इस योजना में 210 रुपये हर महीना जमा करे, पांच साल बाद मिलेंगे 8,50,000 रुपए

0

सभी चाहते है की जवानी में कुछ ऐसा किया जाए की बुढ़ापे का जीवन हसी ख़ुशी व्यापन हो अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से आय प्राप्त करना चाहते है तो यह स्कीम आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित होगी इस स्कीम में आपको मात्र 210 रुपए महीना जमा करके आप रिटायरमेंट में 5000 रुपए तक महिना कमा सकते है.

इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है इस योजना मे आपको 60 साल की उम्र के बाद 5000 हजार प्रति माह मिलते है इस योजना में आप 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं और हर महीने आपको 210 रुपए महीने आपको जमा करवाने होंगे आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी.

इतना मिलेगा योजना से फायदा-:

information-about-atal-pension-yojana

इस योजना में आपको 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की पेंशन हर महीने मिल सकती है यह आप पर निर्भर करता है की आप कितनी उम्र में इस योजना का हिस्सा बनते है अगर जमा करने वाले की म्रत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एकमुश्‍त 1,70,000 रुपए मिलेंगे.

म्रत्यु के बाद मिलेगी इतनी राशी-:

information-about-atal-pension-yojana

हर महीने आप 84 रुपए से लेकर 582 रुपए तक की किस्‍त देनी होगी और यह आपकी उम्र पर भी निर्भर करता है की आप किस उम्र में इस योजना का हिस्सा बन रहे है इस में आपको हर महीने 2,000 रुपए की पेंशन मिलेगी इस दौरान व्यक्ति मर्त्यु हो जाए तो नॉमिनी को 3,40,000 रुपए मिलेंगे 210 रुपए से लेकर 1454 रुपए जमा करने पड़ सकते हैं और इस दौरान उसकी मौत हो जाए तो नॉमिनी को 8,50,000 मिल सकते है 

परिवार को भी मिलेगी मदद-:

information-about-atal-pension-yojana

अटल पेंशन योजना में जीते जी तो आपको मदद मिलेगी ही लेकिन मरने के बाद भी परिवार को भी मदद मिलेगी अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी इस योजना में पैसे को जारी रख सकती है और 60 साल के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते है और पत्नी एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है.

यह डॉक्यूमेंट होना जरुरी है-:

information-about-atal-pension-yojana

यदि पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है यह स्कीम मध्य वर्गीय के लिए बहुत अच्छी है इस योजना में 18 से 40 साल तक की उम्र के लोग हिस्सा बन सकते है इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति को लगभग 20 साल तक निवेश करना जरुरी है यह योजना को लेने के लिए बचत खाता और आधार कार्ड का होना जरुरी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.