Father’s Day पिता को सम्मान देने वाला दिन, जानिए रोचक जानकारी

0

Father’s day की शुरुआत बीसवी सदी में हुई जो की पिता धर्म से या पिता के आदर को ध्यान में रखकर मनाया जाता है एक पिता अपने बच्चो की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ता पूरी दुनिया आपके हारने पर खुश हो सकती है लेकिन पिता नही, पूरी दुनिया में एक पिता ही है जो अपने बच्चे को अपने से भी बड़ा इंसान बनता हुआ देखना चाहेगा . पिता के लिए कहा जाए तो ये भी कहा जा सकता है की पिता नारियल की तरह होते है बाहर से सख्त और अंदर से नर्म . Father’s Day और Mother’s day के कॉल रिकार्ड्स अगर हम चैक करे तो अधिकतर phone Mother’s Day पर किये जाते है इसका कारण ये है की माँ आपके शरीर का ही एक पार्ट है आपने 9 month उनसे अपना Connection बनाया है इसलिए आपके तकलीफ में होने का कारण वो आसानी से समझ जाती है और I love You Mon ये निकल ही पड़ता है . पिता प्यार जाहिर नही करते लेकिन आपकी परवरिश में वो कोई कमी नही छोड़ते . पिता से कुछ लोगो का प्यार कम होने का कारन शायद अपनी माँ को परिवार के लिए शंघर्ष करता हुआ देखना होना है.

Father’s Day पर किये जाने वाले उत्सव

आमतौर पर Father’s Day पिता को सम्मान देने वाला दिन होता है हमारी धार्मिक प्रवत्ति को देखकर अगर हम Father’s Day मनाये तो सुबह उठकर नहा कर मंदिर के दर्शन से पहले पिता के पैर छुते है उनसे आशीर्वाद लेते है फिर उनकी पसंद का सब कुछ खाना उनके अनुसार रहना आदि . और उनके लिए गिफ्ट लेना उनके दिन को उनके बर्थडे से भी ज्यादा मनाने का होता है Father’s Day पिता धर्म से सम्बन्धित है.

ऐसे हुई शुरुआत

फादर्स डे’ का पहला आधुनिक उत्सव 5 जुलाई 1908 को फेयरमोंट, पश्चिम वर्जीनिया में विलियम्स मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च दक्षिण में आयोजित किया गया था. पास में मोनोंगाह में दिसम्बर 1907 में हुई मोनोंगाह खान दुर्घटना में 361 पुरुष मारे गये थे जिन में से 250 पिता थे। उनके पीछे हजारों बच्चे अनाथ हो गये थे. क्लेटन उन्हीं का शोक मना रहे थे। क्लेटन ने अपने पादरी रॉबर्ट थॉमस वेब को सुझाव दिया कि उन सभी पिताओं का सम्मान होना चाहिये. ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने अपने पिता मेथोडिस्ट पादरी फ्लेचर गोल्डन के जन्म दिन के नजदीक वाले रविवार को चुना.

दूसरा कारण, दो महीने पहले, फेयरमोंट से 15 मील (24 किमी) दूर पश्चिम वर्जीनिया के नगर ग्राफ्टन में जार्विस ने अपनी स्वर्गवासी माँ की याद में ‘मदर्स डे’ मनाया था। हो सकता है क्लेटन एन्ना जार्विस के ‘मदर्स डे’ की स्थापना हेतु किये गये प्रयासों से प्रेरित हुई हों.

अच्छा जानते है Father’s Day किन किन जगहों पर केसा बनता है –

अर्जेंटीना

अर्जेंटीना में जून के तीसरे रविवार को Father’s Day ‘ मनाया जाता है, लेकिन इसे बदल कर 24 अगस्त करने के अनेक कोशिशे की गयी हैं जिस दिन राष्ट्रपिता जोस डे सैन मार्टिन पिता बने थे।

1953 में मेंडोज़ा प्रांत के स्कूलों के महानिदेशालय में यह प्रस्ताव रखा गया कि 24 अगस्त को सभी शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में Father’s Day मनाया जाये और इसी दिन पहली बार 1958 में जून के तीसरे रविवार को मनाया गया लेकिन कई समूहों के दबाव के कारण इसे स्कूल कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया।

आस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में, Father’s Day सितम्बर के पहले रविवार को मनाया जाता है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं होता.
कोस्टारिका

कोस्टारिका में “यूनिदाद सोशल क्रिस्टिआना पार्टी” ने Father’s Day जून के तीसरे रविवार में मनाने को बदल कर सैंट जोसफ के दिन, 19 मार्च करने के लिये एक बिल प्रस्तुत किया। और ऐसा सेंट जोसेफ को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया ताकि परिवारों के मुखिया सेंट जोसेफ की दावत के साथ-साथ Father’s Day भी मनाया जा सके. लेकिन ऐसा नही हुआ Father’s Day अभी भी जून का तीसरा रविवार है।

डेनमार्क

डेनमार्क में, ‘फादर्स डे’ 5 जून को मनाया जाता है। उस दिन संविधान दिवस भी है जिस पर सार्वजनिक अवकाश रहता है।

जर्मनी

जर्मनी में, Father’s Day दुनिया के अन्य भागों से अलग ढंग से मनाया जाता है. यह हमेशा ईस्टर के चालीस दिन बाद आने वाले गुरुवार को मनाया जाता है क्षेत्रीय रूप से यह दिन पुरुष दिवस या सज्जन दिवस भी कहलाता है। कई पुरुष इस छुट्टी का उपयोग खूब पीने के लिये करते हैं। आम तौर पर पिये हुए लोगों के समूहों को पूरे दिन सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। जिनमें महिलाओं को शामिल नहीं किया जाता तथा शराब पी जाती है. हालांकि, कुछ पिता अपने परिवारों के साथ दिन व्यतीत करते हैं और नशा करना पसंद नहीं करते.

हिंदू परंपरा

हिंदू परंपरा वाले देशों में पश्चिम से प्रेरित Father’s Day को पित्तरों की मौजूदा हिंदू पूजा के रूप में अगस्त के अंत में या सितम्बर के प्रारंभ में अमावस्या को मनाया जाता है। ऐसा हिंदू बाहुल्य वाले भारत तथा नेपाल में प्रचलित है लेकिन हम कैलेंडर के हिसाब से जून के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाते है .

जापान

जापान में Father’s Day जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।

सेशेल्स

सेशेल्स में ‘फादर्स डे’ 16 जून को मनाया जाता है और एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।

नेपाल

नेपाल में पहले से मौजूद हिंदू उत्सव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम प्रेरित Father’s Day की तारीख 23 अगस्त तय कर दी गई है।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में सितम्बर के पहले रविवार को मनाया जाता है और एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।

फिलिपिंस

फिलीपींस में को सरकारी अवकाश नहीं होता है, लेकिन इसे व्यापक रूप से जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

रोमन कैथोलिक परंपरा

रोमन कैथोलिक परंपरा में Father’s Day 19 मार्च को सेंट जोसेफ दिवस, जिसे आमतौर पर ‘सेंट जोसेफ की दावत’ कहा जाता है, पर मनाया जाता है। हालांकि कुछ देशों में Father’s Day एक धर्म निरपेक्ष उत्सव बन गया है।

रोमानिया

2010 की शुरुआत के साथ रोमानिया में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है

सिंगापुर

सिंगापुर में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है लेकिन एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।

ताइवान

ताइवान में एक सरकारी अवकाश नहीं है, लेकिन व्यापक रूप से साल के आठवें महीने के आठवें दिन, 8 अगस्त को मनाया जाता है.

थाईलैंड

थाईलैंड में राजा के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का जन्मदिन 5 दिसम्बर को है.

युनाइटेड किंगडम

ब्रिटेन में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में, Father’s Day जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। पहली बार यह उत्सव 19 जून 1910 को स्पोकाने, वाशिंगटन में मनाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.