जेफ़ बेजोस ने एक गैरेज से शुरू किए Amazon.com कंपनी ये कैसे बन गई विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी

0

इस व्यस्त से भरी दुनिया में आज किसी भी व्यक्ति के पास में इतना टाइम नहीं है की वह अपने हर काम को बड़ी आराम से करे इस लिए वह डिजिटल के इस दौर में अपना अधिकतम काम ऑनलाइन मिलने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों की सर्विसो का उपयोग करता है क्योकि इन का यूज करने से हमारे कई काम कम और आसान हो जाते है जैसे घर का समान खरीदना,किसी विकेशन की शॉपिंग करना, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बड़ी आसानी से ख़रीदा जा सकता है और खरीदी नहीं बल्कि इस में हमे समान न पंसद आने पर रिटन करने की भी सुविधाएँ मिल जाती है जिससे हमारा काफी टाइम बच जाता है और ऐसे ई-कॉमर्स कंपनियों मे से एक है amazon कंपनी जिसे बनाया है जेंफ बेजोस तो आइये जानते इनकी पूरी कहानी।

जेफ़ बेजोस :-

जेफ़ बेजोस एक ऐसे शख्स जिन्हें बहुत कम लोग जानते है लेकिन उनकी स्थापना की गई ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न को पूरी दुनिया जानती है जिस वक्त जेफ़ ने अपनी अमेज़न कंपनी को बनाया उस टाइम किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा की इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग की इस दुनिया में लोग इतना डिपेंडेंट हो जाएगे की अपने हर काम के लिए इसका ही यूज करेगे जेफ़ का जन्म 12 जनवरी 1964 अलबुकर्क न्यू मेक्सिकों में हुआ यह अमेजन.कॉम के संस्थापक अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेजन.कॉम के अध्यक्ष भी है इन्होने अपनी पढाई प्रिंसटन विश्विद्यालय से साइंस में स्नातक से की।

amazon.com :-

यह एक निरंतर चलने वाली ई-कॉमर्स ऑनलाइन स्टोर कंपनी है जहाँ पर हर तरह का सामान मिल जाता है जैसे की पुस्तकें,इलेक्ट्रॉनिक आयटमस,बड़े हो या बच्चे सबके ली हर सामान,घर में यूज होने वाली सभी छोटी-बड़ी चीजें,मोबाइल,कम्प्यूटर,लैपटॉप और उससे जुड़े सभी टूल्स,हर तरह की ज्वेलरी,मोटर विकल आदि और ऐसे कई आयटम मिलते है और इसके अलावा हर विकेशन पर कई तरह के ऑफ़र्स और डिस्काउंट मिलते है इसके साथ ही कैश ऑन डिलवरी कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट भी किए जाते है।

अमेजन.कॉम का विस्तार :-

जब भी कोई कंपनी खोली जाती है तो उसका विस्तार करने के लिए उस कंपनी का मुख्यालय एंव उस कंपनी की कई शाखें भी खोली जाती है तभी उसका विस्तार पुरे देश में होता है वैसे तो इस कंपनी की कई शाखाएं है लेकिन इसका मुख्यालय सिएटल में खोला गया अमेजन.कॉम के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर के रूप में अपना विस्तार किया है।

जेफ़ बेजोस पशु फार्म में काम :-

जेफ़ के माता-पिता टेक्सास में रहते थे वही पर उन्होंने 25000 एकड़ में एक पशु फार्म खोला और उनके नाना जी अमेरिका में एक परमाणु आयोग में निर्देशक थे लेकिन उन्होंने इस पद से अवकाश ले लिया और पशु फार्म में काम करने लगे जेफ़ भी अपने नाना जी के साथ पशु फार्म में जाया करते थे और कुछ न कुछ कार्य करते रहते थे इस के बाद में जेफ़ केवल 15 साल के थे तभी वह अमेरिका चले गए।

कम उम्र में वैज्ञानिक रूचि :-

जेफ़ बेजोस ने अपनी बहुत ही कम उम्र में विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक वस्तुओं में अपनी रूचि दिखाना शुरु कर दिया था इस लिए उन्होंने अपने छोटे-भाई बहनों को अपने कमरे और अपनी चीजों से दूर रखने के लिए एक अलार्म कमरे में सीक्रेट रूप से लगा दिया और अपने माता-पिता के गैरेज को ही अपने विज्ञानिक कार्य के लिए लेबोरेटरी के रूप में उसको चेंज कर दिया।

जेफ़ का कैरियर :-

जेफ़ ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय की पढाई करने के बाद में इन्होने स्ट्रीट में कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया जिसके बाद में एक फिटेल कंपनी के लिए अंतराष्टीय व्यापार के लिए नेटवर्क बनाने का कार्य किया इसके अलावा जेफ़ ने बैकर्स ट्रस्ट के लिए उप-राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

अमेजन.कॉम की स्थापना :-

जेफ़ न कई तरह की कंपनी में काम किया और कई देशो में भ्रमण करने के बाद में उन्होंने अपनी खुद की कंपनी बनाने का फैसला किया जिसकी स्थापना जेफ़ ने अपने घर के गौरेंज से ही की जेफ़ ने अपनी कंपनी का नाम अमेजन इस लिए रखा क्योकि दुनिया की सबसे बड़ी नदी का नाम भी अमेजन था उसी सोच को रखते हुए जेफ़ ने अमेजन कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी व्यापारिक कंपनी खोली इस कंपनी में जेफ़ ने सबसे पहले बुक्स की बिक्री करना शुरू किया था उसके बाद में धीरे-धीरे जब इंटरनेट की दुनिया बढ़ती चली गई उसके हिसाब इस कंपनी ने सभी तरह का सामान का व्यापर करना शुरु कर दिया।

अमेजन.कॉम के लिए छोड़ी नौकरी :-

जेफ़ ने अपनी ऑनलाइन कंपनी खोलने के लिए नौकरी तक छोड़ दी थी और उसी के कारण जेफ़ आज दुनिया के अमीर लोगो में से एक गिने जाते है क्योकि उनके इस अमेजन.कॉम कंपनी की वजह से लोगो की खरीदी करने का तरीका ही चेंज होगया जिसके लिए जेफ़ ने कड़ी मेहनत की और यह ऑनलाइन खरीदी करने के लिए कंपनी बनाई जोकि न केवल अमेरिका में है बल्कि पुरे देश में सबसे बड़ी ऑनलाइन रिलेटर कंपनी बन गई है।

इस कंपनी में 20 लाख कर्मचारी :-

जेफ़ बेजोस अमेजन.कॉम कंपनी के जनक है और इस कंपनी को शुरू केवल 3 लोगो ने की लेकिन आज इस कंपनी के भीतर 20 लाख कर्मचारी काम करते है किसने सोचा था की क्या एक गैरेज से अमेजन.कॉम को शुरू करने वाला जेफ़ आज विश्व में सबसे बड़ी तीसरी कंपनी में से एक बना देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.