ये था आजाद भारत का सबसे पहला घोटाला, आजादी के बाद से ही शुरू हो गया था खेल

0

भारत देश में कई तरह के घोटाले हुए है. जिसमे कई व्यक्तियों को दोषी करार भी दिया जा चूका है. अब तक आपने कई घोटालो के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है भारत का सबसे पहला घोटाला कौन सा था?

बात करे चारे घोटाले की तो उसमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दोषी करार दिया जा चूका है. चारे घोटाले से पहले भी कई तरह के घोटाले हो चुके है. आज हम आपको भारत के सबसे पहले घोटाले के बारे में बताएँगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत की आजादी के बड़ सबसे पहला घोटाला जीप घोटाले को माना जाता है. जानिए जीप घोटाले से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

भारत देश की आजादी के बाद 1948 में ही पाकिस्तानी सेनाओँ ने हमारी सीमाओं में घुसपैठ करना प्रारम्भ कर दिया था.

india-first-scam
पाकिस्तानी सेना को भारतीय सिमा में में घुसपैठ करने से रोकने के लिए और अपनी सीमाओँ की रक्षा एवं निगरानी करने के लिए भारतीय सेना को करीब 4600 जीपों की आवश्यकता थी. जिसकी सहायता से हमारे सैनिक सीमाओं की निगरानी आसानी से कर सकते थे.

जब भारतीय सेना को अपनी सीमाओं की निगरानी के लिए जीपो की आवश्यकता थी उस समय ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त के पद पर वी के मेनन थे. उन्होंने भारतीय सैनिकों के जीप खरीदवाने के लिए तत्पर हुए.

रक्षा मंत्रालय ने1500 जीपों का 300 पाउंड प्रति जीप पर आदेश जारी करते हुए पैसे दे दिए.

india-first-scam

रक्षा मंत्रालय के द्वारा भारतीय सीमाओं की निगरानी के लिए जीपों की खरीदी के लिए जो पैसे जारी किये थे, उस समय से 9 महीनो तक एक भी जीप भारतीय सेना को नहीं दी गई थी.

वर्तमान चेन्नई बंदरगाह पर 1949 में पहली महज 155 जीपों की खेप आई.

महज 155 जीप सेना को दिए जाने से भारतीय सेना सीमाओं की निगरानी करने में अधिकतर तय मानकों के अनुसार असमर्थ सिद्ध हो गईं.

जब इस मामले की पूर्ण रूप से जांच की गई तो इन सब का दोषी वी के मेनन पाए गए थे.

जीप घोटाले में दोषी करार देने के बावजूद सरकार या कानून की तरफ से वी के मेनन पर किसी तरह की कोई खास खास कार्यवाही नहीं हुई.

जीप घोटाले का यह केस साल 1955 में बद कर दिया गया.

प्रधानमंत्री नेहरू की कैबिनिट में कुछ समय बाद ही वी के मेनन को स्थान मिल गया.

बताया जाता है की वी के कृष्ण मेनन पर तक़रीबन 80 लाख रुपये के घोटाले का आरोप भी था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.