दुनिया का सबसे अमीर आदमी ऐन्ड्रू कार्नेगी से स्टील किंग बनने की सफलता की कहानी

0

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि विश्व में एक नहीं तीन तरह के व्यक्ति होते हैं

  • पहले वो जो समय के साथ स्वयं को बदलते नहीं है और पीछे रह जाते हैं.
  • दूसरे वह लोग होते है जो बदलते समय के आठ खुद को भी परिस्थितियों के हिसाब से बदल लेते हैं और जीवन में आगे बड़ते जाते हैं.
  • तीसरे और अंतिम व्यक्ति वह होते है जो समय के अनुसार नहीं बदलते है बल्कि वह अपने अनुसार ही समय बदल देते है जिन्हे युगपुरुष कहा जाता हैं.

Andrew Carnegie यह उस शख्य का नाम है जसे पूरे विश्व में स्टील टाइकून (स्टील किंग) के नाम से जाना जाता है. वह अपनी मेहनत के साथ धैर्य और परिश्रम के चलते विश्व के संबसे आमिर व्यक्ति बने. वैसे तो इनका जन्म बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था . वह परिवार इतना गरीब था की उनके पास दो वक्त का खाना खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे. घर के नाम पर महज एक एक कमरा था.

वैसे तो वह स्कॉटलैंड में रहते थे लेकिन भुखमरी और परिवार की अत्यधिक गरीबी के चलते व काम की तलाश में अमेरिका आ गए थे. गरीब परिवार होने के कारण ऐन्ड्रू अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाए थे. महज 13 साल की छोटी सी उम्र में ही उनके कंधो पर घर की जिम्मेदारी आ गई थी.

महज 13 साल के ऐन्ड्रू ने परिवार की स्थिति को देखते हुए एक कपड़े बनाने की फैक्ट्री में कम किया जहा उन्हें सातों दिन तक 12 घंटे कठिन परिश्रम करना पढता था. लेकिन होने हार नहीं मानी ओर हर कम कोस पूरी लगन के साथ किया.

कम कर ऐन्ड्रू सफल व्यक्तियों की कहानियां पढ़ते थे, और उनकी कहानियो से प्रेरणा लेते थे. समय का पहिला धीरे धीरे चलता रहा और ऐन्ड्रू की किस्मत का भी बदलने लगी महज कुछ दिनों के बाद ही उनकी पोस्टमैन की नौकरी लग गई.

शहर में एक बड़ी लाइब्रेरी हुआ करती थी. जहाँ किताबों का भंडार था. ऐन्ड्रू अक्सर समय निकालकर उस लाइब्रेरी में जाते थे और किताबे पढ़ते थे.

यहाँ से उन्होंने इंटस्ट्री और बिजनेस के बारे में काफी कुछ सीखा. नौकरी करते हुए थोड़े चोदे करते हुए वह पैसे इकट्ठे करने लग गए और उन पेसो को वह स्टील बनाने वाली कम्पनीयों में इन्वेस्ट करते थे.

कम्पनीयों में इन्वेस्ट करने से उनकी अच्छी इनकम हो जाया करती थी. यह बी चलता रहा और एक दिन ऐन्ड्रू ने खुद की कंपनी बनाने का विचार किया.

जीवन में नई शुरुआत करते हुए उन्होंने Carnegie Steel Corporation नाम की अपनी एक कंपनी की स्थापना कर नई शुरुआत की. धीरे-धीरे ऐन्ड्रू कार्नेगी की मेहनत रंग लाइ और और वह स्टील किंग बन गए. उन्हें Builders of America के अवार्ड सभी सम्मानित किया गया है.

अपनी मेहनत और लगन के चलते ऐन्ड्रू दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. 1889 में ऐन्ड्रू कार्नेगी को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति चुना गया था. कभी किसी ने सोचा भी नहीं था की जिस बच्चे के परिवार के पास खाने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे, वह देश का सबसे आमिर व्यक्ति भी बन सकता है. ऐन्ड्रू ने अपने दम पर पूरा इतिहास ही बदल कर रख दिया.

इस बात से साफ़ है की आपका निश्चय पक्का है और आपने अपने लक्ष्य को पने का जूनून है तो पहाड़ो का भी सीना चीरा जा सकता है, सिर्फ जरुरत होती है तो महज है आत्मविश्वाश की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.