रेलवे ने निकालीं 90 हजार भर्तियां, जानिए आवेदन से लेकर अंतिम तिथि तक

0

देश में साल दर साल बेरोजगारी बढती ही जा रही है देखा जाए तो युवा आज के समय में नौकरी के लिए भटक रहे है रलवे ने बेरोजगार लोगो के लिए बड़ी राहत पेश की है  मोदी सरकार ने रोजगार अभियान के तहत रेलवे ने करीब 90 हजार भर्तियां निकाली हैं.

ने लोको पायलट और टेक्नीशियन समेत निचले स्तर के करीब 90 हजार पदों के लिए आवेदन मंगाया है ग्रुप सी और डी में पदों के लिए आवेदन मंगाया है एक बयान जारी करते हुए इस बात की सुचना दी गयी कहा जा रहा है की रोजगार के अवसरों को लेकर मोदी सरकार से किरकिरी हो रही है इस कारण से मंत्रालय ने युवाओं को यह मौका दिया आइये जानते इसकी पूरी जानकरी.

indian railway vacancies for group c and d

इन पदों के लिए करें सकते है आवेदन-:

रेलवे में ग्रुप डी में अलग-अलग डिपार्टमेंट में हेल्पर के लिए 62,907 पदों पर भर्तियां की जाएंगी इसमें खास यह है की आवेदन करने के लिए आपके पास आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी नहीं है और सिस्टेंट लोको पायलट के लिए 26,502 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

योग्यता-:

जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आईटीआई का आपके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आवेदन की आखिरी तारीख-:

आवेदन की अतिम तारीख 5 मार्च 2018 है और आवेदन के लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

ऑनलाइन परीक्षा और भर्ती-:

युवा के लिए यह बहुत ही सुनेहरा मौका है अगर आप भी सरकरी नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए  बहुत  ही अच्छा मौका है 89409 पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन के साथ ऑनलाइन परीक्षा भी होगी.

वेतन-:

सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सेकंड लेवल कर्मचारियों की पे स्केल 19,900- 63,200 रुपये होगी और वहीं ग्रुप सी के लिए फर्स्ट लेवल वालों की पे स्केल 18,000- 56,900 रुपये होगी.

सरकारी नौकरी के मौके-:

जानकारी के अनुसार रेलवे के अलावा दूसरे मंत्रालयों अपने पास खाली पदों को 2019 से पहले भरने का निर्देश जारी किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.