ढाबे में काम करने से लेकर संजय मिश्रा के बॉलीवुड में वापस आने का सफ़र

0

ऐसे तो बॉलीवुड में कई खूबसूरत चेहरे होते है.  लेकिन हर खूबसूरत चेहरे को पहचान और कामयाबी नहीं मिल पाती है. लेकिन उन्होंने अपनी पहचान खूबसूरती से नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने यहाँ तक की फिल्मों को छोड़ कर ढाबे पर काम करने लग गए थे. लेकिन उनकी किस्मत ने वापस फिल्मो की ओर खीच लाई.

संजय मिश्रा :

Dhabe me kam karne se lekar sanjay mishra ke bollywood me vapas aane ka safar 

कॉमेडियन संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था. उनके पिता शम्भुनाथ मिश्रा थे जो की एक पत्रकार थे. जब सजंय नौ साल के थे तब उनका परिवार वाराणसी में रहने चले गए और वही से ही उन्होंने अपनी पढाई वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से की. इसके बाद उन्होंने बैचलर की डिग्री पूरी करने के बाद 1991 में राष्ट्रीय ड्रामा स्कूल में एडमिशन लिया.

शुरुवात धारावाहिकों :

Dhabe me kam karne se lekar sanjay mishra ke bollywood me vapas aane ka safar 

उन्होंने एक्टिंग की शुरुवात धारावाहिकों से किया , उसके बाद उन्होंने छोटी-छोटी फिल्मों में काम करने लगे. कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने एक विज्ञापन में काम किया, यह पहला समय था जब उन्होंने किसी बड़े एक्टर के साथ परदे पर आये. उनकी पहली फिल्‍म थी ओह डार्लिंग ये है इंडिया जिसमें उन्‍होंने हारमोनियम बजाने वाले की एक छोटी सी भूमिका अदा की थी. इसके बाद उन्‍होंने सत्‍या और दिल से जैसी फिल्‍मों में काम किया. उन्होंने कई फिल्मे में अभिनय करने के बाद भी इन्हें मनचाहा मुकाम नहीं मिला था.

ढाबे में काम :

Dhabe me kam karne se lekar sanjay mishra ke bollywood me vapas aane ka safar 

 

संजय मिश्रा की पत्नी का नाम किरण मिश्रा है तथा उनकी उनके दो बच्चे पल मिश्र तथा लम्हा मिश्र हैं. संजय जी को अपने पिता से बहुत लगाव था, जब उनके पिता का देहांत हुआ तब उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और ऋषिकेश जाकर एक ढाबे में काम करने लगे. वहां सब्जियां काटते, खाना बनाते व आमलेट बनाते और  लोगों को खिलाते उनका समय धीरे-धीरे बीतने लगा और उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था, और अपनी जिंदगी से पूरी तरह से निराश हो चुके थे.

किस्मत बदल गई :

Dhabe me kam karne se lekar sanjay mishra ke bollywood me vapas aane ka safar 

संजय जी अपनी पूरी जिंदगी उस ढाबे पर काम करने में ही निकाल देते अगर जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी उस ढाबे पर नहीं जाते तो ऐसे तो संजय रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल में काम कर चुके थे. इसलिए उन्होंने संजय जी को पहचान लिया था और उसी समय रोहित जी all the best फिल्म पर काम कर रहे थे. रोहित जी ने संजय जी को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मना लिया.इसके बाद तो उनकी किस्मत बदल गई. फिल्म हिट हुई और संजय मिश्रा की एक्टिंग की तारीफ भी की गई.

फिल्मफेयर :

Dhabe me kam karne se lekar sanjay mishra ke bollywood me vapas aane ka safar 

संजय जी ने सन 2006  में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे करी जैसे गोलमाल, फन अनलिमिटेड और धमाल इनके अलावा 2015 में हिट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी काम किया था.इसके बाद उन्होंने बादशाहों और गोलमाल में काम किया था. उनको आँखों देखी फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.