बच्ची की सूझबूझ के सामने अपहरणकर्ता भाग खड़े हुए, जानिए आप कैसे बच्चो को बचा सकते है

0

महिला और बच्चो के साथ आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे है सरकार ने कई ठोस कदम भी उठाए है लेकिन फिर कही अपराध तो बढ़ ही रहे है इन अपराध को देखकर गाजियाबाद के साहिबाबाद के इंदिरापुरम इलाके एक परिवार की बच्ची ने सुझबुझ से एक बढ़ी परेशानी को हल कर लिया.

12 साल की बच्ची की सूझबूझ से अपहरणकर्ता के चंगुल में फंसने से बच गई दरअसल जब अपहरणकर्ता बच्ची का अपहरण करने पहुचे तब तो उन्होंने बच्ची से उसके पापा की घायल होने की बात कही फिर  बच्ची ने किसी भी संकट के समय पापा द्वारा बताए गए पासवर्ड पूछा तो अपहरणकर्ता के होश उड़ गए और वहा से नो दो ग्यारह हो गए.

पार्क में खेल रही थी बच्ची-:

रविवार की शाम कक्षा सातवी में पढने वाली बच्ची अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेल रही थी इस दौरान उनके पास एक 35 साल का आदमी बच्ची के पास गया और बच्ची से कहा की उसके पापा का एक्सीडेंट हो गया है.

बच्ची ने पासवर्ड पूछा-:

बच्ची के परिजनों के मुताबिक बच्ची को किसी अंजान व्यक्ति से बात करने केलिए मना किया गया है और सेफ्टी के लिए एक पासवर्ड भी दिया बच्ची ने ऐसा ही किया अपहरणकर्ता से पासवर्ड पुछा जो पापा ने बताया है पहले पासवर्ड बताओगे तभी चलूंगी फिर क्या था अपहरणकर्ता भाग खड़ा हुआ.

पुलिस में शिकायत-:

सिटीजन वालेंटियर फोर्स से जुड़े लोगो ने एसपी सिटी से मामले की शिकायत की फिर पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की लेकिन सोसायटी में लगे कैमरे बंद मिले जिसकी वजह से आरोपी को पहचाना नही जा सका.

बच्चो को यह सिखाना जरुरी है-:

1. बच्चो को किसी अंजान व्यक्ति से बात करने न दे.

2. बच्चो को गुड और बैड टच के बारे में बताएं.

3. बच्चो को किसी अंजान व्यक्ति से कुछ खाने की चीज या कोई वस्तु लेने नही दे.

4. बच्चों से दोस्त बनकर रहे और उन्हें प्यार से समझाए.

5. घर में किसी अंजान व्यक्ति को घुसने न दे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.