बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन पैसा नही है , तो ये करेंगे आपकी मदद

0

जीवन में हर कोई सफल बनाना चाहता है बहुत से ऐसे लोग रहते है जिनके पास पैसा नही रहता है तो वह बिजनेस नही कर पाते है और फिर उन्हें पेट पालने की लिए नौकरी  का सहारा लेना पड़ता है हर किसी सपना होता है की वह बिजनेस करे अगर आपको भी बिजनेस करने इच्छा है.

तो बिलकुल टेंशन मत लीजिए हम आपको कुछ ऐसे प्‍लैटफर्म के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप मदद ले सकते हैं इनकी मदद से आप बिजनेस  कर सकते है या अपने किसी क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट के लिए भी आप यहां पैसे जुटा सकते हैं जी हा हम बात कर रहे उन स्‍टार्टअप की जिसे क्राउडफंडिंग के जरिए पैसो की जरुरत को पूरा कर सकते है.

crowdfunding to start a business

किसे कहते क्राउडफंडिंग -:

यह एक ऐसा मच है जो आम लोगो के सपने पुरे करने में सहयता करता है यहाँ आप अपना प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करते हैं और आपको कितने पैसो की आवश्कता है वह बताना होता है इसके बाद जिस व्यक्ति को आपका प्रोजेक्ट पसंद आएगा वह आपको पैसे देता है.

आपको क्या देना होगा-:

क्राउडफंडिंग की बदौलत जो लोग आपको पैसा देते है तो कई बार आपको बदले में कुछ देना पड़ता है जैसे की अगर आप फिल्म बना रहे है तो आपको पैसा देने वाले को प्रीमियर पर बुला सकते हैं या फिर कुछ प्रोडक्ट डिस्काउंट में दे सकते है.

crowdfunding to start a business

लिस्ट करने के लिए जरुरी-:

क्राउडफंडिं में प्रोजेक्ट लिस्ट करते समय आपको यह बताना होगा की आप फंड कैसे और कहा इस्तमाल करेंगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी देनी होती है आइये जानते कुछ ऐसे ऐसे स्‍टार्टअप्‍स के बारे में, जो आपको क्राउडफंडिंग लेने में मदद करेंगे.

crowdfunding to start a business

विशबेरी-:

अगर आप किसी क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट को करना चाहते है तो यह आपके बहुत अच्छा विल्कप है यह प्‍लैटफॉर्म आपको फिल्‍मों, फोटोग्राफी, म्‍यूजिक एल्‍बम और कई तरह के क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट में मदद करता है अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते तो यहाँ रजिस्‍टर कर सकते हैं.

crowdfunding to start a business

मिलाप -:

यह प्‍लैटफॉर्म आपको शिक्षा, मेडिकल, खेल जैसे क्षेत्रों से जुड़े प्रोजेक्‍ट्स के लिए मिलाप द्वारा फंड इकट्ठा कर सकते हैं यह आपके बिजनेस आइडिया लाँच करने के लिए काफी मदद करता है.

कैटापूल्‍ट-:

यहाँ पर हर क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्‍ट के लिए क्राउडफंडिंग कर सकते हैं इतना ही नही यह प्लैटफॉर्म आपके सपने भी पूरा करता है.

crowdfunding to start a business

बिटगिविंग -:

यह आपकी रूचि रिसर्च और एक्‍सप्‍लोरेशन से जुड़े कार्य करने की है तो यह प्लैटफॉर्म आपकी फंड जुटाने में मदद करेगा इसके अन्य सभी प्रोजेक्‍ट्स के लिए भी आपको यहां से फंड मिलेगा.

ध्यान रखने योग्य बाते -:

1. इन सभी प्लैटफॉर्म में प्रोजेक्ट लिस्ट करने से पहले जानकारी अवश्य ले.
2. प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करने से पहले इनके नियम व शर्तें पढ़ लें.
3. कई ऐसे प्लैटफॉर्म जो लिस्ट करने के लिए फ़ीस भी लेते है
4. स्‍टार्टअप ऑनलाइन पोर्टल पर प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करते हैं.
5. यहाँ आप फंड लेने के साथ किसीके सपने को सच करने के लिए अपना योगदान दे सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.