जानें किसने की थी पृथ्वी दिवस की शुरूआत, इन छोटी-छोटी गलतियों को सुधारकर कर सकते हैं इसकी रक्षा

0

आज 22 अप्रैल 2018 का दिन, मतलब हमारी जिंदगी का वह दिन जो हमें हमारे भविष्य के लिए आगाह करता है. हम जिस मां के गोद में रहते हैं शायद उसके गम से अंजान हैं. जी हाँ, धरती माँ, जिसके गोंद में हम जन्म लेते हैं, बड़े होते हैं और जिसकी गोद में हम आखिरी सांस भी लेते हैं. इस दौरान हम कई तरीके से इसे नुकसान पहुँचाते हैं. फिर भी माँ हमारी गलतियों को माफ कर देती है. मग़र यह गलती कभी इस माँ का गला घोंट सकती है. मतलब माँ गई तब बच्चे का भी जाना तय है. तो इससे पहले कि ऐसा कुछ हो हमें उन गलतियों से मुँह मोड़ लेना चाहिए. इस अवसर पर हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल से मुँह मोड़ने का प्रतिज्ञा लेना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि हम वो कौन सी गलतियां करते हैं जो हमारे अस्तित्व को मिटा सकती है.

क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस

प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी. 1969 में सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में तेल रिसाव की भारी बर्बादी को देखने के बाद उन्होंने इसकी शुरूआत की थी. 1970 से 1990 तक यह पूरे विश्व में फैल गया और 1990 से इसे अंतरराष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाने लगा. यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे प्रतिवर्ष अरबों लोग मनाते हैं और यह शायद उन कार्यक्रमों में से एक है जिसे सर्वाधिक तौर पर मनाया जाता है.

पृथ्वी को हो रही है क्षति-

डार्क कलर वाली कार

अब हम धनी हो चुके हैं और हमारे पास मस्त अच्छी वाली डार्क कलर वाली कार है. कितना अच्छा लग रहा है ना. आपको पता है कि डार्क कलर की होने के वजह से यह गर्म बड़े जल्दी होती है और ठंडा होने में काफ़ी समय लेती है. ऐसे में AC का भरपूर इस्तेमाल होता है, जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देता है.

वीडियो गेम

वीडियो गेम खेलने का बहुत शौक है. खेलूँ या न खेलूँ, कंसोल चालू ही रहता है. आपको पता है कि यह वीडियो गेम कंसोल, न खेलने की स्थिति में भी अच्छा खासा बिजली खाता है.

च्युइंग गम

च्युइंग गम चबाने की आदत पड़ गई है. इसके बिना मूड ही नहीं फ्रेश होता. चबाया जहाँ मर्जी वहाँ थूक दिया. ठहरिए बॉस, आपको पता है च्युइंग गम रिसायकल नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं इसको नष्ट होने में काफ़ी वक़्त लगता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका च्युइंग गम, कार के टायर से भी ज़्यादा कचरा पैदा करता है.

बिजली की बर्बादी

गर्मी आते ही AC, ठंडी आयी तो Heater, बिना इसके काम नहीं चलता लोगों का. अब इसके लिए बिजली की जरूरत तो पड़ेगी ही. क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने के दौरान लगभग 30% एनर्जी आपके विंडो से निकल जाता है. हो गई न बिजली की बर्बादी. अपनी एक आदत और सुधार लीजिए, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रात भर चार्जिंग में लगाने वाली. चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं मगर क्या आप जानते हैं इससे बिजली का गलत इस्तेमाल होता है जिससे बिजली की मांग बढ़ती जा रही है.

पेपर के यूज से

पैसा निकालना है, ATM पर चलते हैं. पैसा निकाल लिया, अब ये क्या स्लिप भी निकाल रहे हो? अरे बॉस आपको पता है, इस slip के लिए हजारों पेड़ों की कटाई हो जाती है. अगर पेड़ कट गए तो फिर वो दिन दूर नहीं जब सांस लेने के लिए मर जाओगे.मेरा बड़ा सा ऑफिस है, अच्छा खासा पेपर वर्क होता है. अच्छा तभी मैं सोचूँ की इतना कचरा कहाँ से आया. जी हाँ, ऑफिसों में पेपर के इस्तेमाल से पेपर वेस्ट का ढेर लग जाता है. तो अब पेपर यूज को कीजिये Bye .

पिज़्ज़ा बॉक्स

पिज़्ज़ा का बड़ा शौकीन हूँ. हर बार पिज़्ज़ा के बिना पार्टी में रंग नहीं चढ़ता. लेक़िन बॉस एक बात बता दूँ कि पिज़्ज़ा बॉक्स नॉन रिसाइकलेबल है क्योंकि तेल और चीज़ की वज़ह से वह दूषित हो जाता है. अब यह भी कचरे का ढेर है. कब तक फैलाओगे कचरा?
चाय के ग्लास
चाय पीना है? यह क्या, कागज़ वाली ग्लास! अरे आपको पता है कि इस ग्लास पर लो-डेन्सिटी और हिट-रेसिस्टेंट पॉलीथिन की पतली परत होती है. यह बायोडिग्रेडेबल नहीं है यानी इसे बैक्टीरिया खत्म नहीं कर सकता. वापस कचरे का ढेर लग गया.

नेल पॉलिश

नाखून को चमकाने के शौक है और कई तरह के नेल पॉलिश का इस्तेमाल भी करते हैं. लेक़िन ख़त्म होने के बाद उस बोतल को गड्ढे में फेंक देते हैं. मग़र आपको पता नहीं है कि ऐसा करने से मिट्टी और ग्राउंड वाटर दूषित होती है.

Tampon औऱ Synthetic Pad

क्या आपको पता है हर साल 7 अरब से ज़्यादा Tampon औऱ Synthetic Pad गड्ढे में फेंका जाता है. यह पर्यावरण को क्षति पहुँचाता है.सोने के जेवर पहनने का शौक है तो आप जान लीजिए कि इससे होता क्या है. दरअसल, यह सोना गोल्ड माइन से आता है जो प्रति वर्ष 1,900 टन हानिकारक साइनाइड का इस्तेमाल करता है.

सिगरेट का धुंआ

सिगरेट का धुंआ उड़ाने का शौक भी है आपको तो चलिए आपको बता दूँ कि सिगरेट पीने के बाद आख़िरी का बचा हुआ हिस्सा जो आप फेंक देते हैं वह पर्यावरण में जहरीली रसायन को छोड़ता है. ख़ुद तो जहर पीया और दूसरों को भी पिला रहे हो.

जीन्स बनाने में पानी का बर्बादी

क्या आपको पता है कि पुराने Gadgets को हटाकर नया लाने से 48 मिलियन टन से ज़्यादा कचरा पैदा होता है. आपका एक जोड़ी जीन्स आपके लिए ज़्यादा मँहगा तो नहीं है मगर आपको पता नहीं होगा कि एक जोड़ी जीन्स तैयार करने में 10 हज़ार लीटर पानी का खपत होता है. विकास की होड़ में दौड़ लगाता हमारे पड़ोसी देश चीन में Chopstick इंडस्ट्री लगभग 3.8 मिलियन पेड़ों को नष्ट करता है.

तो आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इन गलतियों को दूर करने का शपथ लीजिए. अगर एक सुरक्षित भविष्य चाहिए तब वर्तमान के संसाधनों को बर्बाद मत कीजिये. उम्मीद है इन गलतियों से सीख लेंगे और एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.