अपने शौक को कुर्बान कर मानुषी छिल्लर आज बन गई है मिस वर्ल्ड

0

बीस वर्षीय मानुषी ने दुनियाभर की 118 सुंदरियों को पीछे छोड़ मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया. मानुषी अपनी मां के बहुत करीब रही है. मानुषी सोचती है कि मुझे मिले इस सम्मान की पहली हकदार मेरी मां ही है जिन्होंने मुझे जन्म दिया और यह तक पहुँच के लिए  काबिल बनाया है जैसे सभी मांएं अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ कुर्बान करती हैं ठीक उसी तरह मैंने और मेरी माँ ने यह तक पहुँचने में कई तरह की कुर्बानियां दी है.

मानुषी छिल्लर का जन्म :-

मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था. उनके पिता डॉ.मित्र बासु छिल्लर है जो की एक चिकित्सा में एमडी हैं, व माता डॉ.नीलम छिल्लर जैवरसायन में एमडी है. मानुषी की पढाई सेंटथॉमस स्कूल, दिल्ली से हुई हैं व साथ ही एमबीबीएस की डिग्री वह हरियाणा के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं. वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

खाली वक्त में :-

मानुषी को खाली वक्त में स्विमिंग और पेंटिंग करना पसंद है. उनकी कविता में भी रुचि है. मानुषी इंग्लिश में दक्ष भी हैं और मानुषी ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. खासकर स्कूबा डायविंग को लेकर वह काफी क्रेजी भी रहती थी. उन्होंने कक्षा 12 में अंग्रेजी की ऑल इंडिया सीबीएसई में टॉपर किया है हैं. मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड अपने नाम किया.

हृदय रोग सर्जन :-

मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर मौजूद मानुषी के प्रोफाइल के अनुसार हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं और ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे गैर लाभकारी अस्पताल खोलना चाहती हैं. वह समाजसेवा के कार्यों से भी जु़ड़ी रही हैं। उन्होंने हाइजीन से संबंधित एक कैंपेन में करीब 5000 महिलाओं को जागरूक किया था.

118 देशों की सुंदरिया :-

मिस व‌र्ल्ड की प्रतियोगीता चीन के सान्या शहर में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. उसमे से 20 वर्षीय मानुषी छिल्लर ने 118 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड का ख़िताब 18 नवंबर 2017 को दिया गया. यह ख़िताब भारत ने 17 साल बाद हासिल किया है. यह मानुषी के लिए बहुत आसान नहीं था. उनसे पहले यह मिस वर्ल्ड का खिताब सन 2000 में प्रियंका चौपड़ा ने जीता था.

काफी संघर्ष किया :-

मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने लिए काफी संघर्ष किया था. उन्होंने कई शौक को कुर्बान करने पड़े. यहा तक की उन्हें मीठा खाना बहुत पसंद था. लेकिन मिस वर्ल्ड की तैयारी के कारण यह सब छोड़ना पड़ा. उन्हें इस तरह के अपने कई और निजी शौक छोड़ने पड़े. जैसे पैराग्लाइडिंग और बंगी जम्पिंग और स्कूबा डायविंग.

6वी भारतीय महिला :-

मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6वी भारतीय महिला बन चुकी हैं. उनसे पहले प्रियंका चौपड़ा (2000), युक्ता मुखी (1999), डायना हेडन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

भारत में 17 साल बाद :-

हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत कर भारत का 17 साल का मिस वर्ल्ड का सपना पूरा किया है. 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और अब 17 सालों बाद मानुषी ने यह खिताब अपने नाम हासिल कर एक बार फिर भारत के सपने को पूरा कर दिया है और हिंदुस्तान की की खूबसूरती का लोहा मनवाया है.

करोड़ों के तोहफे :-

मानुषी ने मिस वर्ल्ड की सफलता के बाद कई बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. मानुषी ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के साथ ही करोड़ों के तोहफे भी पाए हैं. इसके अलावा मानुषी जूलरी और कपड़ों के लिए बेहतरीन डिजाइनर्स के साथ किए गए टाई-अप्स का आनंद भी लेंगी.

सुविधाओं लक्जरी :-

कॉस्मेटिक ब्रांड ने मिस वर्ल्ड 2017 को स्पॉन्सर किया था. मिस वर्ल्ड बनी मानुषी को साल भर तक अपने प्रोडक्ट्स भी देगा. उन्हें दुनिया भर की यात्रा करने के लिए यात्रा वरियता भी मिलेगी. उन्हें सभी लक्जरी सुविधाओं के अलावा मानुषी समाज सेवा से मिली संतुष्टि का आनंद भी मिला.

Leave A Reply

Your email address will not be published.