सरकार ने कर दिया था रिजेक्ट, अब DSP बन कर ये क्रिकेटर बन गई indiakistar

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की होनहार स्टार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर देश की सभी महिलाओ के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गई है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी का दिल जितने वाली हरमनप्रीत ने इस बार एक और कामयाबी हासिल करके  दिखा दिया की  लड़किया भी किसी से कम नहीं है.

क्रिकेट की दुनिया में अपना हुनर दिखा कर अब वह देश की सेवा पुलिस की नौकरी करते हुए करेगी हर किसी की नजर अब हरमनप्रीत पर होगी की क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली यह लड़की पुलिस बन कर क्या-क्या कारनामे करेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट की धाकड़ खिलाडी हरमनप्रीत कौर ने पंजबा पुलिस में डीएसपी के पद पर नौकरी करना स्वीकार किया है. साथ ही वह अपने पद पर कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो गई है उन्हें इस पोस्ट पर जॉइन करने पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा के साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके कंधो पर स्टार लगाकर उनका पुलिस फोर्स में स्वागत किया.

harmanpreet-become DSP in Punjab Police

पहले कर दिया था रिजेक्ट

हिम्मत, आत्मविश्वाश और खुद पर भरोसा कितना जरुरी होता है यह बात हरमनप्रीत से अच्छा और कोई समझ नहीं सकता. आज वह जिस पोजीशन पर पहुंच गई है उस स्थान पर एक समय भारत सरकार ने उन्हें अस्वीकार कर दिया था.

2011 में हरमनप्रीत ने पुलिस की नौकरी करने का मन बनाया था जिसके लिए उन्होंने अप्लाई भी किया था, लेकिन सरकार ने ये हवाला देते हुए इंकार कर दिया था की एक महिला क्रिकेटर्स के लिए पुलिस की नौकरी का किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं है.

harmanpreet-become DSP in Punjab Police

पहले हरमन प्रीत का उड़ाया गया था मजाक

 जब हरमनप्रीत ने पुलिस की नौकरी के लिए अप्लाई किया था तो कुछ पुलिस अफसरों ने उनकी काफी बेज्जती की थी. उन्हें कहा गया था की वह हरमन है न की हरभजन जो उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त किया जाये इस बात की जानकरी स्वयं हरमनप्रीत के पिता ने दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हरभजन सिंह पंजाब में डीएसपी के पद पर काबिज है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.