कभी दवाई की तरह बेची जाती थी कोका कोला, जानिये कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी

0

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है अब हर कोई कोल्ड्रिंक के लिए इधर से उधर भागेगा क्यों की कोल्ड्रिंक्स गर्मी को भगाने का रामबाण इलाज है. एक समय था जब गर्मी से बचने के लिए हर कोई सिर्फ फलो का रस ही पीते थे लेकिन फलो की जगह अब कोल्ड्रिंक्स ने ले ली है.

कोल्ड्रिंक्स में सबसे ज्यादा पुरानी कोका कोला को माना जाता है शायद आपको इस बात की जानकारी न हो लेकिन एक समय ऐसा था जब कोका कोला को दवाई की तरह बेचा जाता था और आपको यह कोल्ड्रिंक मेडिसिन की दुकानों के अलावा और कही भी नहीं मिल सकती थी लेकिन बदलते दौर में कोका कोला दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है.

fact-of-coca-cola

जानिए कोकाकोला के बारे में और भी रोचक बाते :-

करीब 200 से भी अधिक देशों में Coca-Cola के 900 से ज्यादा प्लांट स्थापित है, जिनमे 1,46,200 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते है.

शायद आप अभी तक इस बात से अवगत नहीं हो लेकिन यह सच है की कोका कोला करीब 3900 तरह के अलग-अलग पेय पदार्थ का निर्माण करती है यदि आप उनके उत्पादों को चखने का काम करेंगे तो आपको 9 साल लग जाएंगे.

जिस व्यक्ति ने कोका कोला का निर्माण किया था उस व्यक्ति की मोत कोका कोला बनाने के महज 2 साल बाद ही हो गई थी.

प्रतिदिन Coca-Cola की करीब 1,900,000,000 बोतले बेचीं जाती है. याने प्रति सेकंड हम 21,000 कोका-कोला की बोतल पीते है.

8 May, 1886 को Coca-Cola का अविष्कार John Pemberton नामक एक व्यक्ति ने की थी.

कोका कोला का निर्माण सिर्फ सिरदर्द से निजात दिलाने के लिए हुआ था. 

fact-of-coca-cola

ये सच है की कोका कोला की महज 25 बोतलें पहले साल में बिक पाई थी लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की वह 25 बोतल नही बल्कि 25 gallons syrup था जो एक साल में बिका था. करीब प्रतिदिन कोका कोला के 9 गिलास की सेल हुई थी.

वर्ष 1903 से पहले जब कोका-कोला को बनाया जाता था तो उसके एक गिलास में लगभग 9 मिलीग्राम कोकिन मिक्स किया जाता था हालाकि आज भी Coca Cola बनाने के लिए कंपनी उन्ही पत्तों का इस्तेमाल करती है, लेकिन न्यू जर्सी की एक मशहूर कंपनी पहले पत्तो से दवाईयों के लिए कोकिन को निकालती है और बाद में वह उन पत्तो को कोका कोला को देती है.

पुरे विश्व में प्रख्यात कोका-कोला आज भी दो देशो में नहीं बिकती है क्यूबा और नार्थ कोरिया.

fact-of-coca-cola

कोका कोला दुनिया में सबसे बड़ी पेय कम्पनी है.

विश्वभर से यदि कोका कोला की बोतल को इकट्ठी की जाए तो हर व्यक्ति के हिसे में 1,000 बोतलें आएगी.

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कोका कोला की करीब 5 अरब बोतलें मिलिट्री के द्वारा पी गई थी ओर इसी दोरान नाजी जर्मनी में फैंटा का अविष्कार हुआ था क्यों की युद्ध के दोरान कोका कोला का syrup कम्पनी तक पहुच पाना मुश्किल हो रहा था.

हमारे यहाँ बिकने वाली ओर अमेरिका में बिकने वाली Coke का टेस्ट दुनिया से बहुत अलग है.

शुरुआत में कम्पनी को एक अरब गैलन ड्रिंक बेचने में तक़रीबन 58 साल का समय लगा था लेकिन अब इतनी कोल्ड्रिंक तो कम्पनी सिर्फ 7 महीनों में ही बेच देती है.

Coca Cola में यदि आप अपना नाखुन दो दिन तक डूबा कर रखे तो वह आपके नाख़ून को भी गला सकती है.

विश्वभर में सबसे ज्यादा मैक्सिकों के व्यक्ति कोक पीते है वहा पर प्रतिव्यक्ति हर दिन दो बोतल कोक पी जाती  है.

एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट से भी ज्यादा पैसा कोका कोला विज्ञापनों पर खर्च करती आ रही है.

सांता क्लाॅज जिन्हें आज हम लाल रंग के कपड़ो में देखते है शायद आपको इस बात की जानकारी न हो लेकिन पहले सांता के कपड़ो का कलर रंग नीला, पीला और सफेद था लाल रंग तो कोका कोला की ही देन है. जब 1931 में coca cola ने क्रिसमस पर अपने एड में सांता को लाल रंग के कपड़ो में दिखाया था तो उस दिन से लेकर आज ताज हम सांता को उसी रंग में देखते आ रहे है कम्पनी ने तो महज उन्हें कलर दिया था लेकिन लोगो ने इसे बहुत पसंद किया.

350ml की एक कोका कोला कैन में करीब10 चम्मच चीनी मिली हुई होती है  यदि आप महीने भर प्रतिदिन एक कैन कोक पिटे है तो आपके शरीर में 1kg से भी ज्यादा चीनी का प्रवेश होता है.

ओलंपिक खेलों की सबसे पुरानी स्पॉंसर कोका कोला ही है, जो 1928 से लेकर अब तक स्पोंसर कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.