नवजोत सिंह सिद्धू का क्रिकेटर से राजनेता बनने का सफ़र

0

Navjot Singh Sidhu Biography – आज के इस आर्टिकल में हम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बात करेंगे. क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा में आकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. भाजपा के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए. साल 2021 में कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, लेकिन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री न बनाने से नाराज सिद्धू ने 28 सितंबर 2021 को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

राजनेता के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू की पहचान पूर्व क्रिकेटर की भी रही है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) ना केवल खेल में अपना कौशल दिखा चुके हैं. बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू शायरी (navjot singh sidhhu shayari) के नवाब, कॉमेडी के महारथी भी हैं. इनका हंसमुख चेहरा और खुशमिजाज में रहना हर इंसान को इनकी पहचान करवा ही देता है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने इसके अलावा टेलीविजन के छोटे पर्दे पर भी कलाकार के रूप में अपने मुहावरों और शेर से एक अलग ही पहचान बनाई है. वे कलर्स टीवी पर आने वाले शो बिग बॉस में आने के बाद भी यह काफी चर्चित रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को लोग सिद्धू के नाम से भी संबोधित करते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू जीवनी (Navjot Singh Sidhu Biography)

भारत के पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Former Indian cricketer Navjot Singh Sidhu) का जन्म भारत के पंजाब प्रान्त के पटियाला जिले में 20 अक्टूबर 1963 को हुआ था. संयोग से नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ (Navjot Singh Sidhu wife name Navjot Singh Sidhu) का नाम भी नवजोत कौर सिद्धू है. सिद्धू की एक बेटी राबिया एंव एक बेटा करण है. नवजोत अपनी क्रिकेट लाइफ में साल 1983 से लेकर साल 1999 तक एक बेहद मंजे हुए खिलाड़ी रहे हैं.

जानिए कौन है दत्तात्रेय होसबोले, बने RSS के सरकार्यवाह

क्रिकेटर नवजोत सिद्धू का क्रिकेट प्रेम :-

नवजोत के पिता सरदार भगवंत सिंह सिध्दू भी क्रिकेट खेला करते थे. पिता के चाहने पर ही नवजोत सिंह सिध्दू ने भी अपने क्रिकेट (Navjot Singh Sidhu cricket career) खेलने की शुरूआत की. इनका पहला टेस्ट मैच 1983 में वेस्टइंडीज की टीम के विरुद्ध अहमदाबाद में हुआ लेकिन इसमें वे केवल 19 रन ही बना पाए इसके बाद में वे विश्व कप (world cup) की भारतीय टीम में शामिल किए गए जहाँ पर उन्होंने पाँच मैचों में से चार मैच खेले और हर मैच में अपना काफी अच्छा प्रदर्शन दिया.

सिक्सर सिध्दू के नाम से फेमस हुए नवजोत सिंह सिद्धू : (Navjot Singh Sidhu Sixer Sidhu)

नवजोत सिंह सिद्धू ने जब क्रिकेट की शुरूआत की थी उस वक्त कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उनके खेल के प्रति कई तरह की आलोचना की बाते की, लेकिन नवजोत ने उनकी बातों का ऐसा जवाब दिया जिसके बाद वह सब उन्हें सिक्सर सिध्दू के नाम से पहचानने लगे. वे पूर्व क्रिकेटर मैंचो में से 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कम से कम 51 टेस्ट और 136 वन-डे मैच खेले थे.

Rahul Gandhi Biography – जानिए कॉलेज में नाम बदलकर क्यों पढ़ाई करते थे राहुल गाँधी

कमेंटेटर के रूप में भी बनाया सिद्धू ने नाम :- (Commentator Navjot Singh Sidhu)

भारतीय क्रिकेट टीम से सन्यास लेने के बाद में नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट में कमेंट्री करना शुरू कर दिया. जहाँ श्रीलंका के क्रिकेट के दौरान उन्होंने कमेंट्री करना आंरभ किया. जिसके बाद उन्होंने कई तरह के चैनलों और स्पोर्ट्स खेल के लिए कमेंट्री की, इसके साथ ही यह भी बता दें कि वे हिन्दी और अग्रेजी दोनों ही भाषाओं में एक समान कमेंट्री कर सकते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू का राजनैतिक करियर :- (Navjot Singh Sidhu in politics)

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू खेल से सन्यास लेने के बाद में राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. इसमें वे काफी सक्रीय रहे और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सिद्धू ने अमृतसर लोकसभा निर्वाचन से साल 2004 के लोकसभा चुनाव को भी जीता और वहां के सांसद भी बने. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा से राज्यसभा सांसद बने. हालाँकि बाद में नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए.

कांग्रेस में आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू, अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री बने, लेकिन कुछ दिनों बाद ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से विवाद के कारण उन्होंने मंत्री पद छोड़ना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू ने नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. इसके बाद सितंबर 2021 में जब अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा तो कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. इससे नाराज होकर 28 सितम्बर 2021 को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

नवजोत सिंह सिद्धू पर लगा हत्या का आरोप :-

राजनीति में आने से पहले सिद्धू पर किसी गुरनामसिंह की हत्या के मामले में आरोपी भी बनाया गया था. आरोप यह था कि उन्होंने गुरनामसिंह की हत्या के आरोपी भूपिन्दर सिंह सन्धु की मदद की, जबकि सिद्धू ने इन सभी आरोपों को गलत बताया और कोर्ट को यह बात कही कि इस मामले में वह पूरी तरह से निर्दोष हैं और उन्हें किसी ने इस मामले में फंसाने की कोशिश की है. लेकिन फिर भी सिद्धू की एक न चली और उन्हें करीब तीन साल की सजा सुनाई गई.

Ritesh Agarwal Biography – जानिए कौन है रितेश अग्रवाल, कैसे बने दुनिया के दूसरे सबसे युवा…

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू :- (Navjot Singh Sidhu Comedy)

नवजोत सिंह सिद्धू के कॉमेडी करियर की शुरूआत हुई “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के साथ, जहां पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक जज के रूप में अपनी भूमिका निभाई. यह एक ऐसा शो था जहां कई कॉमेडियन ने इस शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की और यह शो बहुत ही सफल सिद्ध हुआ, इस शो से ही कपिल शर्मा का कॉमेडी का सफ़र शुरू हुआ था और उन्होंने अपना नाम बनाया.

नवजोत सिनेमा का बॉलीवुड करियर :- (Navjot Singh Sidhu in Bollywood)

नवजोत सिद्धू ने क्रिकेट और कॉमेडी के अलावा बड़े सिनेमा पर्दे पर एक्टिंग भी की है. आपने उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ मूवीज में जरुर ही देखा होगा. इसके अलावा नवजोत सिद्धू ने ‘मेरी पिंड’ में एक एनआरआई का भी किरदार निभाया था’. इसके साथ ही उन्होंने वरुण धवन की फिल्म ‘ABCD’ में भी कैमियो रोल किया था.

बिग बॉस-6 में भी नजर आए नवजोत सिंह सिद्धू  :- (Navjot Singh Sidhu In Bigg Boss 6)

नवजोत सिहं सिद्धू ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेज’ और ‘पंजाबी चक दे’ शो में तो काम किया, लेकिन उसके बाद में उन्हें सबसे लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस-6’ में भी एक प्रतिभागी के रूप में देखा गया. इसके बाद में वे ‘द कपिल शर्मा शो’ (Navjot Singh Sidhu in The Kapil Sharma Show) में जज की भूमिका में भी नजर आए. यहाँ पर वे अपनी शायरी और बातों से काफी मशहूर हो गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.