अजब प्रेम की गजब कहानी, व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे हो गई मोहब्बत

0

गालिब ने क्या खूब कहा है, “ये इश्क नहीं आसां बस समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है.”आज हम आपको जिस प्यार की दास्तां के बारे में बताने जा रहे हैं उसको सुनकर आपकी आंखे जरूर भर आएंगी. आपने मूवीज में तो कई ऐसी शादियां और प्यार की कहानियां देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक हकीकत भरी प्यार की कहानी बता रहे हैं.

व्हीलचेयर की इश्क-ए-दांस्ता आप तस्वीर में व्हीलचेयर में बैठे जोड़े को जरूर देख रहे होंगे और सोच रहे होंगे आखिर क्या है इनकी कहानी. तो चलिये आपको सुनाते हैं इस व्हीलचेयर की इश्क-ए-दांस्ता.जिन दो लोगों को आप व्हीलचेयर पर देख रहे हैं उनका नाम है नेहल ठक्कर और अनूप चंद्रन. जिनकी प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचने में 10साल का वक्त लग गया. आप सोच रहे होंगे कैसे?

car-accidents-left-them-wheelchair-mumbai-nehal-thakkar-anup-chandran

व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे हो गया प्यार

दरअसल, एक रोड एक्सीडेंट में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये थे. दोनों अलग अलग कार हादसे का शिकार हुए थे. ह्यूमन ऑफ बॉम्बे पोस्ट को दिए इंटरव्यू में नेहल ने बताया कि तीन साल पहले दोनों का कार एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में दोनों को अपने पैर गंवाने पड़े.

7 साल लगे घरवालों को मनाने में

नेहाल एक गुजरात हैं वहीं अनूप दक्षिण भारत से जुड़े हैं. दोनों की मुलाकात मुबंई स्थित नीना फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्पाइनल कोर्ड इंजरी एनजीओ के एक इवेंट में हुई थी. वहां पर नेहल और अनूप के बीच काफी बातचीत हुई. दोनों में काफी समानताएं थी. लेकिन दोनों के परिवारवालें मानने को राजी नहीं थे. उन्हे मनाने में नेहल और अनूप को 7साल लग गये. उनके घरवाले चिंतित थे कि वे एक-दूसरे को कैसे संभालेंगे. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को बखूबी संभाला.

2017 में हुई शादी

आखिर में दोनों के परिवारवाले मान गए और दोनों की शादी पक्की हो गई. 12 दिसंबर 2017 को दोनों ने मुंबई के होटल ग्रांड हयात में शादी हुई. शादी के वक्त नेहाल ने सब्यसाची का लहंगा पहना था और अनूप ने डिजाइनर शेरवानी पहनी थी. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

आज सामान्य कपल की तरह जिंदगी जी रहे

शादी के बाद से नेहल और अनूप वैसे तो काफी हद तक खुद से मैनेज करते हैं, लेकिन कुछ कठिन काम के लिए असिस्टेंट की सहायता लेते हैं. अब नेहल औऱ अनूप सामान्य कपल की तरह एक-दूसरे के साथ रहते हैं और काफी अच्छी लाइफ गुजार रहे हैं. दोनों के परिवार वाले भी उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं.

दोनों की लवस्टोरी से साबित होता है कि अगर आपका प्यार सच्चा है तो जीवन में कितनी भी कठनाइयां क्यों न आएं, आप उन पर जरूर जीत हासिल जरूर कर लेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.