जानिये भारत के अमीर लोगो की सूची में कौन है टॉप पर और किससे पास है कितनी दौलत!

0

साल दर साल भारत देश में अरबपतियों की संख्या में बढोतरी दर्ज की जा रही है बीते वर्ष भारत देश में अरबपतियो की लिस्ट नए 56 अरबपतियो ने अपना नाम दर्ज किया था.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अरबपतियो की लिस्ट में इजाफा हुआ है भारत में अरबपतियो की संख्या 131 तक पहुच गई है.

हुरून ग्लोबल के द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार सबसे आमिर व्यक्तियों की लिस्ट में 819 अरबपतियों के साथ चीन सबसे पहले नंबर पर स्थापित है चीन के मुकाबले अमेरिका में अरबपतियो की संख्या कम है अमेरिका में 571अरबपतियों की संख्या है.

Mukesh Ambani-was-included-in-the-list-of-top-20-billionaires-indias-top-20-list-in-2017

आमिर व्यक्तियों की लिस्ट में मुकेश अम्बानी ने भी अपना नाम दर्ज करते हुए 2.92 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ अम्बानी भारत के सबसे आमिर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है  इस लिस्ट में मुकेश अम्बानी ने टॉप 20 में  अपना नाम दर्ज किया है.

8वें नंबर पर पतंजलि

बीते वर्ष की तरह इस बार भी पतंजलि ने अपनी जगह भारत के टॉप 10 लिस्ट में 8 स्थान बरकरार रखा है हलाकि उन्होंने अपनी सम्पति में 244 फीसदी इजाफा किया है लेकिन उनका नाम लिस्ट में 8 नंबर पर ही है जो सभी के लिए हेरानी वाली बात है.

मुंबई में है अधिक अरबपति

सपनो की नगरी मुंबई में करीब 55 अरबपति रहते है मुंबई के बाद सबसे ज्यादा आमिर व्यक्ति  दिल्ली में रहते है. दिल्ली में 29 अरबपति हैं, जो फार्मा सेक्टर से अधिक ताल्लुक रखते हैं फार्मा सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले करीब 19 अरबपति हैं जबकि 14 अरबपति ऑटोमोबाइल और कंपोनेंट सेक्टर से तथा 11 अरबपतियों के नाम कंज्यूमर प्रोडक्ट सेक्टर से हैं.

टॉप 5 अमीर भारतीय

मुकेश अंबानी :- 2.92 लाख करोड़
लक्ष्मी मित्तल :- 1.17 लाख करोड़
दिलीप सांघवी :- 96.2 हजार करोड़
शिव नादर :- 91.7 हजार करोड़
गौतम अदानी :- 86.2 हजार करोड़

विश्व के टॉप 5 अमीर देश

चीन :- 819

अमेरिका :- 571

भारत :- 131

यूके :- 118

जर्मनी :- 114

Leave A Reply

Your email address will not be published.