धर्मेन्द्र एक ऐसे स्टार जिनकी तस्वीरों को लड़कियां अपने तकिएं के नीचें रखकर सोती थी

0

जब भी बॉलीवुड़ सुपर स्टार धर्मेन्द्र जी की बात की जाती है उस वक्त हमारी जुबा पर उनका सबसे सुपर हिट गाना जट यमला पगला ओ रब्बा इत्ती सी बात ना जाना के ओ मैंनू प्यार करती है धर्मेन्द बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे सितारे है जिनकी एक्टिंग और डांस को उनके दर्शक कभी नहीं भूल सकते और यही नहीं बल्कि धर्मेन्द के लिए लड़कियां इतनी पागल हुआ करती थी की उनकी तस्वीरों को अपने तकिए के नीचें रख कर सोती थी जी हाँ लेकिन उन्हें अपने दर्शको के दिलो में जगह बनाने और अपनी फ़िल्मी दुनिया में आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है और इसी संघर्ष की वजह से आज वह न केवल एक एक्टर है बल्कि एक राजनीतिक सदस्य भी है।

धर्मेन्द्र का जीवन :-

धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को फगवाड़ा पंजाब में हुआ था इन्होने अपनी शुरूआती पढाई भी फगवाड़ा के आर्य हाई स्कूल एंव रामगढ़िया स्कूल से की जहाँ उनके पिता किशन सिंह देओल ही उस स्कूल के हेडमास्टर थे और माता सतवंत कौर है फिर धर्मेन्द्र ने अपनी इंटरमिडिएट की पढाई फगवारा के रामगढ़िया कॉलेज से पूरी की।

धर्मेन्द्र की फैमली :-

इन्होने ने दो बार शादी की इनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर जिनके तीन बच्चे है सनी देओल,बॉबी देओल और अजित देओल यह भी हिंदी सिनेमा के अभिनेता है और वही दूसरी शादी इन्होने हिन्दी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से कर के इस्लाम धर्म को अपना लिया इनकी दो बेटियां है ईशा और अहाना देओल इन दोनों की ही शादी हो चुकी है।

रेलवे में क्लर्क की नौकरी :-

धर्मेन्द्र अपनी फ़िल्मी दुनिया में अपनी से पहले रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते थे जहाँ पर उन्हें केवल 100 रूपए तनख्वाह मिलती है और उस टाइम में उनकी शादी प्रकाश कौर के साथ हो गई जब उनकी उम्र महज 19 साल की थी।

51 रूपए साइनिंग एमाउंट :-

धर्मेन्द्र एक फिल्मफेयर प्रतियोगीता में गए थे जहाँ पर उन्हें अर्जुन हिगोरानी ने अपनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिए हीरो की भूमिका निभाने के लिए पंसद कर लिया इस फिल्म के लिए उन्हें केवल 51 रूपए साइनिंग एमाउंट देकर हीरों के तौर पर एक अनुबंधित कर दिया।

भूख मिटाने के लिए पीनी पड़ी कब्ज की दवा :-

आज भलें धर्मेन्द्र सुपर स्टार बन गए लेकिन यहाँ तक पहुँचाने के लिए धर्मेन्द्र को कई संघर्षो का सामना भी करना पड़ा जहाँ पर उन्हें अपनी भूख मिटाने के लिए दवा की बोतल पीनी पड़ी थी जी हाँ यह उस वक्त की बात है जब धर्मेन्द्र अपनी शूटिंग से थक हारकर देर रात को घर लौटे तब उन्हें बहुत जोरों की भूख लग रही थी देर रात होने की वजह से कोई खाने की दूकान भी नहीं खुली थी और जिस होटल में उनकी उधारी चल रही थी वहां से उधारी मिलनी बंद होगई तभी उन्हें अपनी टेबलपर रखी कब्ज की दवा दिखाई दी और उन्होंने पूरी बोतल खाली कर दी।

अस्पातल में भर्ती :-

जब भूख मिटाने के लिए धर्मेन्द्र ने अपनी कब्ज की पूरी दवा पिली उस के बाद में सुबह तक उनकी तबियत बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल भी भर्ती करना पड़ा जहाँ पर डॉक्टर्स ने धर्मेन्द्र के दोस्तों से कहा की उन्हें दवा की नहीं बल्कि खाना खाने की जरूरत है।

धर्मेन्द्र का फ़िल्मी कैरियर :-

धर्मेन्द्र की पहली फिल्म सन 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे आई थी जिसमे उन्हें कुछ ख़ास पहचान नहीं मिल पाए कुछ साल तक धर्मेन्द्र के सामने कई परेशानियाँ आई जहाँ पर उन्हें जुहू के एक छोटे से कमरे में रहना पड़ा फिर उनकी फिल्म अनपढ़,बंदिनी, सूरत और सीरत से लोगो ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया लेकिन फ़िल्मी स्टार तो वह अपनी फिल्म 1966 फुल और पत्थर से बने जिसके बाद उन्होंने कम से कम 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया।

धर्मेन्द्र की राजनीती :-

जिस तरह से धर्मेन्द्र ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है ठीक उसी प्रकार से 2004 में धर्मेन्द्र भारतीय जनता पार्टी के लिए भी एक उम्मेदवार के तौर पर राजस्थान के बीकानेर से चुनाव में जीते और पोलिमेंट के सदस्य भी बने उन्होंने चुनावी अभियान में कई आवश्यक मुद्दों पर अपने विचार-विमर्श प्रकट किए और देश में लोगो को लोकतंत्र का मतलब समझाने लगे।

धर्मेन्द्र की कुछ आवश्यक बातें :-

• फिल्म शोले की शूटिंग के टाइम में धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी काफी लोकप्रिय हुए जिसके बाद में दोनों के बीच में बेहद गहरी दोस्ती होगई और दोनों ने कई फिल्मे साथ में की।

• हिन्दी सिनेमा में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की जोड़ी सबसे पॉपुलर मानी जाती थी।

• बॉलीवुड में धर्मेन्द्र को एक बहुत रोमेंटिक,कॉमेडियन और एक्शन के किरदार के लिए मुख्य नायक के रूप में जाना जाता था।

• धर्मेन्द्र ने फिल्मफेयर मैगजीन पुरस्कार भी जीता था।

• धर्मेन्द्र की फिल्म प्रतिज्ञा के जट यमला पगला दीवाना गाने के दौरान जब उनके डांस कोरियोग्राफर उन्हें डांस स्टेप्स सीखा-सीखा कर तह गए तब धर्मेन्द्र ने अपने वास्तविक डांस स्टाइल में डांस करना शुरू कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.