Xiaomi IPO : चीनियों के बीच चमका यह भारतीय अब मिलेंगे अरबों रुपए

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने वाली है जानकरी के अनुसार यह पिछले कुछ सालो से दुनिया  के सबसे बड़े IPO में से एक है इस IPO पर भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया की नजर रहेगी कंपनी के इस फैसले से मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वॉइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन को भी फायदा होने वाला है.

5 शेयर अलॉट हुए थे-:

37 साल के मनु बोर्ड के 10 सदस्यों में से एंप्लाइ स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) के जरिए 23 लाख शेयर हासिल करने वाले अकेले विदेशी हैं और यह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ESOP होल्डर हैं सन 2014 में जब शाओमी भारत आई थी तब तब उन्हें 5 शेयर अलॉट हुए थे.

शाओमी का वैल्युएशन-:

manu kumar jain will be big advantage from xiaomi in ipo

आपको बता दे शाओमी का वैल्युएशन करीब 80 से 100 अरब डॉलर लग सकता है जानकारी के मुताबिक 10 अरब डॉलर का आईपीओ आ सकता है मनु जैन ही शाओमी को भारत में लाने वाले शख्स हैं उनके देखरेख में शाओमी ने सैमसंग को पिछले क्वार्टर में पछाड़ दिया इसकी सैलरी की बात करे तो वित्त वर्ष 2017 में उनकी ग्रॉस सैलरी 65 लाख रुपये थी.

जैन ट जबॉन्ग के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर थे-:

manu kumar jain will be big advantage from xiaomi in ipo

शाओमी के सीनियर बिजनेस पार्टनर के मुताबिक जैन ने शाओमी के पूर्व ग्लोबल वॉइस प्रेजिडेंट हूगो बारा का स्थान लिया उन्होंने जनवरी में अपना पद छोड़ा था और वह कंपनी में सबसे प्रमुख विदेशी एम्पलॉय में से एक थे शाओमी में आने से पहले वह फैशन ई-कॉमर्स साइट जबॉन्ग के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर थे और जैन ने सन 2014 में इसे अलविदा कह दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.