इस मोबाइल कंपनी ने खोला देश का पहला महिला द्वारा संचालित सर्विस सेंटर

0

अभी कुछ दिनों पहले की बात है जब महिला दिवस के मौके पर एक रेलवे स्टेशन को पूरी तरह महिला शक्ति को सौप दिया था अब देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जो महिला द्वारा संचालित किए जाते है आज के ज़माने में महिलाओ को पुरुष से कम आँका नही जा सकता महिला ने रोकेट से लेकर हवाई जहाज तक उड़ा के दिखाया है.

अगर देखा जाए तो महिला पुरुष से एक कदम आगे ही है मुझे ऐसा लगता है की जितना अच्छा काम एक महिला कर सकती है शायद ही उतना अच्छा काम पुरुष कर सके माटुंगा रेलवे स्टेशन के बाद मोबाइल हैंडसेट निर्माता लावा कंपनी ने पहला महिला द्वरा संचालित मोबाइल हैंडसेट सर्विस सेंटर खोला.

यह सुविधा मिलेगी-:

Lava launches first women operated service center

इस सेर्विस सेंटर पर ग्राहक मोबाइल फोन की रिपेयरिंग करा सकते हैं लावा कंपनी ने एक दौरान कहा था की यह सेंटर नोएडा में खोला गया है जहां कस्टमर की मोबाइल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबंधित समस्याओं का समाधान मुहैया कराया जाएगा.

इस वजह से शुरू किया-:

Lava launches first women operated service center

कंपनी के अध्यक्ष सुनील रैना ने एक बयान में कहा हम जो करते हैं उसका केंद्र ग्राहक अनुभव है और हमने इस क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण निवेश किए हैं इस केंद्र को शुरू करने से हम अपने ग्राहकों का अनुभव कई गुणा बढ़ाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं.

20 सेंटर खोलने की योजना-:

Lava launches first women operated service center

इस सर्विस सेंटर में ट्रस्ट वॉक जोन भी है जहा ग्राहक लावा कंपनी के नए स्मार्ट फोंन देख सकेंगे लावा का यह सर्विस सेंटर कंपनी द्वारा खोला गया पहला सर्विस सेंटर है जानकारी के अनुसार कंपनी इसी तरह के 20 सेंटर खोलने की योजना बना रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.