदी है रचने वाली, टिप टिप बरसा पानी, तुझे याद ना मेरी आई, ताल से ताल मिला, और भी ऐसे कई सारे गीत हैं जो सुपर हिट रहे उन्हें अब तक 7 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.