Sonakshi Sinha Biography : अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड की दबंग गर्ल बन गईं सोनाक्षी सिन्हा

0

दबंग एक्ट्रेस (dabangg) के नाम से जानी जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस (bollywood actress sonakshi sinha) बन चुकी हैं. आज हम आपको सोनाक्षी सिन्हा का जीवन परिचय (sonakshi sinha biography in hindi) इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा का जन्म (sonakshi sinha date of birth) 2 जून, 1987 को उत्तर प्रदेश के पटना में हुआ था. दबंग गर्ल सोनाक्षी का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में लिया जाता है जिन्होंने काफी कम समय में ही अपना मुकाम हासिल कर लिया.

सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू फिल्म ‘दबंग’ (sonakshi sinha debut film dabangg) थी. दबंग फिल्म से सलमान खान (salman khan and sonakshi sinha) ने सोनाक्षी को साल 2010 में बॉलीवुड में लांच किया था. अब सोनाक्षी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. तो आइए जानते हैं उनके फ़िल्मी सफ़र के बारे में विस्तार से (about sonakshi sinha life) –

Yuvika Chaudhary Biography – जानिए युविका चौधरी कौन है?, शाहरुख़ खान के साथ कर चुकी है काम

1. सोनाक्षी सिन्हा भारतीय हिंदी फिल्म अभिनेत्री हैं (sonakshi sinha bollywood actress). सोनाक्षी बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सुपरस्टार सलमान खान (sonakshi sinha debut with salman khan) के साथ की फिल्म दबंग से की थी. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना वजन काफी कम किया था.

2. सोनाक्षी ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. अपने करियर की पहली फिल्म उन्होंने साल 2010 में की थी और इस फ़िल्म ने कई सारे अवॉर्ड जीते. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा को भी बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने कई सारे हिट फिल्मों में काम किया.

3. सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (sonakshi sinha daughter of shatrughan sinha) की बेटी हैं. इनका जन्म बिहार के पटना जिले में 2 जून 1987 को हुआ था. सोनाक्षी सिन्हा की मां का नाम पूनम सिन्हा है (poonam sinha). उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा (sonakshi sinha borther love and kush) है.

Dhanashree Verma Biography : डांसर होने के साथ ही डेंटिस्ट भी हैं धनश्री वर्मा

4. सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha education) की आरंभिक शिक्षा आर्य विद्या मंदिर से हुई. यहाँ से अपनी स्कूली पढाई ख़त्म करने के बाद इन्होने श्रीमति नाथीबाई दामोदर ठाकरसे विमेंस यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

5. साल 2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान (sonakshi sinha with salman khan) के साथ फिल्म दबंग से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद साल 2012 में सोनाक्षी की 4 फ़िल्में रिलीज हुई. इन फिल्म्स में अक्षय कुमार (akshay kumar) के साथ प्रभु देवा की ‘रावडी राठौर’ और दूसरी फिल्म ‘जोकर’ में अभिनय किया. फ़िल्म ‘रावडी राठौर’ सफल फ़िल्म रही पर ‘जोकर’ खास कमाल नही कर पाई.

6. इसी साल सोनाक्षी की अजय देवगन (ajay devgn) के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ रिलीज हुई थी. हालाँकि यह फ़िल्म भी ज्यादा नही चली. सोनाक्षी की इस साल की बेहतरीन फ़िल्म सलमान खान के साथ फ़िल्म ‘दबंग’ की सीक्वल ‘दबंग 2’ रही. ‘दबंग 2’ में सोनाक्षी अपनी दबंग वाली अदा में ही नज़र आईं और इसमें उनके किरदार को पसंद किया गया.

7. साल 2013 में सोनाक्षी ने रणबीर सिंह के साथ फिल्म लूटेरा में काम किया. इसी साल सोनाक्षी की अक्षय कुमार के साथ फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई दुबारा में भी अभिनय किया. इसी के साथ इस साल दो और फ़िल्में बुलेट राजा और आर. राजकुमार भी रिलीज हुई.

8. साल 2014 में सोनाक्षी ने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘एक्शन जेक्शन’ में अभिनय किया. इसके बाद रजनीकांत की फ़िल्म ‘लिंगा’ में अभिनय किया. 2016 में ‘अकीरा’ फ़िल्म में काम किया. इसी साल ‘नूर’ में भी काम किया. जबकि साल 2017 में उनकी फ़िल्म ‘इत्तेफाक’ रिलीज हुई थी.

9. सोनाक्षी सिन्हा ने इसके बाद साल 2018 में ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी, साल 2019 में कई फिल्मों जैसे ‘टोटल धमाल’, ‘कलंक’, ‘खानदानी शफाखाना’, ‘मिशन मंगल’ और दबंग 3′ में काम किया. इसके बाद साल 2020 में उन्हें ‘घूमकेतु’ में देखा गया.  

Shirish Kunder Biography – जानिए फराह खान के पति शिरीष कुंदर कौन है? शाहरुख खान ने जड़ा था…

10. सोनाक्षी के बारे में यह बात तो हम सभी जानते ही हैं फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी का वजन भी काफी अधिक हुआ करता था. उन्होंने फिल्मों में अपनी एंट्री से पहले ही अपना काफी वजन कम किया.

11. सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और विडियोज शेयर करती हैं.

12. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपना काफी अच्छा नाम बना लिया है.

13. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग है और डेली व्यायाम करती हैं और खुद को फिट रखती हैं.     

Leave A Reply

Your email address will not be published.