Rajiv Gandhi Special : बापू की मृत्यु के एक दिन पहले ही राजीव गांधी ने चढ़ा दिए थे उनके चरणों में फूल

0

Rajiv Gandhi Biography in Hindi – 

40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी (youngest Indian prime minister was Rajiv Gandhi) भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक थे जिन्होने सरकार (Indian Government) का नेतृत्व किया था. 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi death anniversary) होती है. साल 1991 में इसी दिन को एक बम ब्लास्ट में उनकी जान चली गई थी. इस ब्लास्ट को राजीव गांधी की हत्या के इरादे से लिट्टे ने प्लान किया था.

आज के इस आर्टिकल में हम राजीव गांधी की बायोग्राफी, राजीव गांधी की लाइफ जर्नी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की लव स्टोरी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की शादी, राजीव गांधी का करियर आदि के बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैं.

Rajiv Gandhi Biography, Rajiv Gandhi and Sonia Gandhi Marriage, Rajiv Gandhi and Sonia Gandhi love story, Rajiv Gandhi prime minister etc.

करोडो की संपत्ति के मालिक है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जानिये पढ़ाई से लेकर राजनीती तक का अनोखा…

राजीव गांधी का जन्म (Rajiv Gandhi date of birth) :

देश के सबसे यंगेस्ट प्राइम मिनिस्टर रहे राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. महाराष्ट्र के बम्बई में जन्मे राजीव गांधी जब महज 3 साल के थे तो उनके दादा देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे. इसके कुछ समय बाद ही राजीव गांधी अपने पेरेंट्स के साथ नई दिल्ली शिफ्ट हो गए. उनके पिता का नाम फिरोज गांधी ने एक मेहनती सांसद के रूप में अपनी पहचान बनाई.

राजीव गांधी की मौत का कारण (Rajiv Gandhi Death) :

श्रीलंका (Srilanka) में गृहयुद्ध चल रहा था. राजीव गांधी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति जे आर जयवर्धने के साथ एक समझौता किया था. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने युद्ध रोकने के लिये भारतीय सेना (Indian Army) को श्रीलंका में तैनात कर दिया, ल्किन इस समझौते से लिट्टे प्रमुख वी प्रभाकरन (V. Prabhakaran) नाखुश था. वह नहीं चाहता था कि भारत की शांति सेना श्रीलंका भेजी जाए. शांति सेना भेजे जाने से पहले लिट्टे राजीव गांधी से मिलने आया लेकिन गांधी ने उसे भगा दिया.

प्रभाकरन ने राजीव को समझाया लेकिन वे नहीं माने. राजीव ने प्रभाकरन को नजरबंद करवा दिया. प्रभाकरन को जबदस्ती राजीवन ने हामी भरवायी लेकिन इस घटना के बाद प्रभाकरन राजीव का दुश्मन बन गया और वहां से शुरु हुई राजीव गांधी की डेथ की तैयारी. जब 1991 में चुनाव प्रचार के लिये राजीव गांधी जनसभा में चेन्नई से 30किमी दूर श्रीपेरंबुदूर में पहुंचे. तो बहुत लोग उनके स्वागत के लिये माला लिये खड़े थे. इसी में से एक थी लिट्टे की सुसाइड हमलों के लिये बनी काली बाघिन विंग की मेंबर धुन. धनु हाथ में चंदन की माला लिये आगे बढ़ी.

पहली नजर में हो गया था राजीव-सोनिया को एक-दूसरे से प्यार, जानिए कैसी थी लव स्टोरी

तो तमिलनाडु की सब इंस्पेक्टर अनुसुईया धनु का हाथ पकड़कर आगे बढने से रोकती है. धनु पलटने वाली थी कि राजीव गांधी की आवाज आती है सबको आने दो. फिर आगे बढ़कर धनु जैसे ही राजीव गांधी के पैर छूती है तो बम विस्फोट होता है और राजीव गांधी समेत 17 लोगों की मौत हो जाती है.

बचपन में की थी ये हरकत

बचपन में राजीव गांधी ने खेल-खेल में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के पैरों में फूल चढ़ा दिये थे तो बापू ने कहा बेटा ऐसा किसी के मरने पर किया जाता है. और संयोग देखिये उसके अगले दिन बापू को गोली मार दी गयी थी.

अमिताभ ने कराई थी राजीव-सोनिया की शादी (Rajiv Gandhi and Sonia Gandhi Marriage) :

राजीव गांधी हायर एजुकेशन के लिये लंदन गए थे. लंदन की कैब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए ही उनको एक इटैलियन लड़की से प्यार हो गया था. जिसका नाम था एडविग एन्टोनिया एल्बीना माइनो. यहीं वो लड़की है जो शादी के बाद सोनिया गांधी बनकर भारत आई. बिग बी और राजीव गांधी (Amitabh Bachchan and Rajiv Gandhi) बहुत अच्छे दोस्त थे. अमिताभ ने राजीव गांधी और सोनिया गांधी की शादी करवाने में बहुत मदद की थी.

येँ हैं दुनिया के 5 अमीर नेता, सोनिया का नाम टॉप में शामिल

अमिताभ के सुझाव को मानकर राजीव गांधी ने सोनिया को हरिवंशराय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के घर में रखा. शादी में सोनिया गांधी का कन्यादान भी हरिवंशराय और तेजी बच्चन ने किया था.

राजीव गांधी का योगदान :

राजीव गांधी ने देश की प्रगति में संचार क्रांति कंप्यूटर (Computer) जैसे विज्ञान (Science) को भारत में शुरू किया. राजीव गांधी ने शिक्षा को हर तरफ से बढ़ाया. उन्होने ही मताधिकार और पंचायती राज को भी शामिल किया. राजीव गांधी के कार्यकाल में ही श्रीलंका में शांति सेना भेजने, असम-मिजोरम एवं पंजाब समझौता आदि शामिल था. राजीव गांधी ही जवाहर रोजगार योजना की शुरुआत की थी. देश में जवाहर नवोदय स्कूलों की स्थापना करवाई. राजीव गांधी के कार्यकाल में ही MTNL का गठन हुआ था.

Rahul Gandhi Biography – जानिए कॉलेज में नाम बदलकर क्यों पढ़ाई करते थे राहुल गाँधी

भारत के नौवें पीएम को हवाई उड़ान उनका सबसे बड़ा जुनून था. इंग्लैंड से भारत लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली फ्लाइंग क्लब की प्रवेश परीक्षा पास की एवं वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया. जल्द ही वे एयर इंडिया के पायलट (Air India Pilot) बन गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.