18 वर्ष की उम्र में बनी माँ उसके बाद शुरू हुआ फ़िल्मी करियर!

0

मौसमी चटर्जी 26 अप्रैल को अपना जन्मदिनमन रही हुई। बॉलीवुड में मौसमी चटर्जी को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने 70 और 80 के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाए रखा। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री Moushumi Chatterjee (मौसमी चटर्जी) का आज जन्मदिन है। अपने मनमोहक मुस्कान और बहुत ही मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। अपनी प्यारी सी मुस्कान से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

जन्म और शिक्षा

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता प्रांतोष चट्टोपाध्याय एक आर्मी ऑफिसर थे। उनके दादा जज थे। उन्होंने स्कूल टाइम में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनका असली नाम इंदिरा चटर्जी था, लेकिन उनका नाम मशहूर बंगाली फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार द्वारा बदलकर मौसमी चटर्जी रख दिया।

विवाह:

Moushumi Chatterjee की छोटी सी उम्र में ही शादी हो गयी थी। उन्होंने जयंत मुखर्जी से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं, पायल और मेघा। उन्होंने अपनी शादी के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना शुरू किया।

18 साल की उम्र में बनी मां

फ़िल्म इंडस्ट्री के अपने शुरुआती अनुभव को शेयर करते हुए मौसमी चटर्जी बताती हैं, ‘खुशकिस्मत हूं कि अच्छा पति और बेटियां मिलीं। ससुर हेमंत कुमार ने मुझे मुंबई में कभी अहसास नहीं होने दिया कि माता-पिता मेरे पास नहीं है। मैंने अपने पैसे से मर्सिडीज कार भी खरीदी थी। 18 साल की उम्र में एक बेटी की मां बन गई थी। मुझे याद है कि डॉक्टर मुझसे कह रहे थे कि मेरे नर्सिंग होम में पहली बार एक बेबी ने बेबी को जन्म दिया। सभी ने उस समय मुझे मां न बनने की नसीहत दी थी। सबको लगता था कि मैं अपने करियर को लेकर गंभीर नहीं हूं। मैंने भी कई निर्माताओं को पैसा लौटा दिया था। मुझे भी लगा कि यही सेटेल होने का समय है। फिर एक के बाद एक फिल्में आती गईं और मैंने वापसी की।’

वापसी

बंगाली फ़िल्म बालिका बधू के बाद बॉलीवुड में मौसमी ने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1972 में प्रदर्शित फ़िल्म अनुराग से की। इस फ़िल्म में मौसमी के अपोजिट विनोद मेहरा थे। शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी अनुराग में मौसमी ने नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया था। कैरियर की शुरूआत में इस तरह का किरदार किसी भी नई अभिनेत्री के लिए जोखिम भरा हो सकता था लेकिन, मौसमी ने अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फ़िल्म के लिए मौसमी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फ़िल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किया गया।

सक्सेस

वर्ष 1974 में मौसमी ने रोटी कपड़ा और मकान और बेनाम जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में अभिनय किया। रोटी कपड़ा और मकान के लिए मौसमी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फ़िल्म फेयर पुरस्कार का नामांकन मिला। वर्ष 1976 में मौसमी की एक और सुपरहिट फ़िल्म ’सबसे बड़ा रूपया’ प्रदर्शित हुई। मौसमी के कैरियर में उनकी जोड़ी सबसे अधिक विनोद मेहरा के साथ पसंद की गई। इसके अलावा मौसमी ने संजीव कुमार, जीतेन्द्र, राजेशखन्ना, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सुपर सितारों के साथ भी काम किया। मौसमी ने हिंदी फ़िल्मों के अलावा कई बंगला
फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।

कई बड़े कलाकारों के साथ किया काम

मौसमी चटर्जी ने अपने पूरे करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने अभिनेता विनोद मेहरा, संजीव कुमार, जितेंद्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सुपर स्टार के साथ काम किया है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई बंगला फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

फ़िल्में

मौसमी की कुछ अन्य उल्लेखनीय फ़िल्मों में कच्चे धागे, जहरीला इंसान, स्वर्ग नरक, फूल खिले है गुलशन गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी, अंगूर,घर एक मंदिर, घायल, संतान, जल्लाद, करीब, ज़िंदगी रॉक्स आदि शामिल हैं।

सकारात्मकता

मौसमी चटर्जी पैसे और शोहरत को अस्थायी मानती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं सकारात्मक सोच रखती हूं और ऐसा नहीं सोचती कि कोई भी चीज बिना किसी वजह के होती है। लाइफ ने मुझे बहुत तजुर्बे दिए हैं। मेरा मानना है कि पैसा और शोहरत अस्थायी हैं। आपका बर्ताव, प्रतिबद्धता और सोच ही हमेशा आपके साथ रहती हैं।’
प्रसिद्ध फिल्में:

•‘हमशक्ल’ (1974)
•‘कच्चे धागे’ (1973)
•‘जहरीला इंसान’ (1974)
•‘स्वर्ग नरक’ (1978)
•‘फूल खिले है गुलशन-गुलशन’ (1978)
•‘मांग भरो सजना’ (1980)
•‘ज्योति बने ज्वाला’ (1980)
•‘दासी’ (1981)
•‘अंगूर’ (1982)
•‘घर एक मंदिर'(1984)
•‘घायल’ (1990)
•‘संतान’ (1993)
•‘जल्लाद’ (1995)
•‘पीकू’ (2015)

Leave A Reply

Your email address will not be published.