12वीं में हो गये है फेल, तो यहाँ जॉब कर रही आपका इंतजार

0

दोस्तों अगर देखा जाए तो दुनिया का हर व्यक्ति इंजीनियर, डॉक्टर या प्रोफेसर नहीं बन पाता है कई स्टूडेंट ऐसे रहते जिनका मन पढाई में नही लगता है वो ऐसा सोचते है कि अब हम कुछ नही कर सकते है जबकि ऐसा सोचना गलत है यदि आप 12 वी में फेल हो गए यह कॉलेज ड्राप आउट है और आपका मन पढाई में नही लगता.

 तो आप बिकुल निराश न हो आपके लिए कई करियर ऑप्शन उपलब्ध है ऐसा नही है की आपको इन जॉब्स में अच्छी सैलरी नही मिलेगी इसमें आपको सैलरी भी बहुत अच्छी मिलेगी तो आइये जानते है 12वी में फेल होने के बाद आपको क्या करना चाहिए.

डेटा एंट्री ऑपरेटर-:

jobs opportunities for 12th fail

इस जॉब के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए कई कमपनी ऐसी है जो 12 फेल स्टूडेंट को अच्छी जॉब प्रोवाइड करती है डेटा एंट्री सिख कर कई बढ़ी कम्पनी में आप अच्छी नौकरी कर सकते है.

कॉल सेंटर-:

jobs opportunities for 12th fail

यह जॉब इन दिनों युवा के बिच काफी लोकप्रिय है यहाँ पर १२वी फेल और पास आउट स्टूडेंट को लिया जाता है यहाँ पर आपको सैलरी पकेज भी अच्छा मिलता है इस जॉब से आपकी कम्युनिकेशन स्किल और भी बेहतर होती है.

इंडियन आर्मी-:

jobs opportunities for 12th fail

अधिकतर हिन्दुस्तानी का सपना रहता है की वो अपने देश की सेवा करे इंडियन आर्मी में 12 फेल को जॉब पाने के लिए कई मौके प्रदान करती है अगर आप फिजिकल बिलकुल अच्छे है और और दौड़-भाग पर ध्यान दिया जाए तो जॉब आपको जरुर मिलेगी.

सेल्स रिप्रेजेंटेटिव-:

jobs opportunities for 12th fail

इस जॉब में आपको कंपनी के प्रोडक्ट बेचना होते है रिलायंस, एयरटेल, मैकडोनाल्ड और कई अन्य कंपनियों में 12वीं फेल लोगों नौकरी देती है

नेटवर्क मार्केटर-:

यह एक मार्केटिंग जॉब की तरह ही होती है इस जॉब अपने अंडर एक टीम खड़ी करनी होती है और किसी बड़ी कम्पनी से जुड़ना होता है और फिर इस क्षेत्र में खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.