भूल जाएँगे 4G को , भारत सरकार ला रही महास्पीड की यह तकनीक

0

आज का युग बहुत ही आधुनिक हो गया है नई-नई टेक्नोलॉजी आ गयी है हम 2g से 4g तक पहुँच गए है लेकिन फिर हम इन्टरनेट की बहुत स्लो स्पीड से परेशान रहते है जिसकी वजह से हमारे कई काम हो नही पाते है जरा सोचिए अगर घर में लगे एलईडी बल्ब से हाईस्पीड इंटरनेट मिले तो कैसा रहेगा, आपको यह बात मजाक लग रही होगी लेकिन यह हकीकत है.

वाईफाई और ब्रॉडबैंड में हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है लेकिन अब आपको यह सुविधा एलईडी बल्ब से मिलेगी भारत सरकार एक ऐसी ही टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है हाल ही में एक प्रोजेक्ट के तहत इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने इस नई तकनीक का सफल टेस्ट किया है तकनीक को लाई-फाई तकनीक का नाम दिया गया है आइये जानते है इसकी विशेष बाते.

10 GB/पर सेकंड स्पीड-:

indian government testing lifi technology for super fast internet speed

 

इस तकनीक को लेकर दावा की गया है की यह एक किलोमीटर के दायरे में 10 GB की स्पीड से डेटा ट्रांसफर हो सकेगा इस तकनीक के माध्यम से देश के हर हिस्से में इन्टरनेट की सुविधा दी जा सकेगी.

इस तकनीक का मकसद-:

indian government testing lifi technology for super fast internet speed

 

सरकार  के अनुसार देश में ऐसे कई इलाके जहां बिजली तो है लेकिन फाइबर ऑप्टिक्स नहीं है उन जगह पर इस तकनीक के जरिए इंटरनेट पहुंचाना संभव हो सकता है.

स्मार्ट सिटी में होगी साबित-:

indian government testing lifi technology for super fast internet speed

पायलट प्रोजेक्ट को चला रही मंत्रालय साइंटिफिक सोसायटी एजुकेशन और ERNE की डायरेक्टर जनरल नीना पाहुजा के अनुसार मॉडर्न सिटी मैनेजमेंट में इंटरनेट की  काफी जरूरत होती है इस वजह यह तकनीक काफी कारगार साबित होगी.

हाई क्वॉलिटी विडियो देख सकंगे-:

indian government testing lifi technology for super fast internet speed

यदि यह नई तकनीक काम करती है तो एलईडी से लैस मूवी बिलबोर्ड से आपके मोबाइल फ़ोन में हाई क्वॉलिटी और गाने चलेंगे.

यह कंपनी भी शामिल है-:

indian government testing lifi technology for super fast internet speed

इस प्रोजेक्ट में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी फिलिप्स भी शामिल है यह  प्रोजेक्ट आईआईटी मद्रास के साथ काम चल रहा है जानकारी के मुताबिक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस अपने इस प्रोजक्ट का उपयोग बंग्लुरु में करना चाहती है.

गूगल और नासा भी काम रही है काम-:

indian government testing lifi technology for super fast internet speed

दो साल पहले लार्इफाई की तकनीक यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के प्रफेसर हैरल्ड हास ने शुरू की थी उसके बाद इस तकनीक पर गूगल और नासा भी काम रही है इसकी खासियत यह है की किसी भी तरह के मोबाइल स्पेक्ट्रम की जरूरत नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.