कला उम्र की मोहताज नहीं होती, 4साल की उम्र में कमाता है लाखों

0

कहते हैं कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती है. सफलता इंसान को केवल मेहनत करने के बाद ही मिल सकती है और मेहनत करने की कोई सीमा नहीं होती. कलाकार हमेशा अपनी दिल की सुनते हैं और अपनी दिल की ही करते हैं. कला को जितनी आज़ादी मिलती है इसमें उतना ही निखार आता है. 4 साल का ये बाल कलाकार अपनी काबिलियत और हुनर की बदौलत दुनियाभर में आज करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है.

रंगों से सजा रहें अपना भविष्य

जिस उम्र में बच्चे ठीक से रंगों को पहचान भी नहीं पाते वो रंगों को अपने तरीके से पेश करने में माहिर है. जिसने अपनी पेंटिंग से पूरे कनाडा के पेंटरों की दुनिया में हलचल मचा दी है. वो है 4 साल के पुणे में जन्मे अद्वेत कोलार्कर. जिनेक पैरेंट्स 2 साल पहले ही कनाडा में शिफ्ट हुए हैं. इस नन्हे उस्ताद ने अपनी बेहतरीन पेंटिंग का उदाहरण प्रस्तुत करके सबको हैरान कर दिया है.

लाखों में बिकती है एक पेंटिंग

कनाडा के इतिहास के ये सबसे छोटे आर्टिस्ट हैं. हाल ही में कनाडा के सेंट आर्ट सेंटर में इसकी पेंटिंग की सोलो एग्जिबीशन हुई थी. अद्वेत की पेंटिंग गैलेक्सी, डायनासॉर और ड्रैगन से प्रेरित है. अद्वेत की पेंटिंग हजारों डॉलर में बिक रही हैं. पिछले महीने उनकी पेटिंग्स न्यू यॉर्क के आर्ट एक्सपो में दिखाई गई थी. उनकी एक पेंटिंग 2 हजार डॉलर (1 लाख 30 हजार रुपये) में बिकी थी.

1 साल की उम्र से पकड़ लिया ब्रश

अद्वेत की बढ़ती प्रसिद्धी से उनकी मां श्रुति बेहद खुश हैं. उनके अनुसार जब अद्वेत 1 साल का था तभी उसने हाथ में ब्रश पकड़ लिया था. वो तभी कुछ न कुछ बनाया करता था. वो सिर्फ रंगों से खेलता नहीं था बल्कि उसे रंगों को सही तरीके से भरने की समझ भी थी.

श्रुति भी एक व्यावसायिक चित्रकार हैं. यही वजह है कि अपने बेटे की चित्रकारी और प्रसिद्धि से वे खासी उत्साकहित हैं.

image

Leave A Reply

Your email address will not be published.