पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढाई चिंता, राहत मिले सबको इन 5 खबर से

0

हर हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की किमत में लगातार इजाफा हो रहा है इस बढती हुई महगाई को देखकर आम आदमी बहुत परेशानी से जूझ रहा है इन्ही खबरों ने आपको परेशान कर रखा है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अच्छी खबरे लेकर आए है जिसे पढ़ कर आपको जरुर अच्छा लगेगा आइये जानते वह राहत की खबरे.

कम हो सकते है पेट्रोल के दाम-:

हो सकता है आने वाले हफ्तों में पेट्रोल के दाम कम हो जाए क्योकि शुक्रवार को रूस की तरफ से तेल की आपूर्ति में ढील देने के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है ऐसे में उमीद है की दाम में राहत मिलेगी.

सड़क हादसे में मुआवजा-:

केंद्र सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में दी जाने वाली राशि में बदलाव किए है अब सडक हादसे में मौत होने की स्थिति में थर्ड पार्टी क्‍लेम पर 5 लाख रुपए दिया जाएंगे और पीड़ित विकलांग हो गया तो 50 हजार और घायल होने की स्थिति में 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

कन्फर्म टिकट में नाम बदलने की सुविधा-:

अगर आपने आईआरसीटीसी से टिकट बुक दी है और किसी कारण वर्ष आप जा नही रहे और आप किसी और भेजना चाहते है तो ऐसा अब संभव हो गया है जानकरी के मुताबिक ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले नाम बदल सकते है.

रिफंड का स्टेटस की सुविधा -:

टिकट कैंसल करने के बाद आपके मन एक ही सवाल रहता है की पैसा रिफंड कब आएगा लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है  भारतीय रेलवे ने एक नई वेबसाइट शुरू की है जिसे आप आपने रिफंड का स्टेट्स जान सकते है.

म्युचुअल फंड के बदले लोन-:

एचडीएफसी बैंक ने म्‍युचुअल फंड के बदले लोन देने की नई सुविधा चालू की है जिसे  आपको कुछ मिनट में लोन मिल जाएगा इस सुविधा लाभ वो ही उठा सकते जिनके पास म्युचुअल फंड की वो स्कीम्स हैं, जिनका रजिस्‍ट्रार CAMS है या फिर वो लोग भी उठा सकते है जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री न हो .

Leave A Reply

Your email address will not be published.