रिलायंस Jio का यूजर्स को बड़ा तोहफा, एक साल तक जियो प्राइम मेंबरशिप हुई फ्री!

0

रिलायंस Jio ने प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत 1 अप्रैल 2017 को की थी,जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। इसका मतलब प्राइम मेंबरशिप तारीख अब ख़त्म होने वाली है। जिससे Jio के यूजर्स इस बात को जानना चाहते है की अब आगे क्या होगा, क्या jio कंपनी कंपनी प्राइम सब्सक्रिप्शन को पूरी तरह बंद कर देगी या फिर हो सकता है कि इसे मुफ्त सर्विस के तौर पर ग्राहकों के लिए ऑफर करे।

कम्पनी का कहना है कि वो यूजर्स के लिए रिलायंस जियो एक और Bonanza लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है, उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी। इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे। कंपनी ने यह भी कहा है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड है, यह कब खत्म होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

किस प्रकार और कोन ले सकेगा लाभ: Jio के इस धमाके का लाभ वे लोग ले सकेंगे, जो Jio के प्राइम मेम्बर है 31 मार्च से पहले इसके लिये रजिस्टर किया है। उनको इन स्टेप्स फॉलो करने होंगे: –

jio-prime-user-good-news-to-be-provided-for-free-for-12-months

1) सबसे पहले अपने Smart Phone मे My jio App Download करनी होगी। जिसमे आपको Company Membership दिखायी देगी , जिसकी वैलिडिटी 12 महीने की होगी।

2) जो भी जियो यूजर्स 1 अप्रैल 2018 के बाद प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब करते हैं उन्हें 99 रुपये देना होगा जो एक साल तक के लिए वैलिड होगा।

यह सिर्फ प्राइम मेंबर्शिप के बारे में है न कि टैरिफ के बारे मे, टैरिफ वेसे ही रहेंगे जेसा पहले ऐलान किया गया था। हर महीने आप जितने पैसे देते हैं वो ऐसा ही चलता रहेगा, सिर्फ प्राइम मेंबरशिप के लिए जो आपने पिछले साल पैसे दिए थे, इस बार नहीं देना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.