पति के होते हुए श्रीदेवी ने रखा था रजनीकांत के लिए 6 दिनों का उपवास, दिलचस्प है उनकी कहानी

0

भगवान ने हम से हमारा बेशकीमती नगीना इस तरह छीन लेगा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था  लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. आज श्रीदेवी हमारे बिच नहीं है लेकिन उनकी यादे हमेशा हमारे मन में जीवित रहेगी उनके दवारा किया गया अभिनय लोगो के दिलो दिमांग में छाया है.

बॉलीवुड से ज्यादा उनकी मोत का सदमा साउथ इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री को लगा है क्यों की श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत ही साउथ इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री से की थी. उन्होंने अपनी पहली फिल्म साऊथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के साथ की.

story-of-rajinikanth-and-sridevi

रजनीकांत और श्रीदेवी का रिश्ता बहुत ही ख़ास था  वह एक दुसरे को काफी मानते थे. जब रजनीकांत को श्रीदेवी की मोत की खबर मिली तो वह अपना सभी काम छोड़ कर मुंबई के लिए रवाना हो गए.

रजनीकांत और श्रीदेवी को लेकर कई किस्से काफी मशहूर है  आज हम आपको उन्ही कुछ किस्सों में से एक किस्सा बताने वाले है जिसके बारे में बहुत कम व्यक्तियों को पता होगा  एक समय ऐसा आया था जब श्रीदेवी ने रजनीकांत के लिए 6 दिनों तक लगातार व्रत रखा था.

story-of-rajinikanth-and-sridevi

श्रीदेवी ने रजनीकांत के लिए क्यों रखा था व्रत

इस बात की जानकारी खुद रजनीकांत ने हिंदुस्तान टाइम्स से कही थी इ जब वह 2011 में अपनी फिल्म राणा की शूटिंग में व्यस्त थे तो उस दोरान उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. परेशानिया इतनी बाद गई की उन्हें भारत से सिंगापुर इलाज के लिए रेफर किया गया था  क्यों की उस समय रजनी बहुत ज्यादा ही बीमार हो गए थे.

जब रजनीकांत की हालत की खबर श्रीदेवी को लगी तो उन्होंने तुरंत शिर्डी जाना तय किया और उनकी जिन्दंगी के लिए 6 दिनों तक लगातार व्रत भी किया था. इलाज के बाद जब रजनीकांत स्वथ्य हो कर भारत आये थे, तो सबसे पहले उनसे मिलने के लिए श्रीदेवी अपने पति के साथ पहुची थी  इस बात की जानकारी उन्हें खुद बोनी कपूर ने दी थी.

पहली फिल्म में किया था साथ काम

महज 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने 1976 में कमल हासन और रजनीकांत के साथ फिल्म मोन्द्रु मुदिचू में काम कर अपनी किस्मत आजमाई थी. इ फिल्म से भी इस किस्सा जुडा हुआ है कहा जाता है, की इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को उनसे भी अधिक ज्यादा पैसे दिए गए थे.

story-of-rajinikanth-and-sridevi

श्रीदेवी ओर रजनीकांत की फिल्में 

श्रीदेवी और रजनीकांत एक साथ करीब 25 फिल्मों में अभिनय किया है  इन फिल्मो में अधिकतर फिल्मे साउथ इंडियन सिनेमा की कन्नड़, मलयालम, तमिल के साथ तेलुगू भाषा की है, इसके साथ ही बॉलीवुड में रजनी सर और श्री देवी ने फरिश्ते, चालबाज, भगवान दादा, जुल्म, जंजीर जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.