इंजीनियरिंग से किसान बना ये शख्स, रेतीली धरती पर उगा रहा धान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हैं नाम

0

मन में यदि कुछ करने का ठान लों तों, जीवन में कोई काम मुश्किल नहीं हैं. आपकी कम करने की ललक आपको एक अलग ही मुकाम पर ले जाती है. अपने होसले से हर मुश्किल से मुश्किल काम आसान लगने लगता है. दिल में कुछ अलग काम करने का जुनून लिए अपने बुलंद हौसले के साथ केरल के एक किसान ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे दूसरे व्यक्तियों के लिएं सोचना भी नामुमकिन है.

केरल के सुधीश गुरुवायूर किसान ने रेतीली जमीन पर धान उगा कर नायाब कारनामा कर दिखाया है. भारत की जमीन पर जो फसल आसानी से उग जाती हैं, उस फसल को संयुक्त अरब अमीरत में ये किसान रेतीली धरती पर फसलें उगा कर कारनामा कर रहा है.

इंजीनियर से किसान बना ये शख्स रेतीली जमीन पर धान उगाने के अलावा पर्यावरण को सरंक्षित करने 4914 करी पेड़ के पौधे भी बाटे. बांटे गये पौधे विश्व में आज तक के सबसे ज्यादा पौधे थे, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में सुनहरे अक्षरो में भी दर्ज किया जा चुका हैं.

सबसे लंबी भिंडी उगाने के लिए सुधीश को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है, इसके अलावा उन्होने भिंडी का सबसे छोटा पेड़ उगाने का कारनामा भी किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.