पिता की मोत के बाद बचपन मे मां के साथ स्टेज पर गाने वाला प्लेबैक सिंगर बन गया इंडिया का स्टार

0

बॉलीवुड में आज के समय मे एक से बढ़कर एक बेहतरीन गायक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी मधुर आवाज से यादगार गानों को अमर कर दिया है. आज हम आपको उन्ही बेहतरीन गायकों में से एक हैं मशहूर गायक शान्तनु मुखर्जी यानी शान. जिनकी आवाज का जादू लोगो के दिलो दिमाग पर छाया है. शान ने एक से बडकर एक सुपरहिट गाने गाए हैं, जो हर किसी की पसन्दीदा प्लेलिस्ट मे जुड़े हुये है.

मशहूर गायक शान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें :

30 सितम्बर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्म लेने वाले शान ने बॉलीवुड के गाने को अपनी आवाज देने के अलावा कई हिट एल्बम भी बनाए, जिनमें कई बार उन्होने ने ही एक्टिंग की है.

प्लेबैक सिंगर शान :-

शान एक प्लेबैक सिंगर है, जिन्होने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, उर्दू, मराठी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी गाने गाए है.

नाम :-

शान नाम से ख्याति प्राप्त इस सिंगर का असली नाम शान्तनु मुखर्जी है, लेकिन हर कोई उन्हे सिर्फ शान नाम से ही जानते है, बहुत कम लोगो को उनका असली नाम मालूम है.

interesting-things-of-playback-singer-shaan

परिवार :-

बंगाली ब्राह्म्ण परिवार से संबंध रखने वाले शान के दादा जाहर मुखर्जी और उनके पिता मानस मुखर्जी दोनों ही मशहूर संगीतकार थे.

जिम्मेदारी का बोझ :-

महज 13 साल की उम्र मे जब शान थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया. परिवार के मुखिया के देहांत के बाद मां के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गयी. शान की मां स्टेज पर गाना गाया करती थीं, जिनके साथ शान भी स्टेज पर गाने लगे.

घर का माहौल :-

शान के घर का माहौल पहले से ही संगीतमय होने के कारण उनका झुकाव भी संगीत की तरफ ही रहा है.

करियर की शुरुआत :-

शान ने अपने करियर की शुरुआत बहन सागरिका के साथ एक गायन से की थी.

पहला एल्बम :-

शान ने अपना पहला एल्बम साल 2000 में निकाला, जिसका नाम तन्हा दिल दिया था. उनके पहले ही एल्बम ने यंगस्टर्स के दिलो मे आग लगा दी.

पुरस्कार :-

अपने पहले ही एल्बम के लिए एमटीवी एशिया म्यूजिक अवार्ड फॉर सोलो एल्बम के खिताब से शान को नवाजा गया था.

पॉपुलर रिएलिटी :-

शान ने अब तक कई भाषाओं में बहुत से मशहूर रिएलिटी शोज को होस्ट करने के साथ कई शोज में जज बने भी नजर आए.

interesting-things-of-playback-singer-shaan

जीवन का हमसफर :-

अपने पहले एल्बम की सफलता के बाद ही शान ने राधिका नाम की लड़की को अपना हमसफर चुन लिया. उनके दो बेटे हा जिनका नाम सोहम और शुभ मुखर्जी हैं.

अवार्ड :-

गायकी के क्षेत्र में शान को अब्त तक कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है फिल्मफेयर , स्टारडस्ट, ,आईफा,एमटीवी बेस्ट सिंगर अवार्ड मिल चुके हैं.

एक्टर्स को आवाज :-

शान ने अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स के गानो को अपनी मधुर आवाज से सँजोया है जिसमे शाहरुख, सलमान, आमिर के अलावा भी कई बड़े मशहूर अभिनेता शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.