ब्रूस ली का मार्शल आर्ट से नाम ऐसे जुड़ा है की उनके बिना ये आर्ट अधुरा है

0

दुनिया भर में ब्रूस ली को फुर्ती और माशर्ल आर्ट के नाम से ही जाना जाता है जी हाँ ब्रूस ली 5 फीट 8 इंच लंबाई और 64 किलों का वजन था लेकिन ताकत ऐसी की 1 इंच की दुरी से मुक्का मार कर अच्छे खासे व्यक्ति को गिरा देते है ब्रूस ली दुनिया के सबसे तेज और ताकतवर फाइटर थे उन्होंने विंगचुन कुगफु की शुरुआत की जो तेजी से हमला करने के सिंद्धांत पर बना था ब्रूस ली ने न केवल कुगफु किया है बल्कि कई फिल्मे भी की है तो आइये जानते उनकी और जीवन से जुड़ीं रोचक बाते.

नाम –ब्रूस ली

जन्म -27 नवंबर 1940

जन्म स्थान –अमेरिका

पिता –ली होई च्युएन

माता –ग्रेस हो

पत्नी -लिंडा ली

बच्चे -ब्रैनडन ली और शैनन ली

मृत्यु- 20 जुलाई 1973

ब्रूस ली का मार्शल आर्ट :-

मार्शल आर्ट से ली का सबसे पहला परिचय अपने पिता ली होई के माध्यम से हुआ था उन्होंने वू शैली के ताई ची चुआन की बुनियादी बाते अपने पिता से सीखी इस के बाद ब्रूस ली के मार्शल विकास पर सबसे बड़ा प्रभाव उनके चीनी मार्शल आर्ट विग चुन के अध्ययन से पड़ा.

अभिनय कैरियर :-

ब्रूस ली के पिता एक प्रसिद्ध केनटोनी ओपेरा स्टार थे इस प्रकार आपने पिता के जरिए ब्रूस ली बहुत ही कम उम्र में फिल्मो में अभिनय करने लगे जिसके बाद उन्होंने एक बच्चे के रूप में कई छोटी श्वेत-और श्याम फिल्मो में काम किया है.

फिल्म कैरियर त्यागना :-

अमेरिका में 1959-64 के दौरान अपने मार्शल आर्ट को आगे बढ़ाने के लिए ली ने फिल्म कैरियर को त्याग दिया था लेकिन फिर विलियम डोजिअर ने ली को एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया जहाँ पर ली ने अपनी बिजली से तेज चाल से सभी निर्माताओं को इतना प्रभावित कर दिया की उन्हें टीवी ग्रीन हॉर्नट में वान विलियम्स के साथ काटो की भूमिका प्राप्त हुई जिसके बाद में ब्रूसली ने कुल 7 फिल्मे की जिनमे से 3 उनकी मौत के बाद रिलीज हुई जिसके बाद भी ब्रूस ली अपने दशको के स्टार बने रहे.

ब्रूस ली की कुछ रोचक बातें :-

• ब्रूस ली इतने तेज थे की उन्हें कैमरा भी नहीं पकड़ पाता था उनकी वीडियो स्लो मोशन में देखने पड़ते थे.

• ब्रूस ली ने बदमाशों से लड़ने के लिए मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था .

• ब्रूस ली आधे जर्मन थे क्योकि उनकी माँ जर्मन थी

• ब्रूस ली पानी से नफरत करते थे उन्हें तैरना भी नहीं आता था .

• ब्रूस ली की तो पूरी दुनिया ही फैन है लेकिन ब्रूस ली भी गामा पहलवान के फैन थे .

• ब्रूस ली का एक शॉट फिल्म the big boss से हटा दिया था जिसमे ब्रूस ली ने अपने एक दुश्मन का सर बीच से काट दिया था .

• ब्रूस ली की आखें थोड़ी कमजोर थी जिसके लिए वह पहले इंसान थे जिन्होंने contact lenses का यूज किया.

• ब्रूस ली करीब हर रोज 5000 से भी अधिक पंच मारकर अपना अभ्यास करते थे.

• ब्रूस ली ने अपनी सर्जरी करवा के पसीना बनाने वाली ग्रंथी को निकलवा दिया था.

• ब्रूस ली इतने तेज थे की वह आपकी हथेली बंद होने से पहले ही सिक्का उठाकर दूसरा सिक्का रख सकते थे. ब्रूस ली के पास चावल को हवा में फैकने chopsticks के साथ पकड़ने की क्षमता थी.

• ब्रूस ली एक साथ 3 से 4 काम कर सकते है यानी की किताब पढ़ने के साथ टीवी देखना और वजन उठाना .

• 60 के दशक में भी मार्शल आर्ट सिखाने के 250$ लिया करते थे.

• ब्रूस ली की मौत केवल एक सिरदर्द की गोली खाने से हुई इस गोली ने उनके शरीर में रिएक्सन कर दिया जिसका उनके दिमांग का साइज 13% तक बढ़ गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.