आपकी एक पहल बचा सकती है कई पक्षियों की जिंदगी

0

गर्मी में पानी किसी अम्रत से कम नही होता है इन दिनों तो बहुत भयंकर गर्मी पड़ रही है अधिकतर लोग इस कड़ी धुप में कही बहार जाना बिलकुल पसंद नही करते ही सोचिए जब आपको प्यास लगती है तो मांग कर पानी पि लेते है लेकिन पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है.

इतनी खतरनाक गर्मी में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है लेकिन आप अपने घर की छत पर पानी रख कई पक्षी की जिंदगी बचा सकते है मनुष्य तो अपने लिए पानी का इंतजाम कर लेता है लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है और कई बार पानी नही मिलने पर  उनकी मौत भी हो जाती है.

how to Help bird in summer

गर्मी पक्षियों के लिए पानी के साथ भोजन भी धुंध पाना बहुत मुश्किल रहता है क्योकि गर्मी में कीड़े-मकोड़े गर्मियों में नमी वाले स्थानों में ही मिल पाते हैं खुली जगह से उनकी संख्या कम हो जाती है जिसकी वजह पक्षियों काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

पशु चिकित्सक का सुझाव-:

how to Help bird in summer

पशु चिकित्सक डॉ का कहना है की साल्ट और एनर्जी पक्षियों की किडनी के फंक्शन के लिए जरूरी है और इसकी पूर्ति खनिज और लवण युक्त पानी से हो सकती है अपने घर के बहार या छत पर पानी रखे और हो सके छाया की व्यवस्था भी करें आप पानी में गुड डाल सकते जिससे पक्षियों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा संतुलित रहेगी.

पक्षियों को बचाने के उपाए-:

how to Help bird in summer

घर के बाहर कोई बर्तन या पुरानी कैन को काटकर रख सकते है इसे पक्षी आकर्षित होते है.

छत पर भी पानी और छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें.

पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि या जो आपके घर मर हो जो पाखी को खिलाया जा सके.

how to Help bird in summer

जब पक्षियों आपके यहाँ आने लगे तब आपको बहुत ख़ुशी महसूस होने लगी और उनकी आवाज आपके मन छुएगी आप इस नेक काम से पूण्य के भागीदार भी बनेगे और आपकी वजह से किसकी जान बचेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.