अपने समय की सबसे सुंदर अभिनेत्री में से एक और 90 शीर्ष की नायिका सोनाली बेंद्रे

0

बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइनों में से एक सोनाली बेंद्रे भारतीय फिल्म अभिनेत्री जिन्होंने अपनी मॉडलिंग से अपनी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा जिन्होंने न केवल बॉलीवुड में बल्कि तेलगु,तमिल और कन्नड़ की फिल्मों में भी अपना अभिनय किया है सोनाली बेंद्रे को इनकी फिल्मे गद्दार,सपूत,बॉम्बे,लाजा और मेजर साब जैसे कई फिल्मों के लिए एक बेहद्द सुंदर डांसर के रूप में भी माना जाता है

सोनाली बेंद्रे की कुछ जानने योग बातें :-

• सोनाली का जन्म 1 जनवरी 1975 मुंबई में हुआ।

• इन्होने अपनी स्कूल की पढाई मल्लेश्वरम बेंगलूर और होली क्रॉस कॉनवेंट हाई स्कूल ठाणे से की इसके बाद में वह देहरादून के वेलहेम गर्ल्स स्कूल में गई।

• फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले सोनाली एक मॉडल बनी जिसके बाद में इन्होने कई अभिनेताओं और फिल्म कलाकारों से अपनी एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।

• इनकी पहली भूमिका 1994 गोविंदा के सामने की लेकिन यह फिल्म सफल नहीं हो पाई।

• इस फिल्म के बाद में सोनाली को अपने अभिनय के लिए कई तरह की परेशानियां और सघर्ष करने पड़े।

• 1996 में इनकी फिल्म दिलजले आई जिसमे सोनाली का अभिनय लोगो को काफी पंसद आया है।

• अन्य फिल्मे भाई,सारफ़ोष, जाखम, डुप्लिकेट, कढलर धनम तमिल फ़िल्म, हम साथ-है हम स्टैंड यूनाइटेड,तेरा मेरा साथी राहे और अनाहत आदि।

• सोनाली ने इंद्र और शंकर दादा एम.बी.बी जैसे फिल्मों में तेलुगु मॅटिनी मूर्ति चिरंजीवी के साथ भी कई सारी फिल्मों में काम किया।

• सोनाली बेंद्रे ने थियेटर में भी अपना अभिनय किया जिसमे सोनिया ने भारत में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नौवारी साडी में आने पर माइकल जैक्शन के लिए आरती गा कर स्वागत किया है।

• सोनाली ने 12 नवबंर 2002 को फिल्म डिरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कर ली।

• 2005 में उन्होंने एक ब्रीच कैडी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया इसके बाद में 2007 में एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया।

• सोनाली ने बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई जी हाँ उन्होंने टेलीविजन पर क्या मस्ती क्यों धूम पर एक डांस शो में होस्टिंग की।

• इसके साथ ही सोनी टेलीविजन पर इंडियन आइडल के न्यायाधीश थे और श्री श्रीमती टेलीविजन इंडियन आइडल 4 भारत की गोट टैलेंट पर एक न्यायाधीश थे।

• सोनाली बेंद्रे ने 2012 में डांस के फैमस कोरियोग्राफर टेंरेस लुईस के साथ लाइफ ओके पर डांस सीरिज में हिन्दुस्तान के हुनरबाज में भी न्यायाधीश बनी।

• यही नहीं बल्कि जी टीवी पर ड्रामेबाज शो में भी इन्होने अपनी जज की भूमिका निभाई जोकि काफी सफल शो रहा है।

• इन सभी शो में सोनाली आपको एक जज के रूप में दिखाई दी लेकिन लाइफ ओके के टेलीविजन सोनाली ने पहली बार एक सीरियल अजीब दस्तान में एक मुख्य तौर पर अपनी भूमिका निभाई।

• बॉलीवुड में सोनाली की वापसी को काफी टाइम होगया क्योकि उन्होंने फिल्मों में काम के लिए इनकार कर दिया।

• लेकिन ख़बरों के अनुसार सोनाली ने अपने दोस्त एकता और शोभा कपूर की वजह से अभिनय करने के लिए हाँ कर दी जिसके बाद में उन्होंने छोरी चोरी,तारराजू,सपूत अंगार,केमट के साथ मिल कर काम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.