शांत दिखने वाले बॉलीवुड स्टार्स के अशांत किस्से

0

बॉलीवुड स्टाार्स के बारे में अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि ये पर्दे पर जितने शांत, मिलनसार स्वाभाव और लोगों की मदद करने वाले दिखते हैं। उसी तरह ये रियल लाइफ में भी है। जब कि ऐसा नहीं है। हकीकत में कई बार इनके ऐसे रूप देखने को मिले जिन्हेंह देख आम लोग हैरान हो गए। यह हम नहीं बल्कि क्यूकरा पर कुछ आम लोगों ने ही इनकी बदमिजाजी के किस्से बयां किए हैं। आप भी यहां पर पढ़े और बताएं सबसे ज्यानदा बदमिजाज बॉलीवुड स्टाार कौन है।

सलमान ने तोड़ा फैन का फोन:

बदमिजाजी के किस्से में एक्टटर सलमान खान का नाम भी शामिल है। एक यूजर राजा ने लिखा है कि अभी महज कुछ साल ही बीते हैं। साल 2013 में राजा मुंबई आया था। उसे यहां पर काम था। इस दौरान उसने देखा कि एक कार की बाई सीट पर अभिनेता सलमान खान बैंठे हैं। यह देख वह काफी खुश हुआ और उसने अपने फोन से उनकी फोटो क्लि क कर ली। यह देखते ही सलमान खान को काफी गुस्सान आ गया और उन्हों्ने उसके हाथ से उसका फोन छीन लिया। इतना ही नहीं उसके फोन को उन्हों ने जमीन पर पटक दिया। सलमान खान की इस हरकत को देखकर वह काफी हैरान हो गया। उसे यकीन ही नहीं था कि सलमान खान भी ऐसा कर सकते हैं। फैन राजा का कहना था कि उसे अपना फोट टूटने का अफसोस नहीं था। उससे ज्यातदा उसे यह दुख हो रहा था कि हकीकत में और पर्दे पर इनमें बड़ा अंतर है। उन्होंैने उसका फोन नहीं बल्किा लोगों का वहम तोड़ा था।

आंटी कहने पर बच्चेो पर बिफरीं कैटरीना :

कैटरीना कैफ को लेकर एक कपल ने एक मामला लिखा है। जिसमें यह बयां हुआ है कि यह रियल लाइफ में बेहद नकचढ़ी हैं। पर्दे पर जितनी सुंदर दिखती हैं हकीकत में उससे काफी अलग हैं। हद तो तब हो गई जब वह एक वह मुंबई से लंदन जा रहे एक प्लेतन में सफर कर रही थी। इस दौरान लगभग 8 साल का एक लड़का उनके पास आया और बोला आंटी मुझे ऑटोग्राफ दे दीजिए। कैटरीना काफी गहरी नींद में थी, फिर भी वह बार-बार कह रहा था। इस पर उनकी आंख खुल गई और वह उस बच्चेए पर चिल्लाभने लगीं कि उसने उन्हेंर आंटी कैसे बोल दिया। वह बच्चेस से बोली तुम जानते नहीं हो कि मैं कौन हूं। इसके साथ ही वह प्ले न स्टॉवफ पर भी चिल्ला ने लगी कि वह ऐसी लापरवाही की शिकायत करेंगी। यह सुनकर वह बच्चास रोने लगा। इतने पर एक सिख बंदा उनके पास आया और बोला कि आप खुद को बॉलीवुड का स्टा र कहती हैं और हरकते ऐसी करती हैं। शर्म आनी चाहिए। इतना कह कर वह वहां से चला गया।

ओवर ड्रिंक कर बॉबी ने फेकें जूते:

इसमें एक्ट र बॉबी द्योल का नाम भी शामिल है। एक यूजर स्वसप्निऔल मोदसिंह ने उनके लिए लिखा है कि वह एक बार उसके फूड सेंटर में आए। जिस समय वह आए थे ओवर ड्रिंक में थे। यूजर ने लिखा कि एक बार रात के करीब 1:30 बजे थे। उस समय वह अपनी लॉबी को साफ कर रहे थे। तभी अचानक से किसी ने उनके डोर को नॉक किया। जिस पर उसने खोल के देखा कि एक्ट र बॉबी द्योल थे। बॉबी ने काफी ज्या दा पी रखी थी। बॉबी ने कहा कि उन्हें भूख लगी है। इस पर यूजर ने कहा कि उसके यहां तो सब बंद हो गया है। इसलिए कुछ खाने को नहीं है, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बॉबी उसे पागल, पागल, पागल कहकर चिल्ला ने लगे। जिस पर पीछे स्टो र में बैठा गार्ड भी आ गया। उसने भी मना कर दिया। जिस पर गुस्सेह से लाल बॉबी द्योल ने उसे बुरी बुरी बाते कहीं। साथ ही उस पर जूते भी निकालकर फेकें। यह उनका गंदा चेहरा था।

बच्चे को खिलौने देने पर भड़कीं ट्विंकल:

वहीं ट्विंकल खन्ना को लेकर भी एक यूजर ने लिखा है कि करीब 10 साल पहले वह मुंबई के जुहू में एक मेटल ट्रवॉय कंपनी में सेल्स रिप्रजेंटेटिव के रूप में जॉब करता था। उस दौरान उनके पास करीब एक चार साल का बच्चा् आया और खिलौने के बारे में पूछने लगा। इस पर वह उसने उस बच्चे से उसकी फरमाइश पूछी तो बच्चेर ने बबल ट्वॉय की डिमांड कर दी। यूजर ने उसे दे दिया और बच्चास खेलते हुए चला गया। इसके बाद अचानक से एक्ट्रे स ट्विंकल खन्नाऔ उसके पास आई और उस पर भड़कने लगीं। उन्होंाने कहा कि यह खिलौना कितने का था जो तुमने बच्चेउ को दिया है। उसने कहा कि 280 रुपये का था। जिस पर बोली की तुम्हे पता है कि इतने रुपये कमाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। इस पर यूजर ने उनसे कहा कि उसने बच्चेप की खुशी देखी अगर उन्हेंी लगता है तो वह उसके मैनेजर से उसकी शिकायत कर सकती हैं। उसकी छोटी सी सैलरी से भी पैसे काटे जा सकते हैं।

गोविंदा ने सेट पर थप्पभड़ जड़ा:

हमेशा पर्दे पर हंसने और गुदगुदाने वाले अभिनेता गोविंदा का भी एक बदमिजाजी का किस्साप एक यूजर ने बयां किया है। गोविंदा साल 2008 में फिल्मि मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हों ने सेट पर ही संतोष राय नाम के नाम के एक शख्सू को थप्पइड़ जड़ दिया था। इस पर संतोष ने उनके खिलाफ 2009 में बाम्बेक हाई कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद यह मामला काफी लंबा खिंचा था। 2014 में यह सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था। सु्प्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया था कि गोविंदा को पीडित से माफी मांगने के साथ मुआवजा भी देना पड़ेगा। इसके बाद गोविंदा के वकील ने संतोष को 5 लाख रुपये भी दिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.