दुल्हन को जलील करने से लेकर एक महीने रुलाने तक, शादी से जुड़े 5 अजीब रिवाज़

0

जब भी हम शादी में जाते है तो खूब एन्जॉय करते है बहुत नाचते है अच्छा खाना मिलता दूल्हा दुल्हन साथ फेरे लेते है आप ने भी कुछ इस तरह की शादी देखि होगी लेकिन बात अगर पूरी दुनिया की करे तो सबके  अलग-अलग रिवाज होते है.

देखा जाए तो शादी हर संस्कृति का अहम हिस्सा होती है आज हम आपको शादी से जुड़े कुछ रिवाज के बारे में बता रहे है कई रिवाज को जानकर आप हैरान हो जाएँगे कुछ रिवाज को लेकर आपको हसी भी आएगी आइये जानते उन रिवाज के बारे में.

दुल्हन का अपहरण-:

Rituals related to marriage

कहा जाता है की किर्गिस्तान में आज भी दुल्हन को अपहरण करने का रिवाज जारी है यह रस्म शादी से पहले होती है जिसमें  पुरुष महिला के साथ जीवन व्यापन करने वाला होता है वह उस महिला का किडनैप करता है रोमेनिया में  यह परम्परा आज भी है यह खास इसलिए होती है ताकि कोई दहेज़ न मांगे.

दुल्हन का पुरे महीने रोना-:

 

शादी से पहले दुल्हन को एक महीने तक रोना पड़ता है यह रस्म चीन के सिचुआन में की जाती है इस रस्म को जियो टांग कहा जाता है इस रस्म में महिला को करीब एक महीने तक  आधा घंटा रोना होता है दुल्हन की माँ शुरुआत के 10 दिनों तक और आखिर के दिनों में परिवार की सभी महिलाए रोने का काम करती है.

दुल्हन को जलील करना-:

यहाँ की रस्म बेहद चौकाने वाली है यहाँ पर दुल्हन को जलील और प्रताड़ित किया जाता है सगाई के दौरान दुल्हन को एक बुजर्ग के साथ भेजा जाता है जहा पर ससुराल वाले उसे जलील करते है और सिर पर गोबर लगाकर स्वागत करते है जो बेहद अजीब है.

टॉयलेट में बना जूस पीना-:

Rituals related to marriage

इस अजीब रस्म को ला सूप कहते हैं जब नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर जाता है तो सभी मेहमान शादी का बचा हुआ खाना इकट्ठा करके टॉयलेट के चेंबर में डालते हैं और पानी डालकर उसका जूस बनाते है और यह जूस दुल्हन के परिवार वालो को पीना पड़ता है.

दुल्हा और दुल्हन पर काला रंग-:

Rituals related to marriage

स्कॉट समाज में शादी तब तक पूरी नही होती जब तक दुल्हा और दुल्हन पर काला रंग नहीं डाल देते यह रंग इसलिए डाला जाता है ताकि नवविवाहित जोड़े  का जीवन सुखमय हो.

Leave A Reply

Your email address will not be published.