पहली नजर में हो गया था राजीव-सोनिया को एक-दूसरे से प्यार, जानिए कैसी थी लव स्टोरी

0

Rajiv gandhi and Sonia Gandhi love story in hindi –

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) जी ने अपने समय मे काफी अहम् कार्य किये थे जिसके चलते उन्हें आज भी याद किया जाता है. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को राजनीति के साथ-साथ कंप्यूटर क्रांति के लिए भी जाना जाता है.

राजनीति में दिलचस्पी न होते हुए भी अपनी माँ इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की निर्मम हत्या के बाद उन्हें सत्ता की दौर संभालने के लिए राजनीति के क्षेत्र में आना पड़ा. राजीव गाँधी आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी वह लोगों के दिलो में जिन्दा है. इस समय कांग्रेस (Congress) की राजनीति की जिम्मेदारी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

Rajeev Gandhi And Sonia Gandhi Love Story

राजनीति के साथ-साथ राजीव गाँधी (Rajiv Gandhi Politics) अपने प्यार के किस्सों के चलते भी काफी सुर्खियों में आ ही जाते है. सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) भी समय-समय पर राजीव गाँधी के द्वारा दी गई कुर्बानी और अपने परिवार जा दुःख प्रकट करती रहती है. सोनिया और राजीव (Rajiv Gandhi and Sonia Gandhi love story) के बीच बहुत ही गहरा प्यार था.

Rahul Gandhi Biography – जानिए कॉलेज में नाम बदलकर क्यों पढ़ाई करते थे राहुल गाँधी

राजनीतिक परिवार होने के बावजूद एक समय राजीव की अपनी अलग ही दुनिया थी. राजीव और सोनिया (Rajiv and Sonia) के बीच कितना प्यार था इस बात को कई इतिहासकारों ने लिखा और दुनिया को बताया भी. पैट्रिक फ्रैंच की एक किताब भारत एक तस्वीर में राजीव और सोनिया (Rajiv and Sonia love life) की जिंदंगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया है.

Rajeev Gandhi And Sonia Gandhi Love Story

राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी की लव स्टोरी (Rajiv gandhi and Sonia Gandhi love story) :

सोनिया का परिवार इटली (Sonia Gandhi from Italy) का रहने वाला है. उनका परिवार कट्टर रोमन कैथोलिक था. जहां बिना इजाजत के लड़कियों को घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता था. इसके बावजूद सोनिया को उनके परिवार वालो ने 18 साल की छोटी उम्र में ही अंग्रेजी सीखने के लिए इंग्लैंड भेज था.

Rajeev Gandhi And Sonia Gandhi Love Story

सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) इंग्लैंड में एक ब्रिटिश परिवार के यहां पेइंग गेस्ट के रूप में रहा करती थी. कहा जाता है कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रेस्त्रां में उनके कुछ दोस्तों ने राजीव से मुलाकात कराई थी. सोनिया ने बताया था कि जब पहली बार नजरे उनसे (राजीव गांधी) मिलीं तो मेरा दिल जोरो से धड़कने लग गया. पहली बार हमने एक-दूसरे को हैलो कहते हुए नजरे मिलाई तो पहली ही नजर में मुझे उनसे प्यार हो गया.

येँ हैं दुनिया के 5 अमीर नेता, सोनिया का नाम टॉप में शामिल

दोस्तों ने सोनिया की मुलाकात राजीव (Sonia and Rajiv Meeting) से कराई तो उन्होंने इसे सिर्फ आकर्षण बताया लेकिन दुनिया की फ़िक्र न करते हुए उनका प्यार परवान चढ़ा ओर उन्होंने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया. उनके और राजीव के प्यार के कई व्यक्ति खिलाफ थे हालांकि उन्होंने किसी की परवाह न करते हुए राजीव से शादी कर ली.

घर में देश की प्रधानमंत्री होने के बाद भी वह दोनों अपनी-अपनी जिंदंगी लव कपल की तरह जीते थे. घूमना-फिरना पिकनिक पर जानां और तरह-तरफ की मौज मस्ती करते थे. सोनिया अपनी सास के काफी करीब थी.

Rajeev Gandhi And Sonia Gandhi Love Story

इंदिरा गांधी की हत्या ने बदला जीवन : 

सब कुछ अच्छा चल रहा था. दोनों अपनी जिंदंगी को राजनीति से दूर रखते हुए लव कपल की तरफ जी रहे थे. लेकिन 1984 में इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या (Indira Gandhi Death) ने हालत बदल कर रख दिए. जो व्यक्ति राजनीति से खुद को दूर रखते हुए पायलट के रूप में अपना जीवन जी रहा था उन्हें न चाहते हुए भी देश की कमान संभालनी पड़ी.

Rajiv Gandhi Special : बापू की मृत्यु के एक दिन पहले ही राजीव गांधी ने चढ़ा दिए थे उनके चरणों में फूल

राजीव गांधी की हत्या (Rajiv Gandhi Death) :

प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उनका एक फैसला उनकी मौत का कारण बना. राजीव ने उग्रवादी संगठन लिट्टे के खिलाफ भारतीय सेना भेजने का निर्णय लिया था, उनका यह अहम् फैसला ही उनका अंतिम फैसला बना. तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते एक महिला पेट पर बम बांधकर आई और उसने राजीव गांधी के साथ खुद को भी ख़त्म कर दिया.

आज भी सोनिया गाँधी एवं राजीव गाँधी के किस्सों (Rajiv Gandhi Stories) को काफी याद किया जाता है. समय-समय पर सोनिया दिल्ली में वीर भूमि जाकर उन्हें याद करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.