नोकिया फ़ोन से लगा दुनिया का सबसे पहेला कॉल, जानिए कैसे बनी इतनी बड़ी कंपनी

0

आपने बचपन में नोकिया के मोबाइल का इस्तमाल जरुर किया होगा नोकिया दुनिया की  सबसे बढ़ी पोर्टेबल मोबाइल मेकिंग कंपनी जिसने मोबाइल मार्किट में बहुत सालो तक राज किया अधिकतर लोगो ने शुरुवात नोकिया के मोबाइल फ़ोन से की होगी आज हम आपको बता जा नोकिया के बहुत ही रोचक कहानी.

नोकिया कंपनी को 150 साल पहले यानि 1865 में,Leo Mechelin, Fredrik Idestam, Eduard Polon ने कंपनी के शुरुवात की थी और फेडरिक एक माइनिंग इंजीनियर थे और इन्होने बल्ब की मिल स्टार्ट की यी फिर बाद में तीनो ने मिलकर कंपनी शुरू जिसका नाम नोकिया था.

इन तीनो ने मिलकर बनाई-:

story of making nokia company

1922 नोकिया ने ट्रायो के साथ पार्टनरशिप करके अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए केबल और रबर का भी काम शुरू कर दिया और उसके बाद टेलिफोन इलेक्ट्रिक केबल मिलिट्री यूज़ के लिए रबर के जूते और मास्क भी बनाने लगी थी फिर तीनो कंपनी ने मिलकर नोकिया कॉर्पोरेशन की स्थापना की और इसका काम न्यू मिलट्री इक्विपमेंट और रेडिओ इक्विपमेंट बनाना था.

इन कंपनी के जरिए रखा कदम-:

story of making nokia company

1981 से 1991 नोकिया कंपनी ने मोबाइल फीचर कैपेसिटर बनाये और कंप्यूटर पर भी काम करना शुरू कर दिया मोबिरा कंपनी 1981 में दुनिया का सबसे पहला इंटरनेशनल सेल्युलर नेटवर्क लाँच किया यह नोकिया कंपनी की ब्रांड थी फिर नोकिया कंपनी ने अपना कदम मोबाइल नेटवर्क में रख दिया था.

नोकिया से लगा दुनिया का सबसे पहला कॉल-:

story of making nokia company

नोकिया ने पहला फुल्ली पोर्टेबल मोबाइल फोन लाँच किया और इस मोबाइल का नाम मोबिरा सिटीमेन था सीमेंस नेटवर्क के साथ मिलकर नोकिया ने दुनिया का पहला GSM नेटवर्क डेवेलप किया आपको शयद ही पता होता होगा दुनिया का पहेला कॉल नोकिया फोन से किया गया था और वो भी फिनिश प्राइम मिनिस्टर ने 1 जुलाई 1991 किया था.

सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल-:

story of making nokia company

सन 1998 तक नोकिया कंपनी ने उस दौरान मोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी मोटोरोला को भी पीछे छोड़ दिया और 2003 में नोकिया ने 1100 लाँच किया जो की टार्च के साथ आता था और यह आज तक का सबसे बेस्ट सेलिंग फ़ोन रहा है और इसके ऐड टीवी पर भी दिखाए जाते थे.

गेमिंग इंडस्ट्रीज के लिए नोकिया फोन-:

7605

नोकिया ने गेमिंग इंडस्ट्रीज के लिए नोकिया इंगेज भी लाँच किया और फिर जल्द ही नोकिया का कैमरा वाला फ़ोन भी आ गया 7605 लाँच और इसके साथ नोकिया 3600,नोकिया 3650 भी लांच का दिए आपको बता दे यह फ़ोन सबसे पहले नार्थ अमेरिका में लाँच किए गये थे.

कैमरा फ़ोन-:

story of making nokia company

नोकिया का कैमरा बहुत अच्छा था लेकिन नोकिया का 2006 में एडवांस कैमरा के साथ मोबाइल आया जिसका नाम nokia n93 और इसके बाद 12 मेगा पिक्सेल के साथ नोकिया n8 लाँच हुआ नोकिया अपनी क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई फ़ोन लाँच करता रहा.

नोकिया की वापसी-:

story of making nokia company

लेकिन इसके बाद नोकिया के बुरे दिन आ गए क्योंकि मार्केट में अब एंड्राइड फ़ोन आ गए और इन फ़ोन में काफी अच्छे फीचर्स मिलते है लेकिन कई परेशनी के बाद नोकिया फिर से वापसी कर रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.