आंख मारने वाली प्रिया बनी India Ki Star पॉपुलैरिटी इतनी की इंस्टाग्राम के मालिक को ही छोड़ दिया पीछे

0

सोशल मिडिया पर इन दिनों सिर्फ प्रिया प्रकाश वॉरियर का ही नाम छाया हुआ है. उनके एक वीडियो ने उन्हें सबसे बड़ा सेलिब्रिटी बना दिया है. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम इस कदर है की उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग के मामले में इसके मालिक को ही कोसो पीछे छोड़ दिया.

प्रिया की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद उनकी तुलना मार्क जुकरबर्ग से होने लगी है. वेलेन्टाइन डे के मोके पर वायरल हुए प्रिया के वीडियो ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. मार्क जुकरबर्ग इस फोटो शेयरिंग साईट इंस्टाग्राम पर तक़रीबन साढ़े 7 साल से हैं.

Priya Prakash vsMark Zuckerberg On Instagram

अब तक उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते आ रहे है. लेकिन प्रिया को इंस्टाग्राम पर आये हुए अभी डेढ़ साल का वक्त भी नहीं हुआ है और उनको 4.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करने लग गए है. जो विश्व के 105 देशों की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है

उनके एक वीडियो के वायरल होने के बाद उनके वीडियो में एडिटिंग कर हर कोई तरह तरह के वीडियो सोशल साइट्स पर शेयर कर मजे ले रहे है.

Priya Prakash vsMark Zuckerberg On Instagram

बीते सप्ताह से प्रिया के फॉलोअर्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उनका एक वीडियो इस वेलेन्टाइन डे पर काफी फेमस हुआ था. इस वीडियो में वह आँख मरती हुई नजर आती है. जिसे देखकर अच्छे अच्छा का दिल पिघल गया.

यदि प्रिया के इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की तुलना की जाये तो वह विश्व के 106 देशों की जनसंख्या से भी बहुत ज्यादा है.

Priya Prakash vsMark Zuckerberg On Instagram

इंस्टाग्राम पर जुकरबर्ग और प्रिया की तुलना

प्रिया प्रकाश वॉरियर और जुकरबर्ग की इंस्टाग्राम पर तुलना की जाए तो प्रिया ने करीब डेढ़ साल में 91 पोस्ट की हैं, हालांकि जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर अपने साढ़े 7 साल में 120 पोस्ट की हैं.

फॉलो करना

Priya Prakash vsMark Zuckerberg On Instagram
जुकरबर्ग इंस्टाग्राम पर 401 लोगों को फॉलो करते हैं, जबकि प्रिया महज 86 लोगों को फॉलो करती हैं.

पोस्ट

Priya Prakash vsMark Zuckerberg On Instagram

जुकरबर्ग हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करते है, जबकि प्रिया की अधिकतर तस्वीरें फिल्मों या फोटोशूट वाली होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.