सबसे अमीर देश होने के बाद भी भारत पहला राकेट साइकिल और पहली सेटेलाइट बैल गाड़ी पर लाया था

0

भारत देश एक ऐसा देश है जहा आपको सभी धर्म के व्यक्ति देखने को मिल जायेंगे. इसलिए हमारा भारत देश दुसरे देशो से अलग है. यहाँ पर हर धर्म के व्यक्ति का आदर सम्मान किया जाता है. हर धर्म के व्यक्ति हमारे यहाँ मिल जुल कर रहते है. सभी त्योहारों को हम मिल झूल कर मनाते है.

हमारे भारत का इतिहास काफी पुराना है. कई व्यक्ति भारत के इतिहास के बारे में जानते भी नहीं है. आज हम आपको भारत के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने वाले है, जिनके बारे में बहुत कम व्यक्ति जानते है. भारत के इतिहास की यदि बात की जाये तो भारत की भूमि बलिदानों से परिपूर्ण है.

भारत देश के बारे में रोचक तथ्य

  • भारत देश 17वीं शताब्दी तक विश्व का सबसे आमिर देश है. हमारा देश बहुत ही प्राचीन और विकसित सभ्यताओं वाला देश है.
  • भारत देश के पास चाइना,USE के बाद सबसे मजबूत आर्मी दल है.
  • मक्का और वैटिकन सिटी को जितने लोग देखने जाते हैं, उन्हें मिलाकर उससे भी कही ज्यादा लोग भारत में काशी विश्वनाथ मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर देखने जाते है.
  • भारत देश में ही जीरो 0 (शून्य) की खोज की गई है.
  • 12 साल में एक बार भारत में कुम्भ का मेला लगता है. जिसमे सभी धर्म के व्यक्ति एकत्रित होते है, जिसे देखते हुए यह विश्व का सबसे बड़ा मेला है.
  • यहाँ लगने वाले कुम्भ मेले में इतने अधिक व्यक्ति आते है की उन्हें हम अंतरिक्ष में से भी देख सकते है.
  • भारत देश का राष्ट्रिय पेय चाय है.
    हमारे देश का नाम इंडस नदी से लिया हुआ है. इंडस घाटी की सभ्यता की यदि बात की जाए तो यह विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता कही जाती है.
  • वाराणसी को आज के समय में दुनिया में सबसे विकसित सिटी और सबसे प्राचीन रूप में जानी जाती है.
  • दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी तक्षशिला को माना जाता है, जानकारी के अनुसार इसे 700 BC में प्रारम्भ किया गया था.
  • मुस्लिम जनसंख्या की यदि बात की जाये तो हमारे देश तीसरे नंबर पर है. अन्य देशो की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा करीब 300000 से भी ज्यादा मस्जिद है.
  • विद्यार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लखनऊ की द सिटी मोंटेसरी स्कूल को विश्व में सबसे बड़ा स्कूल माना जाता है. क्यों की इस स्कूल में 45000 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते है.
  • भारतीयों रेलवे की यदि बात की जाये तो रेलवे 1.3 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार देती है जो किसी एक देश की संख्या इ बहुत ज्यादा है.
  • भारत में प्रतिवर्ष जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या भी ऑस्ट्रेलिया के अलावा अन्य देशों से कही ज्यादा है.
  • दुनिया में सबसे ज्यादा इंग्लिश कहने वाले व्यक्ति भारत में ही रहते हैं.
  • अनुमान लगाया गया है की दुनिया का तकरीबन 25% वर्कफोर्स हमारे यहाँ ही निर्मित किया जाता है.
  • भारत में पहला राकेट साइकिल से और पहली सेटेलाइट बैल गाड़ी से लाइ गई थी.
  • हमारे देश का बजट शक्तिशाली न होने के बाद भी भारतीय स्पेस प्रोग्राम विश्व के टॉप 5 स्पेस प्रोग्राम में सम्मिलित है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.