करोडो की संपत्ति के मालिक है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जानिये पढ़ाई से लेकर राजनीती तक का अनोखा सफ़र

0

नेहरू और गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल गांधी का जीवन एक खुली किताब है जिसके बारे में बहुत से व्यक्तियों को जानकारी भी है  लेकिन फिर भी कई व्यक्तियों को राहुल गाँधी के बारे में कुछ बाते पता नहीं है.

राहुल गांधी से पहले उनकी मां सोनिया गॉधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष थीं लेकिन अब यह कमान राहुल गाँधी के जिम्मे आ गई है  सोनिया ने 1998 में कांग्रेस पार्टी की कमान को अपने हाथ में लिया था.

जन्म ‌‌‌‌:-

19 जून 1970 को नई दिल्ली में राहुल गांधी का जन्म हुआ दिल्ली स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के अलावा उन्होंने दून स्कूल देहरादून से भी अपनी पढ़ाई की है  इस दरमियान राजीव गांधी ने राजनीति में दस्तक दे दी थी.

घर पर पढ़ाई ‌‌‌‌:-

भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या के बाद उनके पिता को देश का प्रधानमंत्री चुना गया. परिवार की सुरक्षा के चलते और उन पर किसी के खतरे के डर से राहुल गाँधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी को भी अधिक समय तक घर पर रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ी थी.

हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी :-

अन्डरग्रैजुअट कोर्स के लिए 1989 में राहुल ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन पहले साल की परीक्षा के बाद ही वह हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में चले गए थे.

BA की डिग्री :-

राजीव गांधी की 1991 में हत्या के बाद सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अमेरिका के फ्लॉरिडा स्थित रॉलिंस कॉलेज में भेज दिया गया. जहा से राहुल ने 1994 में BA की डिग्री ली।

बदला था नाम :-

रॉलिंस कॉलेज में राहुल गाँधी बदले हुए नाम के साथ पढाई कर रहे थे. उस समय सब उन्हें कॉलेज में राउल विंची के नाम से ही जानते थे.

सुरक्षा के चलते बदला नाम :-

कहा जाता है की राहुल की सुरक्षा को देखते हुए उनका नाम बदला गया था. हालांकि इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ सुरक्षा एजेंसियों को भली भाती थी.

एमफिल डिग्री :-

1995 में कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से राहुल ने एमफिल की डिग्री प्राप्त की थी. अपने ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने लंदन की एक मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म में श्रम (काम) भी किया था.

निजी जिंदगी :-

राहुल गांधी की निजी जिंदगी काफी गुप्त है. लेकिन फिर भी उनकी शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते हैं.

राजनीति में एंट्री :-

राहुल की मार्च 2004 में राजनीति में प्रवेश की एक घोषणा हुई थी. मई 2004 के चुनावों के दरमियान राहुल गांधी ने चुनाव क्षेत्र अमेठी को चुना था. उस समय तक उस क्षेत्र से सोनिया गांधी सांसद थीं. जब राहुल वहा से खड़े हुए तो सोनिया ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था.

भारतीय युवा कांग्रेस महासचिव :-

सिंतबर 2007 में राहुल को NSUI और भारतीय युवा कांग्रेस का महासचिव चुना गया था. उस समय सदस्यों की संख्या 2 लाख से बढ़कर सीधे 25 लाख हो गई थी.

लोकसभा चुनाव :-

2009 के लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने अमेठी सीट पर 3.7 लाख वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया था.

रैलियां :-

2012 के यूपी चुनाव में उन्होंने करीब 200 रैलियां की थी.

स्मृति इरानी को हराया :-

2014 के आम चुनावों में बीजेपी की स्मृति इरानी को 1 लाख से भी अधिक मतों से राहुल ने उन्हें हराया था.

पांचवीं पीढ़ी के नेता :-

राहुल कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार में से पांचवीं पीढ़ी के नेता हैं. इस परिवार का यह सिलसिला आजादी से भी पहले मोतीलाल नेहरू से प्रारंभ हुआ था.

ट्विटर पर फॉलोअर्स :-

ट्विटर पर राहुल के 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

राहुल गाँधी की कुल संपत्ति :-

2014 के आम चुनावों में उन्हें अपने नामांकन पत्र के साथ-साथ एक हलफनामा भी दिया था जिसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 4.4 करोड़ रुपये था,(2009 में) जो 8.2 करोड़ रुपये हो गई है.

राहुल की सम्पति में कमी आई है, एक मॉल की अपनी दो दुकानों को वह बेच चुके हैं, साथ ही हरियाणा में खेती से जुड़ी जमीन को भी बेच चुके है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.